अगर आप यह जानना चाहते हैं कि मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी को वोटर आईडी कार्ड से कैसे लिंक किया जाए, जिसके लिए चुनाव अयोग के द्वारा ekyc voter card शुरू किया गया है जिसकी मदद से मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी को लिंक किया जा सकता है , तो में यहाँ आपके बताऊंगा की किस तरीके से आप घर बैठे मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी को वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक (ekyc epic) कर सकते हैं। साथ ही में आपको बताऊंगा की किस तरिके से जाँच कर सकते है की आपका मोबाइल या ईमेल आइडी आपके वोटर कार्ड के साथ लिंक है की नहीं.
अगर आपके परिवार में आपका खुद का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था और वोटर लिस्ट में नाम जुड़ गया है लेकिन अभी तक वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो वोटर कार्ड खुद से डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए elction Commission of India के द्वारा e-EPIC डाउनलोड करने की सुविधा शुरू किया गया है e-EPIC वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है जानने के लिए हमारा यह पोस्ट e-EPIC Voter ID card Download in PDF from NVSP पर जायें.
यह e-EPIC Voter कार्ड आधार कार्ड की तरह पीडीऍफ़ में डाउनलोड होगा. जिस तरह से आधार कार्ड डाउनलोड करउसका प्रिंट ले कर कही भी जरुरी पड़ने पर उपयोग करते है उसी तरिके से इ-एपिक वोटर कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट ले कर कही भी इस्तेमाल कर सकते है और इसका मान्य ओरिजिनल (Physical Voter Card) की तरह होगा.
Also Read … download EPIC voter card from NVSP portal | FAQs
Electronic Electoral Photo Identity Card प्रोग्राम के तहत e-EPIC Voter Card Download शुरू किया गया है। जिससे लोग e-EPIC Voter ID Card अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं। और जरुरी पड़ने पर उपयोग कर सकते है.
ई-मतदाता पहचान पत्र (e-EPIC) क्या है?
E-EPIC वोटर कार्ड का डिजिटल दस्तावेज़ है जो की पीडीऍफ़ में होगा. इसे मोबाइल में या कंप्यूटर में उपयोग के लिए डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है। प्रिंट लेने के बाद ओरिजिनल वोटर कार्ड के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है इस नए डिजिटल E-EPIC कार्ड में सिक्योर्ड QR कोड होगा जिसमें तस्वीरें और डिमॉग्रैफिक्स होंगी जिससे उसका डुप्लीकेट नहीं किया जा सके।
Also Read … डिजिटल वोटर कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) स्लिप फोटो के साथ डाउनलोड करें
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड Digilocker में होगा उपलब्ध
ई-वोटर आईडी कार्ड (E-EPIC Card को डिजिटल लॉकर (Digi Locker App ) में भी सुरक्षित रखा जा सकेगा। Digi Locker में Voter ID Card को डाउनलोड करने ऑप्शन जल्द मिल जायेगा।
- e-EPIC Downlaod दो चरणों में शुरू हो रहा है। जिसमे पहला चरण 25 जनवरी 2021 से और दूसरा चरण 1 फरवरी से होगा।
- पहले चरण में सिर्फ नए वोटर्स डाउनलोड कर सकते ही जबकि दूसरे चरण में सभी वोटर अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
- जिनका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिंक होगा वही कर सकते है डाउनलोड.
- लिंक नहीं होने कर 1 फरवरी से लिंक कर पाएंगे अपना मोबाइल और ईमेल आईडी .
- डिजिटल वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड की तरह PDF फॉर्मेट में होंगे।
- Digilocker पर e-EPIC को भी स्टोर किया जा सकेगा।
- डिजिटल वोटर कार्ड पर एक सिक्योर्ड QR कोड होगा जिसमें तस्वीरें और डिमॉग्रैफिक्स होंगी ताकि उन्हें डुप्लीकेट न किया जा सके।
- ई-ईपीआईसी (e-EPIC) को मोबाइल एप या आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
e-EPIC Voter Card Download ekyc Process online
e-EPIC डाउनलोड करने के लिए वोटर कार्ड का ekyc होना जरुरी है अगर आपका ekyc voter card नहीं है तो आप डाउनलोड नहीं कर सकते है इसलिए वोटर आईडी कार्ड का ekyc कैसे करना है जिसका सभी जानकारी नीचे दिया गया है.
जिन लोगो का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी वोटर कार्ड से लिंक नहीं यही वैसे लोगो को ekyc कर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक कर सकते है साथ ही e-EPIC Voter ID Card पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने की सुविधा का लाभ भी ले सकते है।
voter ekyc शुरू करने के लिए सबसे पहले NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ ekyc का ऑप्शन मिलेगा जिसके बाद पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा. अगर पहले से रजिस्टर है तो डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है.लॉग इन होने के बाद ekyc कार्ड का ऑप्शन देखेगा जिस कर क्लिक कर EPIC नंबर या Reference Number (Application Number ) देना होगा
how to check mobile number in voter id card?
Application Reference Number देने की बाद सभी वोटर का सभी जानकारी नीचे आ जायेगा जिसमे नाम, पता का नाम , उम्र इत्यादि की अलावा मोबाइल नंबर और ईमेल ID भी लिखा होगा जो वोटर कार्ड की साथ लिंक होगा. अगर लिंक नहीं होगा तो वहाँ खाली रहेगा.
खाली होने पर ekyc वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहाँ सभी जानकरी पूछा जायेगा साथ में मोबाइल और ईमेल भी देना होगा जो वोटर कार्ड के साथ लिंक करना चाहते है. जिसके बाद कोई एक फोटो आइडी प्रूफ स्कैन कर अपलोड करना होगा. और सभी प्रोसेस होने के बाद सबमिट करना होगा, सबमिट होने के बाद आपका Voter ekyc का प्रोसेस पूर्ण होता है जिसका स्थिति track status वाले ऑप्शन से चेक कर सकते है
या
EPIC कार्ड नंबर की मदद से एक अकाउंट बना कर लॉगिन करना होगा जिसके बाद KYC Link पर क्लिक करना होगा , जहाँ नया पेज खुलेगा जिसमे face liveness verification पर क्लिक करना होगा, फिर आपका लाइव फोटो लिया जायेगा उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल ID अपडेट करने का ऑप्शन आ जायेगा. जिसको पूर्ण करने के बाद आपका Ekyc हो जायेगा
ekyc Voter Card status check online
Voter Ekyc करने के बाद जो रिफरेन्स दिया जाता है उसकी मदद से NVSP के वेबसाइट https://www.nvsp.in/Forms/trackstatus पर जा कर चेक कर सकते है जिससे आपको Voter ekyc का स्टेटस पता चल जायेगा
अगर आप ekyc Voter Card के जुड़े सभी जानकारी ऊपर दिए गए पोस्ट में मैंने दी दिया है और हमें उम्मीद है की आपको सभी जानकारी मिल गया होगा अगर ekyc Voter Card पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।