Dummy Registration Card Bihar Board Download Now : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने इन्टरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्र/छात्रा के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया है जिससे छात्र/छात्रा अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सभी जानकरी को चेक कर सकते है अगर उसमे कुछ त्रुटि होने पर सुधार कर सकते है
इंटरमीडिएट के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उलब्ध रहेगा। साथ ही बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाईट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा. वही जिन छात्र/छात्राओं का पंजीयन/अनुमति आवेदन एवं शुल्क ऑनलाइन भरा जाएगा, उनका डमी पंजीयन कार्ड जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड के द्वारा तक ऑनलाइन भरे गये पंजीयन/अनुमति आवेदन के आधार पर पंजीकृत छात्र/छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है, ताकि छात्र/छात्रा स्वयं भी समिति के उक्त वेबसाइट से अपना डमी पंजीयन कार्ड निम्नवत प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर सकते हैं
BSBE Dummy Registration Card 2023 Important Information
Board | Bihar School Examination Board Patna |
School Card Type | Dummy Registration Card |
Class | 10th and 12th (matric and Intermediate ) |
Exam Year | 2023 |
10th Dummy registration card Download date | Update Soon |
10th Dummy registration card download link | http://regsecondary.biharboardonline.com/Reg21/SearchReg.html http://secondary.biharboardonline.com |
12th (Inter) Dummy registration card download link | http://seniorsecondary.biharboardonline.com |
कैसे करे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड
रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउन लोड करने के लिए छात्र/छात्राओं को को बिहार बोर्ड के वेबसाईट इंटरमीडिएट के लिए www.seniorsecondary.biharboardonline.com और मैट्रिक के लिए- http://secondary.biharboardonline.com वेबसाइट पर मौजूद Download Dummy Registration Card लिंक पर Click करेंगे। जिसके बाद उस वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर छात्र/छात्रा अपना महाविद्यालय/ विद्यालय कोड, नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Submit Button पर Click करेंगे। इसके बाद छात्र/छात्रा का Dummy Registration Card दिखेगा जिसे कम्प्यूटर /मोबाईल में Download किया जा सकता है।
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 के लिए जरुरी दिशा निर्देश
मैट्रिक और इंटर के छात्र छात्रा अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड खुद से डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध किया है कि समिति के उक्त वेबसाइट से डमी सूचीकरण कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ विद्यालय के सभी सूचीकृत प्राप्त छात्र/छात्राओं को अविलम्ब प्राप्त करा देंगे।
साथ ही छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से यह निदेश देंगे कि डमी सूचीकरण कार्ड का वे भली-भाँति अवलोकन कर यह सुनिश्चित हो लेंगे कि उसमें अब किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रह गई है।
यदि किसी छात्र/छात्रा का डमी सूचीकरण कार्ड में नाम, पिता/माता के नाम की स्पेलिंग, जन्म तिथि, जाति, कोटि, लिंग, फोटो, विषय आदि की त्रुटि हो, तो संबंधित छात्र/छात्रा डमी सूचीकरण कार्ड में संशोधन कर हस्ताक्षर के साथ संबंधित त्रुटि के सुधार हेतु अनिवार्य रूप से अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को हस्तगत् करा देंगे।
संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने संस्थान में| छात्र/छात्राओं का रक्षित संगत अभिलेखों से मिलान कर अनिवार्य रूप से त्रुटि का ऑनलाइन सुधार करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक भी सुधार किया गया डमी सूचीकरण कार्ड का अवलोकन कर यह आश्वस्त हो लेंगे कि त्रुटि का सुधार डमी सूचीकरण कार्ड में| शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा कर दिया गया है।
उक्त निर्धारित अवधि तक सुधार के पश्चात् छात्र/छात्राओं का अन्तिम सूचीकरण कार्ड समिति के वेबसाईट पर जारी किया जाएगा। सभी छात्र/छात्रा का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन उसी के आधार पर भरा जाएगा और परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े:
- likewap.com 2023 Movie Mp3 Download apk
- Jalshamoviez 2023 Download Bollywood Punjabi, Hollywood, Hindi, South Movies 300MB 480p
- TamilYogi 2023 – tamilyogi.tube Dubbed Movies List Download
- Property Registration Rules : अब बिहार में जिसके नाम से जमाबंदी वही बेच सकेंगे जमीन या घर 2
- BSEB Model Paper 2023 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के सैंपल पेपर डाउनलोड
- CEIR : अब सिम बदलने पर भी पकड़ा जाएगा चोर, साथ ही मिल जायेगा मोबाइल 2023
- Service Plus RTPS Bihar residence income certificate 2023
- India Skills Competition Bihar 2023
- Agricultural Machinery Repair Training – कृषि यंत्र मरम्मति सिखने हेतु प्रशिक्षण 2023
- Inspire Scholarship 2023 योजना में छात्रों को 80 हजार रुपये सालाना की छात्रवृत्ति
पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
जारी किये गए डमी सूचीकरण कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह जाय इसलिए संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान व्यक्तिगत रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित समय तक ऑनलाइन त्रुटि का सुधार कराना/करना सुनिश्चित करेंगे। ऑनलाइन त्रुटि सुधार को उत्तरदायित्व संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के साथ-साथ छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक की भी होगी।
bihar board dummy registration card download,bihar board dummy registration card correction,bihar board class 10th dummy registration card download,bihar board dummy registration card 2023,bihar board dummy registration card download 2023,dummy registration card 2023 download,bihar board class 12th registration card download,bihar board dummy admit card kaise download kare,bihar board class 10th dummy registration card,bihar board class 12th dummy admit card download