JEE Entrance Exam अब 2024 में होने वाला है जिसकी तैयारी विद्यार्थी अभी से शुरू कर दिए है जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) के लिए जरुरी है की उससे जुड़े सभी जानकारी पता हो लेकिन अगर आपको नहीं पता तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े JEE Entrance Exam 2024 के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगा।
अगर किसी विद्यार्थी से यह सवाल किया जाए कि उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है तो अधिकतर विद्यार्थियों का यही जवाब होगा “कैरियर” क्योंकि कैरियर एक ऐसी चीज होती है,जिसके बल पर ही विद्यार्थी की जिंदगी टिकी होती है। अगर किसी विद्यार्थी का कैरियर अच्छा है, तो उसके लिए शादी के अच्छे अच्छे रिश्ते आते हैं, साथ ही उसे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की अपॉर्चुनिटी भी मिलती है। इसीलिए हर विद्यार्थी अपने कैरियर के प्रति बहुत ही गंभीर होता है और वह हर हाल में अपने कैरियर को अच्छा बनाने के लिए पुरजोर मेहनत और पूरी कोशिश करता है। जिसमे से JEE Entrance Exam भी महत्पूर्ण है।
JEE Entrance Exam (JEE) क्या है? – What is JEE in Hindi
इंजीनियर की पोस्ट हासिल करने वाले युवाओं को आज के समय में एक शब्द के बारे में हमेशा सुनने को मिलता है वह शब्द है JEE यानी कि JEE Entrance Exam। इंजीनियरिंग के कोर्स में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को इस JEE Entrance Exam को पास करना पड़ता है। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको यह बता रहे हैं कि JEE क्या है और JEE Entrance Exam का मतलब क्या है।
JEE किसे कहते हैं?
JEE का पूरा नाम “Joint Entrance Examination” होता है और हिंदी भाषा में इसे “ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन” के तहत उच्चरित किया जाता है। इंडिया में वे स्टूडेंट जो इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं, उन्हें इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन लेने के पहले इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना पड़ता है।
यदि वह इस एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे परसेंटेज के साथ या फिर अच्छे अंकों के साथ पास करने में कामयाब हो जाते हैं, तो ही उन्हें इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन मिलता है।
इस एंट्रेंस एग्जाम में जिस विद्यार्थी के जितने ज्यादा प्रतिशत या फिर अंक बनते हैं, उसके उतने ही ज्यादा चांस गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन पाने के होते हैं। इंजीनियर की पोस्ट को प्राप्त करने के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम को देना आवश्यक होता है, क्योंकि इसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट इंजीनियरिंग की प्रिपरेशन कर सकता है।
ज्यादा अच्छे Score होते हैं, उसे उतना ही ज्यादा गवर्नमेंट कॉलेज मिलने के चांस होते हैं।
JEE के कुल कितने भाग हैं? Types of JEE
आपको बता दें कि, JEE Entrance Exam के टोटल 2 भाग होते हैं क्योंकि इसे मुख्य तौर पर दो भागों में ही डिवाइडेड किया गया है। इसका पहला भाग Joint entrance exam Mains है और इसका दूसरा भाग होता है Joint entrance exam Advance ,जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एक नेशनल लेवल की एंट्रेंस एग्जाम होती है।
और हमारे इंडिया में हर साल JEE Entrance Exam को 6 महीने के अंतराल में आयोजित किया जाता है तथा साल में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम दो बार ली जाती है।
JEE MAINS के लिए कौन से स्टूडेंट पात्रता रखते हैं? Eligibility criteria for JEE Mains exam
इन दोनों परीक्षाओं के बीच का मुख्य अंतर निम्नलिखित है।
Jee Mains Exam
जिस छात्र ने इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड स्कूल से 12वीं के एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के सब्जेक्ट का सिलेक्शन किया है, वह इन सब्जेक्ट के साथ JEE Entrance Exam में बैठ सकते हैं। आपको बता दें कि, एक विद्यार्थी अधिकतम 6 बार इस एंट्रेंस एग्जाम को दे सकता है।
इंडिया में अधिकतर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन मेंस को आधार मानकर के आईआईटी और सूचना प्रौद्योगिकी इंस्टिट्यूट में एडमिशन दिया जाता है। इसके अलावा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी एक लिमिट को तय करके जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस के रिजल्ट का यूज करके छात्रों को कॉलेज में एडमिशन देने का काम करती हैं।
JEE Mains और JEE एडवांस में अंतर | Difference Between JEE Mains and JEE Advance
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि सीबीएसई के द्वारा JEE Entrance Exam की मेन एग्जाम में एंट्रेंस टेस्ट को कंडक्ट किया जाता है।
और जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होते हैं और इस एग्जाम को अच्छे अंकों के साथ पास करते हैं,उन्हें फिर एनआईटी, आईआईटी, सीएफटीआई तथा दूसरी इंजीनियरिंग के कॉलेज में एडमिशन काफी सरलता के साथ प्राप्त हो जाता है।
यह कॉलेज स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा संचालित किए जाते हैं। जिन विद्यार्थियों के कम अंक आते हैं या फिर जिनके कम परसेंटेज बनते हैं, वह चाहे तो इंजीनियरिंग के कोर्स में किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, हालांकि प्राइवेट कॉलेज में गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में फीस ज्यादा होती है, इसलिए अधिकतर विद्यार्थी गवर्नमेंट कॉलेज में ही एडमिशन पाने की कोशिश करते हैं।
JEE Mains का पेपर कैसा होता है? JEE Mains paper
जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं उन्हें JEE Entrance Exam को पास करना पड़ता है। हालांकि जब विद्यार्थी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के बारे में सुनते हैं तो उनके मन में यह क्वेश्चन अवश्य आता है कि आखिर ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन का पेपर कैसा होता है। नीचे हम आपको इस के पेपर की इंफॉर्मेशन प्रदान कर रहे हैं।
- ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन मेंस एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन किया जाता है।
- ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन मेंन की एग्जाम में टोटल 90 क्वेश्चन के आंसर विद्यार्थियों को देने होते हैं, जिसमें से हर सब्जेक्ट (फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री) में से 30-30 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
- इस एंट्रेंस एग्जाम में सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं और कैंडिडेट को चार ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन का सिलेक्शन करना होता है।
- इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है।हर गलत उत्तर देने पर कैंडिडेट के टोटल प्राप्त अंकों में से 1/4 नंबर काट लिए जाते हैं।इसीलिए सावधानी के साथ इस एंट्रेंस एग्जाम के क्वेश्चन को सॉल्व करना चाहिए अथवा उनका जवाब देना चाहिए।
Also Read….
- Bullet Train Movie Download Telegram 720p, 480p Watch Online
- Kantara Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- SBI Credit Card band kaise kare
- Diploma in ECG Technology course eligibility salary
- Ponniyin Selvan Movie Download MovieRulz 720p, 480p Watch Online
- Why is Dhanteras celebrated?
- Why Chhath Puja is celebrated and its story?
- What is the full form of love?
- What is the full form of India?
- Swathi Muthyam Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
JEE Entrance Exam का सिलेबस क्या है| JEE entrance exam Syllabus
आपको बता दें कि इस एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसीलिए इन तीनों सब्जेक्ट की अच्छे से तैयारी करें ताकि आपके इस एग्जाम में अच्छे Score/ परसेंटेज या फिर Marks आ सके।
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तैयारी कैसे करें? How to prepare for JEE examination
आपको बता दें कि JEE Entrance Exam की एग्जाम काफी कठिन होती है इसलिए हर साल इसमें अधिकतर विद्यार्थी फेल हो जाते हैं और कुछ विद्यार्थी ही एग्जाम को पास करने में सफलता हासिल करते हैं।
अगर आप इस एग्जाम को पास करना चाहते हैं तो आपको काफी पहले से ही इस एग्जाम की तैयारी चालू कर देनी चाहिए ताकि इस एग्जाम के नजदीक आते-आते आप इसकी अच्छे से तैयारी कर सकें।
JEE Entrance Exam एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले तो एक टाइम टेबल क्रिएट करना चाहिए।
और उस टाइम टेबल में आपको अपनी स्टडी के बारे में लिखना चाहिए और गंभीरता पूर्वक अपने द्वारा क्रिएट किए गए टाइम टेबल को फॉलो करना चाहिए।ऐसा करने से आप सभी विषय की बराबर स्टडी कर पाएंगे, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन हासिल होगी, जो आपको इस एग्जाम में अच्छे अंक दिलाने में सहायता कर सकेगी।
इस JEE Entrance Exam की तैयारी करने से पहले आपको इस एग्जाम के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए,ताकि आप उसके हिसाब से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की प्रिपरेशन कर सकें।
इस एग्जाम की तैयारी करते समय आपको नोट भी अवश्य बनाने चाहिए और आपको समय-समय पर अपने द्वारा क्रिएट किए गए नोट्स का रिवीजन करना चाहिए, ताकि आपने जो पढ़ा है वह आपको याद रहे।
इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप मार्केट में मिलने वाली किताबों का सहारा भी ले सकते हैं, क्योंकि आजकल ऐसे कई क्वेश्चन बैंक मार्केट में उपलब्ध होते हैं, जिनके द्वारा व्यक्ति अच्छी से अच्छी तैयारी किसी भी एग्जाम की कर सकता है।
अगर आप पढ़ने में कमजोर हैं, तो आप इस एग्जाम की प्रिपरेशन करने के लिए किसी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं और वहां से भी ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन की प्रिपरेशन कर सकते हैं।
अगर आपका बजट कम है, तो आप घर बैठे ही यूट्यूब के द्वारा भी इस एग्जामिनेशन की तैयारी कर सकते हैं। यूट्यूब पर आजकल ऐसे कई एजुकेशनल चैनल बन चुके हैं, जो लोगों को हर प्रकार की एग्जाम को कैसे पास किया जाता है अथवा उसकी तैयारी कैसे की जाती है, JEE Entrance Exam की जानकारी उपलब्ध करवाते हैं।
Offical Website – https://jeemain.nta.nic.in/