अगर आपने कोई भी एलआईसी पॉलिसी (Lic Premium) लिया हुआ है और उसका प्रीमियम (lic premium payment) जमा करने का टाइम हो गया है तो आप उसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं ऑनलाइन करने का फायदा यह भी होगा कि आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा और घर बैठे आप अपने एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम ( Lic Policy Premium Payment) जमा कर सकते हैं
क्योंकि आज के भी समय में काफी ऐसे लोग हैं जो अपना प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी के ब्रांच में जाते हैं जिसमें उनका समय के साथ साथ धन की भी बर्बादी होती है इसलिए Life Insurance Corporation के द्वारा लोगों के सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने की सुविधा दिया है जिससे वह घर बैठे अपना एलआईसी का प्रीमियम जमा कर सकते हैं
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि Lic Premium Payment करने के लिए किसी भी भारतीय जीवन बीमा निगम की ब्रांच में जाना जरूरी नहीं है आप किसी भी माध्यम से चाहे ब्रांच से चाहे ऑनलाइन या कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जो एलआईसी प्रीमियम जमा करने की सुविधा देता है वहां से जमा कर सकते हैं ऑनलाइन चाहे तो आप Lic official website से भी जमा कर सकते हैं इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे Paytm, Phonepe, Googlepay इत्यादि एप्प और वेबसाइट lic premium payment online करने की सुविधा देता है जहां पर आप बड़े आसानी से 1 मिनट के अंदर में अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं
एलआईसी पॉलिसी लेने के बाद लोगों को अपना LIC प्रीमियम चलाना 6 मई या तीन माही पर जमा करना होता है या फिर भी हम राशि कब तक जमा करना होता है जब तक उनके पालिसी का टाइम खत्म नहीं हो जाता. ऐसे में पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने के लिए जो सबसे अच्छा माध्यम है वह ऑनलाइन. जैसा मैंने आपको बताया क्या आप ऑनलाइन एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से घर बैठे जमा कर सकते हैं
LIC Official Webite से Policy Premium जमा करने की प्रकिर्या
एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्रीमियम जमा करने के लिए सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा इस website पर जाने के बाद यहां पर Pay Premium Online वाले कॉलम में Pay Direct (Without Login) और Through Customer Portal का ऑप्शन मिल जाएगा। इन दोनों में से किसी को भी चुन कर आप अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं लेकिन इन दोनों का क्या अंतर है और इन दोनों में कैसे अपना पॉलिसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं वह मैं आपको बताता हूं
lic premium payment – Pay Direct (Without Login) :
इस वाले ऑप्शन से एलआईसी प्रीमियम जमा (lic premium payment) करने के लिए किसी भी तरह क्या लोगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगा मतलब यह है कि आप किसी का भी एलआईसी प्रीमियम या खुद का अपना भी सिर्फ पॉलिसी की जानकारी देकर प्रीमियम जमा कर सकते हैं जिसके लिए Pay Direct (Without Login) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं एक ऑफिशियल नया वेबसाइट https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#DirectPay खुल जाता है
इस वेबसाइट पर Pay डायरेक्ट के नीचे प्लीज सिलेक्ट वाले ऑप्शन में से Renewal Premium/Revival वाला ऑप्शन चुनना होगा जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको सारा पेमेंट का प्रोसेस बताया जाएगा . जिसमें सबसे पहले कस्टमर वैलिडेशन होगा उसके बाद प्रीमियम पार्टिकुलर्स होगा और उसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं यहां पर आपको सिर्फ आपको Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप से Lic Policy Details पूछा जाएगा.
जिसमें पॉलिसी नंबर इंस्टॉलमेंट प्रीमियम विदाउट टैक्स डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा ध्यान रखना है पॉलिसी नंबर प्रीमियम अमाउंट और डेट ऑफ बर्थ वही देना है जो एलआईसी पॉलिसी में है अगर आप यह गलत जानकारी देंगे तो आप का डिटेल यहां पर सर्च नहीं हो पाएगा और अपना पेमेंट नहीं कर पाएंगे अगर आप सही जानकारी देकर के नीचे I Agree वाले बटन पर क्लिक कर Submit करेंगे. जिसके बाद आपके प्रीमियम का सभी जानकारी आ जाएगा।
यहां पर आपको पॉलिसी का सभी डिटेल दिखा देगा कि पॉलिसी का प्रीमियम बकाया कब से कब तक है इसके अलावा प्रीमियम अमाउंट भी दिखा देगा जो आपको जमा करना होगा अगर आपको यह सब जो सही लगता है तो नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करना होगा . जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आगे आपको Total पॉलिसी नंबर और प्रीमियम अमाउंट दिखा देगा अब आपको नीचे दिए गए चेक एंड pay वाले बटन पर क्लिक करना होगा .
जिसके बाद पेमेंट गेट पर आ जाता है जहां पर आपको पेटीएम या BillDesk का पेमेंट गेटवे इस्तेमाल कर आप अपने इंटरनेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या यूपीआई की माध्यम से अपना एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
lic Premium Payment Through Customer Portal
इस वाले ऑप्शन से एलआईसी प्रीमियम जमा करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अकाउंट होना चाहिए अगर आपका अकाउंट नहीं है एलआईसी के वेबसाइट पर तो आपको एक अकाउंट बनाना होगा अगर आपका अकाउंट है तो डायरेक्ट आप लॉगइन करके और आप अपना एलआईसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं
सबसे पहले आपको यूजर आईडी पासवर्ड और जन्मदिन देकर साइन इन करना होगा . ऐसे ही करते हैं आपको यहां पर काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें सबसे पहला कोलोशी होगा दूसरा स्पॉलओसी होगा तीसरा चैट कोलोशी होगा और चौथा और पॉलिसी होगा आपको इनमें से जिस भी पॉलिसी का प्रीमियम जमा करना होगा उसे सिलेक्ट करना होगा .
जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं पॉलिसी का डिटेल और प्रीमियम अमाउंट आपको दिखा देगा इसके अलावा जमा करने की किसी भी आपको देखने को मिल जाएगा अगर आप इसको जमा करना चाहते हैं तो उसके लिए क्या करना है इस पर क्लिक करना है
जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है पॉलिसी का सभी डिटेल खुल कर आ जाता है जैसे
- Name of Life Assured
- Plan Name
- Instalment Premium
- Premium Due From
- Death Sum Assured
- Policy Status
- Maturity Sum Assured
- Instalment Premium
- Premium Due From
- Total Premium Amount Due
- Premium Mode
यह सभी जानकारी के नीचे चेक एंड पे का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है
Paytm से प्रीमियम जमा करना सीखें – lic premium payment online paytm
अगर आप अपना एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं तो पेटीएम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है यहां पर बड़े आसानी से आप अपने आप किसी भी एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम मिनटों में जमा कर सकते हैं उसके लिए आपको क्या करना है एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट https://paytm.com/insurance-premium-payment/lic-of-india या एप की मदद से कर सकते है
यहां पर आपको सिर्फ अपना Policy Number लिखना होता है और उसके बाद गेट प्रीमियम पर क्लिक करना होता है जैसे ही आप गेट प्रीमियम वाले बटन पर क्लिक करते हैं आपके Lic Policy का सारा डिटेल आ जाता है जिसमें आपका जमा का अंतिम तिथि लिखा हुआ होता है इसके अलावा कस्टमर का नाम लिखा होता है प्रीमियम बाकी है टोटल प्रीमियम अमाउंट भी दिख जाएगा अगर आपको यह सही जानकारी सही लगे तो आप नीचे दिए गए Proceed to pay बटन पर क्लिक कर सकते हैं
जिसके बाद आप इस प्रीमियम को अपने क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड यूपीआई की मदद से पेमेंट कर सकते हैं जैसे ही आप पेमेंट करते हैं आपका पॉलिसी प्रीमियम जमा हो जाता है और आपका रसीद जो आपने प्रीमियम जमा किया है एलआईसी का उसका रसीद डाउनलोड करने को मिल जाएगा तो उसे आप डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं सबूत के तौर पर।
अगर किसी कारण बस आपका एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम का रसीद नहीं मिलता है ऐसे में आप कभी भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए आपको क्या करना होगा अपने पेटीएम के अकाउंट को लॉगइन करना होगा और उसके बाद योर ऑर्डर वाले ऑप्शन पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद जितने भी आपने पेटीएम से ट्रांजैक्शन किए हैं उस सभी का डिटेल होगा उसमें से आपको अपने एलआईसी प्रीमियम का जो प्रीमियम जमा किया है
उस वाले पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं प्रीमियम जमा होने की सभी जानकारी वहां पर देखने को मिल जाएगा अगर आप पीडीएफ में रसीद डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा पेमेंट रिसिप्ट का इस पर क्लिक करना है जैसे हैं आप इस पर क्लिक करते हैं एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम जमा का रसीद आपको पीडीएफ में मिल जाएगा।
Lic online Premium Payment through PhonePe – फोनपे से एलआईसी प्रीमियम जमा करना
अगर आप PhonePe ऐप पर अपना एलआईसी एलओसी का प्रीमियम जमा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने PhonePe ऐप में जाना होगा इस ऐप में जाने के बाद आपको नीचे see All का ऑप्शन दिख जाएगा. इस पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं जितने भी सर्विसेज PhonePe है उन सभी सर्विस का लिस्ट कैटेगरी वाइज देखने को मिल जाएगा जिसमे आपको नीचे आना है और यहां पर फाइनेंस सर्विस एंड टैक्सेस वाले कैटेगरी में एलआईसी/इंश्योरेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं सभी इंश्योरेंस कंपनी का लिस्ट खुल जाता है इसमें से आपको लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन मतलब एलआईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपसे lic policy number मांगा जाता है जो आपका एलआईसी पॉलिसी नंबर होगा वह आपको देना है और नीचे Confirm वाले बटन पर करना है जिसके बाद पालिसी का सभी जानकारी आ जाता है
अगर आपको यहां पर दिखाए गए सभी जानकारी सही लगे तो नीचे दिए गए पुरुष सीटों पर बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप इसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंक की की मदद से जमा कर सकते हैं जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल होता है आपका प्रीमियम जमा हो जाता है और आपको रसीद भी ईमेल पर इसके अलावा ऐप में भी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा
Lic Premium Through Amazon Pay – अमेजॉन पे से एलआईसी प्रीमियम जमा करना
अगर आप एलआईसी प्रीमियम अमेजॉन पर से करना चाहते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन खुद से घर बैठे कर सकते हैं जिसके लिए आप या तो amazon pay का ऑफिशल वेबसाइट https://www.amazon.in/hfc/bill/insurance?ref=hfc_buyx_red या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर जाने के बाद आपको सबसे पहले इन्शुरन्स कंपनी चुनना होगा उसके बाद एलआईसी पॉलिसी नंबर देना होगा जिसके बाद Fetch Premium पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एलआईसी प्लस प्रीमियम का सारा जानकारी आ जाता है जहां पर नाम और बिल अमाउंट लिखा हुआ होता है इसके अलावा कब से कब तक का आपका पॉलिसी जमा हो रहा है वह भी आपको देखने को मिल जाएगा अगर आपको यह सभी जानकारी सही लगे तो आपको सिंपल सा कंटिन्यू टो पे पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं यहां पर आप क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड या यूपीआई की मदद से पेमेंट कर अपना एलआईसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं
जैसे ही आप का lic premium payment जमा हो जाता है इसका रसीद आपको डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर कर अपने पास रख सकते हैं जो आपके प्रीमियम जमा करने का सबूत होगा।
- Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana apply process
- Jurassic World Dominion Movie Download isaimini 480p
- National Pension Scheme Online
- Post Office Retailer id Online Registration for Aadhar & other work
- Haryana Roadways Heavy License Online Apply
- UP Pension Scheme [sspy-up.gov.in]
- Agneepath Recruitment Scheme Army
- CUET Syllabus And Exam Pattern For Courses, Download PDF
- Central OBC NCL Certificate Apply Online Bihar
Lic Premium के लिए लेट पेमेंट चार्ज क्या है?
विलंबित LIC प्रीमियम के भुगतान के लिए ब्याज की तालिक नीचे दी गई है:
Late Fee Charge (Per Rs.) | Month 1 | Month 2 | Month 3 | Month 4 | Month 5 | Month 6 |
6% | 0.005 | 0.01 | 0.015 | 0.02 | 0.025 | 0.03 |
7.50% | 0.00625 | 0.0125 | 0.01875 | 0.025 | 0.03125 | 0.0375 |
9.50% | 0.00792 | 0.01583 | 0.02375 | 0.03167 | 0.03958 | 0.0475 |
इस पोस्ट में मैंने बताया की कैसे घर बैठे LIC Premium जमा कर सकते है। अगर आप भी lic प्रीमियम ऑनलाइन जमा करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट , paytm , phonepe , amazonpay के माध्यम से जमा कर सकते है.
- lic premium payment
- lic online payment
- lic premium payment online
- lic payment
- lic pay direct
- lic premium online
- lic online payment login
- lic policy payment
- lic premium payment online paytm
- lic premium receipt
- lic policy online payment
- lic bill payment
- lic direct payment
- lic premium payment online payment
- lic loan interest payment online paytm
- lic of india online premium payment
- online lic payment through debit card
- lic online payment without login
Google search term: lic premium online payment,how to pay lic premium online,lic premium pay online,pay lic premium online,lic online payment,lic premium payment online,lic payment online,lic ka premium online kaise bhare,lic policy online payment,lic premium online kaise bhare,lic online payment kaise kare,lic online premium kaise bhare,lic premium online,lic payment online kaise kare,lic premium payment,lic payment receipt download,lic premium