JCECEB ; झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने झारखंड के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए फॉर्म भरने और प्रवेश परीक्षाओं का अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म आठ जून से दो जुलाई तक भरा जा सकेगा।
पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम के शैक्षणिक वर्ष 2020-21 (प्रथम् सेमेस्टर/प्रथम वर्ष) में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा प्रवेश हेतु वैसे योग्य आवेदक, जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखण्ड राज्य के स्थायी/स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं तथा निम्नानुसार योग्यता की अहर्त्ता पूरी करते हैं, वो ऑनलाईन आवेदन अंतिम तिथि तक कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता | आयु सीमा |
माध्यमिक/10वीं/समकक्ष परीक्षा में कम से कम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण | केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु दिनांक 01.07.2020 तक 17 वर्ष। |
वर्ष 2020 में माध्यमिक /10वीं/समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, परन्तु साक्षात्कार के पूर्व उन्हें उत्तीर्णता प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
- ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि- 08.06.2020
- ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 02.07.2020
- ऑनलाईन प्रवेश-पत्र (Online Admit Card) : परीक्षा से 4 दिन पूर्व
- परीक्षा की तिथि- जुलाई के द्वितीय/तृतीय सप्ताह
JCECEB पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा शुल्क
सामान्य (EWS (Economically Weaker Section) सहित)/पिछड़ी जाति- I/पिछड़ी जाति – II – ₹ 650/-*
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी कोटि की महिला ₹ 325/-*
दिव्यांगजनों को परीक्षा/आवेदन शुल्क देय नहीं
परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non-refundable) होगा। परीक्षा शुल्क पर देय बैंक चार्ज का भी भुगतान अभ्यर्थियों को करना होगा।
आवेदन करने का तरीका
पर्षद के अधिकृत वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in के Homepage पर “Click Here for All Online Application Submission- JCECEB 2020” पर Click कर, दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं
परीक्षा का प्रकार
प्रतियोगिता परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (Objective & Multiple choice) प्रकार की होगी तथा प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे।
आरक्षण
राज्य सरकार द्वारा जारी अद्यतन आरक्षण नीति प्रभावी होगा।
पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा – 2020 से संबंधित किसी जानकारी के लिये पर्षद के दूरभाष सं0 9264473891 पर किसी भी कार्यालय दिवस में पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 06:00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
Recent Post
- 27 february history in hindi facts- 27 फरवरी का इतिहास गोधरा की दुखद घटना
- बिना परीक्षा पास होंगे पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी : बिहार बोर्ड
- IGNOU, NET, JNU, ICAR के फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी 2
- The Fame Game Download filmyzilla 1080p 720p 480p mp4moviez
- NIOS ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की शेड्यूल जारी की,
- Rajasthan Bhamashah Card Scheme Apply Download Online 2022
- JCECEB : पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए 8 जून से करें ऑनलाइन आवेदन
- MC Mary Kom राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिससा नहीं ले रही है 2
- कमर्शियल वाहन इंश्योरेंस ऑनलाइन खुद से करें – commercial vehicle insurance
- 26 February History in Hindi – 26 फ़रवरी का इतिहास
ये भी पढ़े:
- बिहार यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एडमिशन की प्रकिर्या जल्द शुरू हो सकता है?
- यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के एडमिशन, एग्जाम और नया सेशन बदला
- UP Board : जानें कब आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट – मूल्यांकन लगभग पूरा
- UGC ने समस्या समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर और ईमेल
- JEE Advanced परीक्षा की तिथि जारी, जाने तिथि और भी बहुत जानकारी
- बिहार बोर्ड स्क्रूटिनी के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी – करे आवेदन 3 जून तक
- BIhar Board Result – जाने कहाँ कहाँ चेक कर सकते है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट