yuva udyami yojana: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई, युवा उद्यमी योजना बिहार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई बिहार,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सब्सिडी bihar, प्रधानमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना list, mukhyamantri yuva udyami yojana
mukhyamantri yuva udyami yojana bihar: बिहार सरकार के द्वारा उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा महिला उद्यमी योजना ( mukhyamantri yuva udyami yojana) के साथ साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (mukhyamantri yuva udyami yojana bihar) की शुरुआत करने जा रही है। जिसके लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है। इस योजना का मुख्य उदेश्य लोगो को प्रोत्साहित कर उद्यमी बनना है।
15 दिनों का होगा प्रशिक्षण (Training)
इस मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (mukhyamantri yuva udyami yojana bihar) के अंतर्गत बिहार के युवा को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण युवाओं को कई स्तर पर दिया जायेगा, जिससे युवा नौकरी और स्वरोजगार में से कोई भी एक विकल्प चुन सकेंगे। इतना ही नहीं उद्योग विभाग महिलाओं और युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित भी करेगा।
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा, mukhyamantri yuva udyami yojana bihar
इस mukhyamantri yuva udyami yojana का लाभ लेने लेने वाले आवेदक को इंटर पास होना जरूरी है। इसके आलावा आईटीआई या पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा या उसके समकक्ष योग्यता रखने वालों आवेदक को भी इसका फायदा मिलेगा। इस yuva udyami yojana का लाभ लेने वाले आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और 52 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उद्यमी योजना के तहत हर साल ढाई हजार महिला उद्यमियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिससे वो अपना बिज़नेस कर सके। इस योजना के तहत राज्य में हर साल ढाई हजार युवाओं को जिलावार लक्ष्य निर्धारित कर लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना की तर्ज पर mukhyamantri yuva udyami yojana शुरू की गई है लेकिन इसमें आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 52 वर्ष के बीच ही होनी जरूरी है, जबकि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना में न्यूनतम आयु तो 18 साल तो है, लेकिन अधिकतम आयुसीमा निर्धारित नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी की मुख्य बातें, mukhyamantri yuva udyami yojana bihar
- इस mukhyamantri yuva udyami yojana bihar के तहत नया उद्यम शुरू करने के लिए कुल 10 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी।
- 10 लाख में से नए उद्यम के लिए 5 लाख अनुदान और बाकि बिना ब्याज का कर्ज होगा.
- 2,500 युव उद्यमी बनेगा हर साल राज्यभर में
- उद्योग विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, लोक वित्त समिति की मंजूरी के बाद जाएगा कैबिनेट में भेजा जायेगा
- कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर अमल शुरू हो जाएगा।
- आवेदन के लिए नया पोर्टल बनेगा इस पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा होगी
- 84 किस्तों में लौटानी होगी लोन की राशि
बिहार SC ST उद्यमी योजना ऑनलाइन फॉर्म
फर्म या कंपनी का कराना होगा निबंधन
जो भी युवा इस yuva udyami yojana bihar का लाभ लेना चाहते है उनको अपनी फर्म या कंपनी बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय युवा अपनी कंपनी को प्रॉपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कुशल युवा कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा और सॉफ्ट स्किल
कितना मिलेगा लोन और अनुदान :-
इस yuva udyami yojana bihar में लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम पांच लाख रुपए तक अनुदान दिया जायेगा जिसमे पांच लाख रुपए बिना ब्याज के दिए जाएंगे। बाकी बचे रकम लोन के रूप में होगा जिससे लाभुकों को 84 माह के किस्तों में लौटानी होगी।
- Movieswood Telugu Tamil kannada Download in 300MB
- Filmymeet com Movie Download Latest Bollywood Hollywood Tamil
- Leo Download Available in HD 300MB to 4k Movie Review
- SSR Movies list all categories Punjabi Hindi 300MB
- 9xMovies Latest Bollywood Hollywood Movies 300MB
- MoviesFlix South Bollywood Hindi Movies Download
- Mp4moviez South Hindi Dubbed Movies Download
- RGRHCL Status Beneficiary list Housing Schemes Eligibility Apply Online
- Mallumv Dvdplay Malayalam Movies Download 700 MB
- DVDPlay Movie Download Tamil Malayalam Dual Audio