विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के करोड़ों छात्रों के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत छात्र जल्द ही एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे। हाल में हुई आयोग की एक बैठक में यूजीसी ने एक साथ दो डिग्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब छात्र एक सत्र में एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकते हैं लेकिन इसमें से एक कोर्स नियमित सिलेबस के तहत होगा, तो दूसरा कोर्स डिस्टेंट लर्निग के जरिये किया जा सकेगा.
यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने समचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि ‘भारत के स्टूडेंट्स के लिए आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब स्टूडेंट्स एक ही समय पर अलग-अलग स्ट्रीम्स के दो अलग-अलग डिग्री कोर्स कर सकते हैं। दोनों डिग्रियां पूरी तरह मान्य होंगी।’
लेकिन उन्होंने यह भी कहा की दो डिग्रियों में से एक रेगुलर तरीके से और दूसरा ऑनलाइन डिस्टेंस मोड (ODL – Online Distance Learning) से पूरा करना होगा. इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश व नियमों की जानकारी जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना यूजीसी जारी करेगा. ये भी पढ़े: UGC ने समस्या समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर और ईमेल
News Update : यूजीसी ने बुधवार को दो डिग्री को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. अब स्टूडेंट्स एक साथ दो डिग्री एक साथ कर सकते हैं. इसके लिए यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटियों के कुलपति और संस्थानों-कॉलेजों के प्रधान को पत्र लिख कर जानकारी दे दी है. यूजीसी ने पत्र लिख कर कहा कि समय के अनुसार आयोग ने दो डिग्री को एक साथ पूरा करने से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दिया है. सभी यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों और संस्थानों से निवेदन किया है कि छात्रों की सुविधा के लिए इन गाइडलाइन को लागू करें. दो डिग्री को एक साथ पूरी करने संबंधी गाइडलाइन वेबसाइट www.ugc.ac.in पर जारी कर दिया है. यूजीसी ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार शिक्षा को अधिक अनुभवात्मक, समग्र, एकीकृत, पूछताछसंचालित, खोज-उन्मुख, शिक्षार्थी-केंद्रित, चर्चा-आधारित, सरल और आनंददायक बनाने की कोशिश करने की बात कही गयी है. इसके अनुसार अब विभिन्न विषयों को रचनात्मक संयोजन और कल्पनाशील बनाने के लिए व्यवस्था की गयी है. अब छात्रों के लिए पुरानी बाधाओं को हटा कर नयी संभावनाएं पैदा करने पर काम किया जा रहा है. उच्च शिक्षा की बढ़ती मांग और सीमित सीटों की संख्या को देखते हुए कई उच्च शिक्षण संस्थानों ने ओपन और डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों को जारी कर रखा है. कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिन्हें छात्र अपने घरों पर रह के सुविधा अनुसार भी पूरा कर सकते हैं.
UGC- क्या है नया नियम
एक समय पर दो डिग्री कोर्सेस के कुछ नियमों की भी जानकारी दी है। ये सुविधा सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए होगी। चुकी इसमें एक ही डिग्री रेगुलर फॉर्मेट और दूसरी ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग मोड पर होगा इसलिए फैसला छात्र का होगा कि वो किस कोर्स की पढ़ाई किस तरह करना चाहते हैं। ये भी पढ़े: यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के एडमिशन, एग्जाम और नया सेशन बदला
- Street Dancer 3d full movie Download Filmywap Ganduworld
- bihar board matric result: कल 12:30 पर जारी किये जायेंगे मेट्रिक (1oth) का रिजल्ट – बिहार बोर्ड का ऐलान
- दो डिग्री कोर्स अब एक साथ कर सकेंगे, UGC ने दी मंजूरी
- IAS Officer kaise bane in Hindi 2022- आईएएस ऑफिसर कैसे बने?
- Mudra Loan : प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन और और जरुरी दस्तावेज
- Bhulekh Jharkhand 2022 Check Bhu Naksha Khasra Khatauni Khatian
- HBSE 10th result 2020 : हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी होगा
- Baaghi 3 Download Movie Tamilrockers 1080p 720p 480p
- Post Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply – pfms bihar nic in
- KYP Registration 2022 Bihar Kaushal Yuva Program Form Online Apply
इसके पहले साल 2012 में दोहरी डिग्री के लिए एक समिति बनाई गई थी। जिसकी अध्यक्षता हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वीसी फुरक़ान क़मर कर रहे थे लेकिन तब इस योजना को मंजूरी नहीं मिली थी। लेकिन पिछले साल यूजीसी के उपाध्यक्ष भूषण पटवर्धन की अध्यक्षता वाली समिति ने भारत में छात्रों को एक साथ दोहरी डिग्री मुद्दे पर प्रस्ताव रखा था और सुझाव दिए थे। जिसके बाद इस दोहरी डिग्री के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है जिससे उन छात्रों को बहुत लाभ होगा जो एक साथ दो डिग्री कोर्स करना चाहते हैं।