जीएसटी रजिस्ट्रेशन | GST Certificate registration download | gst registration certificate | gst registration | gst registration status | gst registration fees | gst registration limit | gst registration process | gst registration documents |
पहले लोगो और व्यपारियो को VAT और सर्विस टैक्स देना होता था उसके बाद 1 जुलाई 2017 को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गुड्स एंड सर्विस टैक्स की नई व्यवस्था शुरू की गई। इस नई टैक्स व्यवस्था के अनुसार देश के सभी कारोबारियों को भी जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे में आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आपने GST Certificate download कर सकते है। इस लिए अगर आप भी बिज़नेस करते है या करना चाहते है और उसके लिए GST number लेना चाहते है तो इस GST Certificate registration download पोस्ट को ध्यान से पढ़ें जिससे आपको सभी जानकारी मिल जायेगा।
GST क्या है?
GST का फुल फॉर्म Goods and Services Tax होता है यह एक तरह का बहु-स्तरीय सर्विस टैक्स है जो वास्तु या सर्विस पर लगाया जाता है बहु-स्तरीय का मतलब है की जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो वह कई चरणों से होकर गुजरता है जैसे पहले कच्चे माल तैयार होता है उसके बाद उस वास्तु का निर्माण होता है फिर रीटैलर या फुटकर विक्रेता के पास जाता है और अंत में लोगो तक पहुँचता है इस सभी चरणों में उस पर टैक्स जुड़ता चला जाता है किसी वस्तु पर किस तरह बहु-स्तरीय टैक्स जोड़ा जाता है वो नीचे दिए गए टेबल से समझ सकते है
कार्य | लागत | 10% कर | कुल |
कच्चे माल -100 रुपया | 100 | 10 | 110 |
निर्माण – 40 रुपया | 150 | 15 | 165 |
रीटैलर या फुटकर विक्रेता का खर्च – 30 रुपया | 195 | 19.5 | 214.5 |
कुल | 170 | 44.5 | 214.5 |
इस टेबल से समझ सकते है की कोई भी 100 रूपये की वस्तु कच्चे माल से लेकर ग्राहक तक पहुंचाने में 170 रूपये का हो जाता है वही इस पर 44.50 रूपये टैक्स लग जाने के कारण लोगो को 214.50 रूपये में मिलत्ता है। इस तरह के टेक्स को बहु-स्तरीय टैक्स कहते है
Unique Health Id card 2024 Apply: हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन / सुधार
GST Certificate registration document – जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
- पैन कार्ड नंबर
- व्यवसाय का प्रमाण पत्र
- बिज़नेस पता प्रमाण पत्र जैसे रेंट अग्रीमेंट, बिजली बिल आदि
- व्यवसाय मालिक का आधार कार्ड, पैन कार्ड
- बैंक खाता स्टेटमेंट या रद्द किया गया चेक
फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन 2023 – UP free tablet scheme
जीएसटी रजिस्ट्रेशन किसे अनिवार्य है?
GST Registation वैसे सभी बिज़नेस करने वाले के लिए जरुरी है जो व्यवसाय में TDS एकत्र करते है या एक राज्य से दूसरे राज्य में supply करते है. इसमें ई-कॉमर्स ऑपरेटर, एक राज्य से दूसरे राज्य में माल या सेवाओं की पूर्ति करने वाले बिज़नेस के लिए एजेंट आदि .
जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया – GST Certificate registration Process
- जीएसटी ऑनलाइन पोर्टल https://reg.gst.gov.in/registration पर लॉगऑन करें
- फॉर्म ए में आवश्यक जानकारी, पैन, मोबाइल और ईमेल आदि भरें
- पोर्टल ओटीपी या ईमेल द्वारा आपके विवरण की पुष्टि करेगा
- व्यवसाय के जानकारी के साथ साथ उसके प्रकार के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- प्राप्त संख्या का उपयोग करके भाग बी में भरें
- आपको ईमेल या मोबाइल के माध्यम से आवेदन संदर्भ संख्या मिलेगी
- जीएसटी अधिकारी आपके आवेदन की पुष्टि करना शुरू करता है
- 3 कार्य दिवसों के भीतर
- अधिकारी आपके जीएसटी आवेदन को मंजूरी देता है
- अब आप पंजीकरण का प्रमाण पत्र प्राप्त करते है
अगर आपके आवेदन फॉर्म में कुछ कमी लगता है तो अधिकारी अधिक दस्तावेज / विवरण GST-REG -03 में पूछता है जिसके बाद :-
- अधिकारी आपके जीएसटी आवेदन को मंजूरी देता है फॉर्म GST-REG-04 के साथ दस्तावेज प्रस्तुत करे.
- अगर आप 7 कार्य दिवसों के भीतर जरुरी कागजात नहीं देते है तो अधिकारी आपके जीएसटी आवेदन को खारिज कर देता है जिसकी जानकारी 7 कार्य दिवसों के भीतर आपको GST-REG-05 में सूचित किया जाएगा
जीएसटी रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे जांच करें?
जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसकी स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट GST पोर्टल पर जाए, उसके बाद मेनू में SERVICE पर जाने के बाद Registation पर क्लिक करते ही Track Application Status पर क्लिक करना है
यहाँ आपको ARN और SRN दो ऑप्शन से GST status check करने का मिलेगा. इन दोनों की मदद से GST स्टेटस चेक कर सकते है
GST सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें? | GST Certificate download
अगर आपने GST रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आपका GST नंबर जारी कर दिया गया है तो आप अपना GST सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है GST Certificate डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://services.gst.gov.in/services/login पर जाना होगा। यहाँ Username , Password और कॅप्टचा कोड दे कर लॉगिन करे.
उसके बाद Service menu में User Service में View/Download Certificates का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करते ही सभी डिटेल खुल जायेगा। यहाँ Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही GST सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।
- GST official वेबसाइट पर जाए
- लॉगिन पेज पर जाने के बाद लॉगिन करें
- लॉगिन पेज पर जाने के बाद लॉगिन करें
- Service menu में User Service में View/Download Certificates पर क्लिक करें
- डाउनलोड बॉक्स के नीचे आइकॉन पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही GST सर्टिफिकेट आटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगा
GST सर्टिफिकेट में GST Number ( GSTIN ) और महत्वपूर्ण जानकारी जैसे बिज़नेस का नाम, पता और पंजीकरण की तिथि आदि दिया होता है जो इस प्रकार है
- Registration Certificate
- Legal Name
- Trade Name
- Constitution of Business
- Address of Principal Place of Business
- Date of Liability
- Period of Validity
- Type of Registration
- Particulars of Approving Authority
GST सर्टिफिकेट में ऊपर दिए गए जानकारी के अलावा Joint Commissioner of State Tax के नाम और GST जारी की तिथि भी लिखा होता है
अब फ्री में SMS से भरे GST रिटर्न, ये रहा पूरा प्रोसेस
FAQs
1. जीएसटी क्या है?
Ans: GST का फुल फॉर्म Goods and Services Tax Identification Number (GSTIN) होता है जीएसटी एक तरह का सर्विस टैक्स है जो वास्तु या सर्विस पर लगाया जाता है.
Q2. जीएसटी कितने प्रकार के होते है?
Ans: जीएसटी 4 प्रकार के होते हैं?
- Central Goods and Services Tax (CGST)
- State Goods and Services Tax (SGST)
- Union Territory Goods and Services Tax (UTGST)
- Integrated Goods and Services Tax (IGST)
Q3. जीएसटी की जरूरत किसे है?
Ans: वैसे बिज़नेस के लिए GST Number जरुरी है जिसका टर्नओवर 20 लाख (पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों के लिए 10 लाख रुपये) से ज्यादा है
Q4. क्या जीएसटी रजिस्ट्रेशन फ्री है?
Ans. हाँ बिलकुल, भारत सरकार के द्वारा जीएसटी रेजिस्टशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है