High Security Number Plate | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बिहार |हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फायदे |हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश |हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है | High Security Number Plate
अगर आपके पास नया या पुराना कोई भी वाहन है तो अब वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate Online Apply ) अनिवार्य है अगर आप नहीं लगवाते है तो आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी हो सकती है
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद को लिखित जवाब में बताया कि आगामी 1 अप्रैल से सभी वाहन निर्माताओं के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी HSRP Plate) देना अनिवार्य होगा, जिसमें डीलर उन प्लेटों पर अलग से तीसरा रजिट्रेशन मार्क भी लगाएंगे।
क्या होता है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP Plate)?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate ) एक नए तरह की वाहन नंबर प्लेट है जो आपकी वाहन के सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई जाती है. यह वाहन नंबर प्लेट एल्युमीनियम की बनी हुई होती है जिसमे एक होलोग्राम स्टीकर (HSRP Sticker) होता है इस होलोग्राम स्टीकर के अंदर चक्र बना हुआ है. जिसपर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर लिखा होता हैं. और इस होलोग्राम स्टीकर को आसानी से जल्द नष्ट भी नहीं किया जा सकता है
इसके आलवा गाड़ी नंबर को प्लेट पर प्रेशर मशीन से लिखा गया है जो कि प्लेट पर उभरा हुआ दीखता है. इस नंबर पर नीले रंग का आईएनडी होता है गाड़ी सुरक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ साथ 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड ( High Security Laser Code) भी होता है जो हर वाहन नंबर प्लेट के लिए अलग-अलग जारी किया जाता है इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (vehicle security number plates) को गाड़ी पर स्नैप लॉक सिस्टम से गाड़ी में लगाया जाता है जिसे खोला नहीं जा सकेगा.
ये भी पढ़े: किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को
1 अप्रैल, 2019 और इसके बाद से बनने वाले वाहनों में पहले से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है परिवहन मंत्रालय के निर्देशों पर दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट 350 से 500 रुपये और चौपहिया की 650 से 1000 रुपये में तय की गई हैं।
HSRP लगवाने की अंतिम तिथि और जुर्माना क्या है?
परिवाहन विभाग के अनुसार दिल्ली में अगर 13 अक्टूबर के बाद भी आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी वाली नंबर प्लेट नहीं होगी तो आपको 500 रूपये का जुरमान भरना पड़ सकता है. इसके साथ ही 3 महीने के लिए जेल भी हो सकती है. वैसे वर्ष 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश दिया था
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के लिए कैसे करे आवेदन ?
HSRP के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है अगर आपके एरिया में ऑनलाइन सुविधा नहीं है तो ऑफलाइन नंबर प्लेट को प्राप्त करने के लिए आपको अपने स्थानीय आरटीाओ कार्यालय पर जाना होगा, जहाँ आवेदन कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते है
HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने लिए www.bookmyhsrp.com पर जाना होगा
इस वेबसाइट पर जाते ही आपको सबसे पहले वाहन का प्रकार पूछा जायेगा जिसमें से जो भी वाहन आपके पास होगा उस वाले बॉक्स में Go पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद आगे वाहन कंपनी का नाम पूछा जायेगा
- अगले पेज में राज्य चुनना होगा
- राज्य चुनने के बाद वाहन कंपनी के करीबी डीलर को चुनना होगा
- डीलर चुनने के बाद अगले पेज में वाहन मालिक और वाहन के सभी जानकारी के साथ साथ RC और फोटो प्रूफ को अपलोड करना होगा
- अंत में Generate OTP पर क्लिक करना होगा जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसके देना कर सबमिट करना होगा, जिसके बाद प्लेट लगवाने का टाइम स्लॉट चुनकर डिस्पले कीमत का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
आपको नंबर प्लेट को 48 घंटो के अंदर जारी कर दिया जाएगा और आपके द्वारा दिए हुए टाइम पर आपके गाड़ी में यह नंबर प्लेट लगा दिया जायेगा
ये भी पढ़े: Land Possession Certificate Bihar LPC ऑनलाइन अप्लाई करे
यदि वाहन स्वामी द्वारा प्रस्तुत विवरण वाहन सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध विवरण से मैच नहीं करता है तो इसकी जानकारी डीलर, आवेदक और ऑनलाइन पोर्टल को देगा। साथ ही आरटीओ में वाहन का विवरण अपडेट कराने को कहेगा।
आवेदन करने के बाद स्टेटस भी चेक कर सकते है स्टेटस जानने यहाँ क्लिक करे
High Security Number Plate Online Apply
हाई सिक्योरिटी नंबर के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर हाई सिक्योरिटी नंबर से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
Quantumania Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Movie Review
VIP Vehicle Number : कार या बाइक के लिए VIP गाड़ी नंबर ऑनलाइन ऐसे ले।
वन नेशन वन राशन कार्ड के राशन कार्ड धारी का नया राशन कार्ड नंबर जारी, पुराना बंद