बिहार यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एडमिशन: बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर ने स्नातक में एडमिशन के लिए ऑनलाइन तैयारी शुरू है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगले महीने बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। जिसके लिए यूएमआईएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एण्ड इंफॉर्मेश सिस्टम) ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसी सॉफ्टवेयर की मदद से बीए, बीएससी और बीकॉम आदि स्नातक कोर्सेज में एडमिशन लिए जायेगा।
भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के द्वारा आदेश मिलते ही नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट खोल दिया जाएगा। इसवार स्नातक में एडमिशन के लिए छात्रों को पांच कॉलेज चुनने का ऑप्शन दिया जायेगा जिसे आवेदन करते वक्त स्टूडेंट अपनी मर्जी से चुन सकते है
बिहार यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एडमिशन
वैसे तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था लेकिन अभी तक छात्रों को मार्कशीट स्कूल या कॉलेज की ओर से नहीं मिला है ऐसे स्थिति में अगर एडमिशन के लिए आवेदन मांगा जाता है तो मार्कशीट के सॉफ्टकॉपी के आधार पर ही अप्लाई शरू करायी जा सकती है। मार्कशीट का सॉफ्ट कॉपी बिहार बोर्ड के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है जिसे एडमिशन के दौरान अपलोड करना होगा ।
आवेदन की प्रिक्रिया पूर्ण होने की बाद सभी छात्रों का मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा, जारी किये गए मेरिट लिस्ट की अनुसार एडमिशन होगा, उस समय छात्रों को माक्सशीट की ओरिजिनल कॉपी व सीएलसी या एसएलसी दिखाना होगा। मेरिट लिस्ट की अनुसार एडमिशन हो जाने की बाद भी अगर किसी कॉलेज में सीटें बचती है तो जिन छात्रों का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है वैसे छात्र भी एडमिशन ले सकते है
नये सत्र में स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी या वार्षिक कैलेंडर के आधार पर, यह अभी तय नहीं है। एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले बीआएबीयूमें इस पर स्पष्ट निर्णय लिया जाना बाकी है।
बिहार यूनिवर्सिटी में इस वर्ष से स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने पर बात चल रहा है ऐसे में अगर सेमेस्टर सिस्टम को लागु किया जाता है तो छात्रों को एडमिशन शुरू होने से पहले इसकी जानकारी दी जाएगी.
आपके जानकारी के लिए बता दू की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही 12वीं (इन्टरमीडिएट) का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया था। जिसमे 80.44 प्रतिशत छात्र/छात्रा सफल हुए थे। इस 80.44 प्रतिशत छात्र/छात्रा में से 43 हजार 284 प्रथम श्रेणी में पास हुए थे, 4 लाख 69 हजार 439 द्वितीय श्रेणी से और 56 हजार 115 तृतीय श्रेणी से पास हुए थे।
बिहार बोर्ड द्वारा 1283 केंद्रो पर आयोजित 2020 इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं।
ये भी पढ़े:
- MC Mary Kom राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिससा नहीं ले रही है 2
- कमर्शियल वाहन इंश्योरेंस ऑनलाइन खुद से करें – commercial vehicle insurance
- 26 February History in Hindi – 26 फ़रवरी का इतिहास
- T20 World Cup 2021 :-स्पिनर निभाएंगे वर्ल्ड कप में अहम भूमिका
- 25 February History in Hindi – 25 फरवरी का इतिहास देखें
- बिहार यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एडमिशन की प्रकिर्या जल्द शुरू हो सकता है?
- Love Hostel Download Filmywap 1080p 720p 480p HD filmymeet
- Gangubai Kathiawadi Download filmyzilla 1080p 720p 480p HD filmywap
- हेलमेट से टकराई गले की चैन..अंपायर ने सिमरन हेटमायेर के कर दिया आउट
- भारत पाकिस्तान मैच न होने पर भारत को होगा बड़ा नुकशान