mera ration app: भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने “मेरा राशन (mera ration app download)” मोबाइल एप को लांच कर दिया है यह दूसरे राज्य के कार्ड धारकों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होगा. मतलब दूसरे राज्य के राशन कार्डधारक अपने प्रवास क्षेत्र में जहाँ वो वर्तमान में अभी रहते है वही नजदीक की सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकेंगे. क्योंकि वन नेशन वन ration card yojana के अनुसार देश का कोई भी राशन कार्ड धारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का अनाज ले सकता है.
यह मेरा राशन ऍप (mera ration mobile app) सरकारी राशन की दकान की पहचान करने, अपने कोटे के ब्योरे की जांच करने और हाल के लेनदेन की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा. जिससे एक लाभार्थी को वास्तव में पता होगा कि उसे क्या मिलना है और उनके आसपास सार्वजनिक वितरण प्रणाली ( पीडीएस) के तहत चलने वाली राशन की दुकान कौन सी सबसे ज्यादा करीब है.
Also Read… मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय उन्नयन ऍप से करे घर बैठे ऑनलाइन क्लास बिहार
इस mera ration app पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के राशन कार्डधारी लाभार्थी खुद यह चेक (mera ration app check) कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा | राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) द्वारा विकसित एंड्रॉईड-आधारित यह मोबाइल एप्लिकेशन वर्तमान में हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है और धीरे-धीरे. 14 अन्य भाषाओं में उपलब्ध कराया जायेगा.सरकार का कहना है की mera ration app से राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी.
वन नेशन वन Ration card yojana कहाँ कहाँ लागु है?
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (ration card yojana) से देशभर के 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में लागु किया जा चूका हैं बाकी बचे राज्यों में भी वन नेशन वन ration card yojana को जल्द लागू किया जायेगा. वैसे यह पुरे देश भर में में लागू होने की समय सीमा 31 मार्च 2021 रखी गई है, लेकिन पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, असम और छत्तीसगढ़ में अब तक वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू नहीं किया गया है.
Also Read . Bihar Ration Card : बिहार राशन कार्ड लिस्ट निकालना डाउनलोड करना सीखे
ration card धारक दूसरे शहर या राज्य में जाने पर मेरा राशन एप (mera ration app) पर खुद को रजिस्टर करके यह जानकारी दे सकता है उसका नाम किस राज्य या शहर में जुड़ा है. और जहाँ से वो राशन लेना (ration card loan) चाहता है वहाँ लेने के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है ऐसे में दूसरे राज्य के लाभार्थियों को उनके गंतव्य स्थान पर नजदीकी राशन की दुकान से उनके हिस्से का राशन मिलना आसान हो जाएगा.
Also Read……
New pradhan mantri kaushal vikas yojana 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – PMKVY online Apply
New jai bhim mukhyamantri pratibha vikas yojana 2024 registration
New pradhan mantri garib kalyan yojana 2024 जाने क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
New jal sanchayan yojana 2024 जल संचयन योजना में मिलेगा 75,000 रुपया करे ऑनलाइन आवेदन
New cm krishi ashirwad yojana 2024 किसानों के लिए सालाना 25 हजार रुपये की मदद
Up shadi anudan yojana 2024 के लिए आवेदन करे
New ujjwala yojana 2.0 : उज्ज्वला योजना में फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए आवेदन
New pradhan mantri awas yojana 2024 घर बनाने के लिए मिलेगा 1.50 लाख रुपये
Benefits of mera ration app
- इस ऐप की मदद से ration card लाभार्थी खुद चेक कर सकते है कि उनको कितना अनाज मिलेगा।
- ‘मेरा राशन’ ऐप (mera ration app) के आने से लोगो को पता होगा की कितना राशन मिलेगा जिससे राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी।
- इस mera ration app का फायदा खासतौर पर दूसरे प्रदेश के लोग कर सकेंगे, इस mera ration app के जरिए यह मालूम करना आसान होगा कि जहाँ वो रह रहे है वहाँ कौन सी राशन दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है।
Download mera ration app from here
mera ration app download (मेरा राशन एप ) करने के लिए Google Play Store पर जाना होगा वह mera ration लिख कर सर्च करना होगा जिसके बाद यह ऍप मेल जायेगा जिसको इनस्टॉल करना होगा. अगर आप ऑफिसियल Mera Ration ऍप नहीं सच कर पाते है तो नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक कर mera ration app download कर सकते है।
mera ration app download करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद जहाँ भी राशन लेना चाहते है वहाँ के लिए माइग्रेट और सकते है इसके अलावा और भी बहुत कुछ इस ऍप में दिया गया है जो की नीचे दिए गई वीडियो को देख कर जान सकते है।
वन नेशन वन राशन कार्ड के राशन कार्ड धारी का नया राशन कार्ड नंबर जारी, पुराना बंद