pradhan mantri matritva vandana yojana – मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लिस्ट, मातृ वंदना योजना फॉर्म online, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, मातृ वंदना योजना फॉर्म pdf
Women Empowerment Schemes- PMMVY
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (pradhanmantri matritva vandana yojana) मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कंट्रोल करने के लिए 1 जनवरी 2017 को लागू किया गया था। प्रधानमंत्री matritva vandana yojana के तहत गर्भवती महिला और उसके पेट में पल रहे नवजात को स्वस्थ रखने के लिए पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला को 5000 रूपये का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है।
ये भी पढ़े : – पीएमसीएच से लेकर किसी भी अस्पताल का ऑनलाइन पर्ची काटे
matritva vandana yojana में प्रोत्साहन राशि तीन किश्तो में दिया जाता है। पहला क़िस्त गर्भधारण का पता चलने के 150 दिनों के अन्दर महिला का स्वास्थ्य केंद्र पर पंजीकरण होते ही एक हजार का हकदार हो जाती है। दूसरी किस्त दो हजार रूपये का छह माह का गर्भ होने पर सरकार की ओर से बैंक खाता में भेजा जाता है। ओर तीसरी किस्त 42 दिन का बच्चा होने के बाद महिला के खाते में दो हजार भेज जाता है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) का उद्देश्य : pradhanmantri matritva vandana yojana
काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना। (pradhanmantri matritva vandana yojana) गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना।
महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना।
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ :
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (pradhan mantri matritva vandana yojana) से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा। matritva vandana yojana की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार निम्नलिखित किश्तों में राशि का भुगतान करेगी।
पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय
दूसरी किस्त: 2000 रुपए,यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं ।
तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है ।
ये भी पढ़े : – सुमन योजना – सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना (PMSMA) के लिए आवेदन
प्रधानमंत्री matritva vandana yojana (PMMVY) निम्न श्रेणी के गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए लागू नहीं होगी।
- जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में हैं।
- जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।
pradhanmantri matritva vandana yojana pmmvy online आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
बैंक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक
आधार न होने पर पहचान संबंधी अन्य विकल्प
पीचएसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड
सरकारी विभाग/कंपनी/संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र
pradhan mantri matritva vandana yojana online apply
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से pradhanmantri matritva vandana yojana का संचालन किया जाता है। महिलाएं वहां जा कर इस pm matritva vandana yojana के लिए पंजीकरण करा सकती हैं। (how to apply pradhan mantri matritva vandana yojana) स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर भी इस matritva vandana yojana के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। इसमें आशा कार्यकर्ता मदद करती हैं। जहाँ फार्म ए भरकर संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को देना होता है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म का PDF फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे