goat farming scheme | loan for goat farming | goat farming scheme in hindi | goat farming loan from sbi | goat farm registration | goat farming project report | loan for goat farming
बिहार सरकार के पशुपालन विभाग ने के लिए समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत निजी क्षेत्रों में बकरी फार्म की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत 100 बकरी व 5 बकरा के लिए 10 लाख तक के अनुदान का लाभ दिया जायेगा।
ये भी पढ़े : कार या बाइक के लिए VIP गाड़ी नंबर ऑनलाइन ऐसे ले।
निजी क्षेत्र में बकरी फार्म (Goat Farm) की स्थापना करने पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बकरी पालकों को 60 फीसदी और सामान्य वर्ग में 50 फीसदी अनुदान की राशि दी जाएगी। साथ ही बकरी फार्म (Goat Farm) की स्थापना पर आवेदक को अनुदान की राशि देने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। वहीं, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के तहत आवेदक को लाभ दिलाया जाएगा।
ये भी पढ़े : अब सिम बदलने पर भी पकड़ा जाएगा चोर, साथ ही मिल जायेगा मोबाइल
समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उच्च उत्पादकता वाली नस्ल की बकरियों को बढ़ावा व योजना के क्रियान्वयन के द्वारा उन्नत नस्ल के बकरी/बकरा का पालन करना और रोजगार को बढ़ावा देना है। वही लोग कृषि के अलावे भेड़-बकरी पालन से भी कम लागत व मेहनत में अच्छा लाभ ले सकते हैं। भेड़ से दूध, मांस, बाल से लेकर कृषि में भी भेड़ का प्रयोग किसान करते हैं। इसके अलावे बकरी के दूध एवं मांस से लोग अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस योजना का लाभ राज्य के सभी 38 जिलों के लोगो को दिया जायेगा।
समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के नियम और शर्ते
- आवेदक को 9,000 वर्गमीटर का भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (Land Possession Certificate)/अद्यतन लगान रसीद, यदि लीज हो तो लीज एकरारनामा (रू0 1000/- के Non Judicial Stamp पर) की प्रति भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (Land Possession Certificate) के साथ जमा करना होगा । उक्त एकरारनामा में यह अंकित रहना अनिवार्य होगा कि भूमि पर बकरी फार्म (Goat Farm) का निर्माण किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित बकरी फार्म (Goat Farm) का एक नजरी नक्शा भी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
- न्यूनतम राशि रू0 2.00 लाख की उपलब्धता संबंधी साक्ष्य जैसे – बैंक पास बुक/बैंक सावधि जमा रसीद की छाया प्रति-संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा सत्यापित/राशि उपलब्धता का अन्य साक्ष्य) जमा करना अनिवार्य होगा।
- बकरी पालन में प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण – बकरी पालन में प्रशिक्षण (प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम पाँच दिनों की) प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक को बकरीपालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जमा करना होगा। सिर्फ सरकारी संस्थान अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण ही मान्य होगा।
- लाभुक द्वारा आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रस्ताव (Detailed Project Report) संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र के साथ विस्तृत परियोजना प्रस्ताव (Detailed Project Report) सलंग्न नहीं करने की स्थिति में संगत विभागीय राज्यादेश के साथ संलग्न Model Project Report ही मान्य होगा।
- जाती प्रमाण पत्र
- फोटो, आधार, वोटर आई०डी०, पैन, आवास प्रमाण पत्र
Goat Farming Scheme चयन : –
- इस वर्ष में समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना एवं तत्क्रम में निर्गत किये जाने वाले कार्यान्वयन अनुदेश के आलोक में लाभुकों का चयन किया जाएगा।
- लाभुक के चयन में स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित करने तथा बकरी पालन में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी।
- आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित कर सकते हैं। बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जायेगी। अनुदान की राशि चयनित लाभुकों को दोनों स्थिति में देय होगा।

बकरी फार्म कैसे करे आवेदन
विज्ञापन प्रकाशन के पश्चात् ऑनलाईन लिंक खुलने के 30 (तीस) दिनों के अन्दर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति इस योजना हेतु विभागीय वेबसाईट www.ahd.bih.nic.in पर दिये गये लिंक पर जाकर अपने आधार संख्या/वोटर कार्ड संख्या से पंजीकरण कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन के साथ सभी वांछित कागजातों/अनुलग्नकों को ऑनलाईन अपलोड करना होगा।
ये भी पढ़े : Traffic Police Challan online payment
ज्यादा जानकरी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |

मुझे बकरी पालन,के लिए लोन चाहिए क्या आप मुझे बकरी पालन के लिए लोन देसकते है
Mujhe bakri paln
I want to do this on this scheme, l have 10000spf land I want to take this scheme……..
Mujhe bakri paln
me bhi chahata hun par yojna mil nhi raha hai
me bhi
chahata hun par yojna mil nhi raha hai
mobile number 8850779824
Hii sir i am a student of class xith
Mujhe bakri paln Krna hai number 8340202429
mujhe bhi bakri palan karna eska labh kaise milega mo number 9525204048
Sarkari Yojana ke tahat bakri palan kholna chahta hun kripya loan ki jankari den Kis Tare bharenge form mob no 9076903887
Sir bebsay mil nahi raha hii