भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का जन्म दिवस है। आज वीरेंद्र सहवाग 43 साल के हो गए है। आज सोशल मीडिया पर अपने कमेंट से राज करने वाले वीरेंद्र सहवाग को “मुल्तान के सुल्तान के नाम से भी जाना जाता है। सहवाग के यह नाम किस्तान के मुल्तान में 2004 में हुए मुकाबले के करण मिला। इस मुकाबले में सहवाग के बल्ले ने कोहराम मचाया था। मुल्तान में हुए मुकाबले में सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सातक जड़ा और ऐसा करने वाले यो फहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
राहुल द्रविड़ कोच बनने को तैयार, होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच
भारत और पाकिस्तान के बिच मैच न होने पर भारत को होगा बड़ा नुकशान
सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में हुआ था। सहवाग राइट हैंडेड बैटसमैन है। सहवाग ने अपने
करियर में 104 टेस्ट मैच खेले जिसमे सहवाग ने कुल 8,586 रन बनाये। 49.3 का औसत स्कोर रहा। और 35 की औसत से 256 वनडे मैचों में करीब 8,273 रन है। इस मुकाम को हासिल करना सहवाग के लिए आसान नहीं था। क्योकि एक समय सहवाग के परिवार ने सहवाग को क्रिकेट खेलने से मन कर दिया था। पर को मानने के बाद माँ की सहायता से सहवाग ने दोबारे से बल्ले को हाथ में लिया और दुनिया को अपने हुनर अपना दिवाना बना दिया।
वीरेंद्र सहवाग 12 साल की उम्र में लगा था वीरेंद्र सहवाग पर बैन
T20 world cup 2021 schedule winners match team Time Table Prediction
12 साल की उम्र में सेहवाग के पिता ने सेहवाग को क्रिकेट खेलने से मन कर दिया था। क्योकि 12 साल की उम्र में सेहवाग का क्रिकेट खेलते समय एक दांत टूट गया था। किसी तरह अपने माँ को समझाकर सेहवाग ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना डेव्यू किया। इस मैच में सेहवाग ने मात्रा एक रन बनाया और अपने 3 ओवर में 35 रन दे दिए। इस करण उन्हें टीम से निकल दिया गया। एक साल बाद सहवाग ने टीम में दोबारा वापसी की, सहवाग अपना करियर के चौथे मैच जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था इसमें सहवाग ने 58 रन बनाये और 3 विकेट भी लिए।
2001 में सेहवाग ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया अपने डेव्यू मैच में ही सेहवाग ने 105 रन बनाये सचिन के साथ मिलकर 220 रन की साझेदारी की इतने अच्छे प्रदर्सन के बाद भी टीम इंडिया यह मैच हर गयी। अपने दोनों डेव्यू मैच में सेहवाग ने 84 और 105 रन की पारी खेली। इसक ेबाद से सेहवाग ने इंडियन टीम में अपने ओपनर की जगह फिक्स कर ली।
MC Mary Kom राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिससा नहीं ले रही है