गरीब कल्याण रोजगार अभियान, गरीब कल्याण रोजगार अभियान बिहार, गरीब कल्याण रोजगार अभियान राजस्थान, garib kalyan rojgar abhiyan upsc, garib kalyan rojgar abhiyan under which ministry, garib kalyan rojgar abhiyan started from, garib kalyan rojgar abhiyan launched by, garib kalyan rojgar abhiyan states, garib kalyan rojgar abhiyan bihar, garib kalyan rojgar abhiyan rajasthan, garib kalyan rojgar abhiyan pdf, garib kalyan rojgar abhiyan rajasthan, garib kalyan rojgar abhiyan website, garib kalyan rojgar abhiyan in bihar, garib kalyan rojgar abhiyan in hindi, garib kalyan rojgar abhiyaan online apply, garib kalyan rojgar abhiyan official website, garib kalyan rojgar abhiyaan scheme, garib kalyan rojgar abhiyan registration, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, pradhan mantri garib kalyan yojana, garib kalyan yojana, pm garib kalyan yojana,
गरीब कल्याण रोजगार अभियान : कोरोना वायरस के करना हुए लॉकडाउन के बाद आर्थिक रूप से कमजोर, मजदूर व श्रमिक वर्ग के प्रवासी मजदूरों जो अपने घर वापस चले गए है उनके सामने काम और खाने पीने का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गरीब कल्याण योजना (pradhan mantri garib kalyan yojana) की शुरुआत (garib kalyan rojgar abhiyan launched by) की गई है. जिससे उनका जीवन यापन चल सके।
गरीब कल्याण रोजगार किस किस तरह के काम किया जायेगा?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को उन जिलों (garib kalyan rojgar abhiyan states) में चलाया जाएगा, जिस जिले में प्रवासी कामगारों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है. इस garib kalyan yojana के तहत मजदूरों को 125 दिनों के लिए काम मिलेगा जिसमे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 25 तरह के काम शामिल है जैसे कुआं, तालाब निर्माण, सरकारी भवन निर्माण, रिपेयरिंग, मंडियों में भंडारण के लिए मजदूरी, गांव के नहर, सड़कों के निर्माण या मरम्मत के काम दिया जायेगा।
ये भी पढ़े :
- ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करे
- Labour Registration Bihar – बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू- श्रम संसाधन विभाग बिहार
- वन नेशन वन राशन कार्ड के राशन कार्ड धारी का नया राशन कार्ड नंबर जारी, पुराना बंद
- परिमार्जन पोर्टल : दाखिल खारिज-जमाबंदी में सुधार के लिए परिमार्जन पोर्टल शुरू
किन किन राज्यों को शामिल किया गया है?
इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को फ़िलहाल बिहार (गरीब कल्याण रोजगार अभियान बिहार) (garib kalyan rojgar abhiyan bihar) , उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, (garib kalyan rojgar abhiyan rajasthan) राजस्थान (गरीब कल्याण रोजगार अभियान राजस्थान), झारखंड और ओडिशा के 116 जिलों में लागु किया गया हैं इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 32 जिले हैं (garib kalyan rojgar abhiyan bihar)। बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिले शामिल हैं।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव से ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरुआत (garib kalyan rojgar abhiyan started from) की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की इस garib kalyan yojana के तहत मजदूर श्रमिकों और कामगारों को उनके गांव के पास ही काम मिल जायेगा.अब तक अपने हुनर और मेहनत से शहरों को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन अब अपने गाँव को आगे बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत गरीबों के लिए पक्के घर भी बनेंगे, कहीं वृक्षारोपण भी होगा, कहीं पशुओं को रखने के लिए शेड भी बनाए जाएंगे. पीने के पानी के लिए, ग्राम सभाओं के सहयोग से जल जीवन मिशन को भी आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
जाने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है,pradhan mantri garib kalyan yojana
कैसे मिलेगा काम गरीब कल्याण रोजगार?
वैसे तो प्रवासी मजदुर रजिस्ट्रेशन (garib kalyan rojgar abhiyan registration) के माध्यम से सरकार के पास सभी मजदुर का जानकारी है और उसी के आधार पर सही को काम दिया जायेगा लेकिन अगर मजदुर ज्यादा जानकारी चाहते है तो नजदीकी ग्राम पंचायत या विकास खंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
https://www.india.gov.in/website-garib-kalyan-rojgar-abhiyaan?page=1
मुख्य बातें:-
- प्रवासी कामगारों को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए देश के 6 राज्यों के 16 जिलों मे 125 दिन का अभियान
- कामगारों की रुचि और कौशल के अनुरूप रोजगार व स्वरोजगार के कार्य
- रोजगार की तुरंत आवश्यकता वाले कामगारों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे
- ग्रामीण सार्वजनिक परिसंपत्ति का निर्माण
- अपने ही गांव में जीविकोपार्जन की अन्य गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन
- सड़क, ग्रामीण आवास, बागवानी, पौधा रोपण, जल संरक्षण एवं सिंचाई, आंगनवाडी, पंचायत भवन व जल जीवन मिशन जैसे 25 कार्य उपलब्ध होंगे