अगर आप भी Policybazaar Agent बन इस सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो बड़े आसानी से आप Policybazaar Agent Registration कर सकते हैं इस कंपनी के साथ जुड़ने का आपको यह भी फायदा मिलेगा कि इसमें आपको सभी कंपनी से इंश्योरेंस करने का अथॉरिटी मिल जाएगा जिससे आपके ग्राहक जिस भी कंपनी का इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं उस कंपनी का insurance करके दे सकते हैं लेकिन अगर आप किसी दूसरे कंपनी का एजेंट बनते हैं तो ऐसे में सिर्फ आप उसी कंपनी का करके दे पाते हैं इस Policybazaar Agent हर कोई बनना चाहता है ताकि उनके पास सारे ऑप्शन खुले रहें और अब अच्छा बिजनेस कर पाए.
अपने से काफी लोग अलग-अलग कंपनी के एजेंट होंगे इसके अलवा कुछ Insurance Agent के रूप में काम करना कहते है ऐसे में अगर आप पॉलिसी बाजार के एजेंट बनना चाहते हैं और इंश्योरेंस सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं किस तरीके से आप घर बैठे Policybazaar Agent Registration कर सकते हैं इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें सभी जानकारी मिल जाएगा
Policybazaar Agent Registration के बाद Health Insurance , Life Insurance , Term Insuarnce , Vehicle Insurance के साथ साथ Investemt Plan का इंश्योरेंस भी कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है जिससे आप इसे अपने एक कैरियर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं
Policybazaar Agent Registration क्या है?
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि Policybazaar बाजार एक जाना माना प्रचलित Insurance Agent है जहां से लोग आसानी से घर बैठे किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस कर लेते हैं ऐसे में अब कंपनी की ओर से एजेंट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू किया गया है जिससे दूरदराज के इलाके जैसे गांव में पहुंचा जा सके और वहां के लोगों को भी इंश्योरेंस की सुविधा दिया जा सके. इस सुविधा को देखते हुए पॉलिसी बाजार की ओर से Policybazaar Agent Registration लाया गया है जिससे लोग पॉलिसी बाजार से जुड़ेंगे और एक एजेंट के रूप में काम करेंगे जिसके बदले एजेंट को कमीशन के रूप में अच्छा पैसा मिलता है.
Policybazaar Agent Kaise Bane
Policybazaar Agent Registration 2022 की प्रक्रिया को हमने नीचे विस्तार से बताया है इसके अलावा एजेंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का वीडियो भी दिया है जिसे देखकर आप आसानी से खुद से पॉलिसी बाजार का एजेंट बन सकते हैं.
Policybazaar Agent Registration के फायदे
Policybazaar Agent Registration कर लेते हैं उसके बाद आप एक IRDA Authorised Insurance एजेंट के रूप में काम करने लगते हैं जिसके आपके काफी फायदे होते हैं जो इस प्रकार है
- पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को घर बैठे हैं ऑनलाइन रोजगार की सुविधा प्राप्त हो जाता है
- Policybazaar Agent Registration करने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप एक साथ सभी कंपनी का इंश्योरेंस कर सकते हैं.
- पॉलिसी बाजार का एजेंट बनने के बाद आप एक ही Agent Code से Life, Health, Term, Car, Bike इंश्योरेंस के साथ साथ कमर्शियल गाड़ी इंश्योरेंस आदि कर सकते हैं.
- Policybazaar Agent एजेंट बनने के बाद आपके Commission का कोई लिमिट नहीं है मतलब आपको अनलिमिटेड कमाई का लाभ मिलेगा।
- पॉलिसी बाजार रजिस्ट्रेशन में एक भी रुपया नहीं लगता है मतलब यह फ्री है और आप जीरो इन्वेस्टमेंट में काम करना शुरू कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक नुकसान का कोई जोखिम नहीं होता है.
कौन बन सकता है पड़ोसी बाजार का एजेंट
पॉलिसी बाजार का एजेंट बनने के लिए IRDA द्वारा निर्धारित उच्च मापदंडों का पालन करना जरूरी है जिसकी सभी जानकारी नीचे दिया गया है जो इस प्रकार है:-
- पॉलिसी बाजार का एजेंट हर वह व्यक्ति बन सकता है जो दसवीं पास है
- पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन करने वाला व्यक्ति किसी दूसरे कंपनी के साथ रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए मतलब उनका कोई भी इंश्योरेंस कंपनी में कोई भी Agent Code नहीं चल रहा हो.
- अगर पहले से कोई व्यक्ति किसी कंपनी में जुड़ा है और वह पड़ोसी बाजार के साथ काम करना चाहता है तो पहले कंपनी से NOC लेना जरुरी है।
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
Policy Bazaar Agent Registration के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जरुरी हैं जिसे आपको उपलब्ध कराना होगा और उस डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन IRDA के द्वारा करने के बाद आपको Insurance Agent Code जारी किया जाता है. पॉलिसी बाजार रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:-
- Partner Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
- Cancel Cheque या बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- Address Proof (ध्यान रखना है पता प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड मान्य नहीं है)
- मोबाइल नंबर
- Highest Education
- ईमेल आईडी
- एनओसी सर्टिफिकेट ( अगर पहले से कहीं एजेंट कोड ले रखे होंगे तब)
ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज जरूरी है अब इसके अलावा और भी कुछ डाक्यूमेंट्स है जो अगर आपके पास उपलब्ध है तो दे सकते हैं नहीं तो आप ना भी देंगे तब भी आपको एजेंट कोड मिल जाएगा जो इस प्रकार है:-
- GST Certificate
- MSME Certificate
- Affidavit Document
How Can I Become An Insurance Agent In Policybazaar
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Policybazaar Agent Registration करने के लिए सबसे पहले पॉलिसी बाजार का आधिकारिक वेबसाइट Pb Partner पर जाना होगा इस वेबसाइट से एजेंट रजिस्ट्रेशन किया जाता है
Pb Partner के वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जो मोबाइल आप इस्तेमाल करते हैं वह आपको वहां पर दे देना है जिसके बाद नीचे से Send OTP का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
Send OTP पर क्लिक करने के बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर Pb Partner की ओर से भेजा जाता है जिसे जो नया पेज ओपन होगा वहां पर देकर प्रमाणित करना होगा।
ओटीपी प्रमाणित होने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे PROFESSIONAL Information पूछा जाता है जिसमें आपका पैन कार्ड में जैसा नाम है वैसा लिखना है उसके बाद ईमेल आईडी Areya पिन कोड जन्म दिन रिफरेंस नंबर मांगा जाता है इस नंबर के रूप में आप ISA30286 लिखें।
नीचे में By Clicking on Sign Up you agree to our Privacy Policy and Appointment T&C का बटन मिलेगा, जिस पर Tick कर देना है और Privacy Policy and Appointment T&C पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुल करके आ जाएगा जिससे अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं या बंद कर देना है उसके बाद पीछे आकर Proced का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप और सीट पर क्लिक करते हैं आपका Policybazaar Agent Registration हो जाता है
PB Partner Profile Configuration
Policybazaar Agent Registration हो जाने के बाद Policybazaar Agent Login करना है जिसके बाद PB पार्टनर का पैनल खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको तीन डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे साथ ही जरूरी जानकारी भी देना होगा।
यहां पर आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर दे रहा है जब आप पैन कार्ड नंबर दे देते हैं उसके बाद कैटेगरी में Individual और Proprietorship पूछा जाएगा तो अगर आप Individual है तो आप Individual पर सिलेक्ट कर लेंगे उसके बाद पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एजुकेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना है
तीनों अपलोड कर देने के बाद नीचे सबमिट का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है जिसके बाद PB Partner पैनल खुलकर आ जाएगा अब आपको ऊपर में दाहिने साइड आपका नाम दिखेगा उस पर क्लिक करना है जिसके बाद एक छोटा सा बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको My Account पर क्लिक करना है
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे Appointment Form का सेक्शन खुल करके आ जाएगा
जिसमें सबसे पहले ओटीपी वेरिफिकेशन कब खुलता है जो पहले से वेरीफाई होगा तो आपको यहां कुछ नहीं करना है सिर्फ Next बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही Next पर क्लिक करते हैं आपसे BASIC INFORMATION पूछा जाता है जो इस प्रकार है
- Name as per PAN
- Father’s name
- Mobile Number
- Email Id
- PAN Number
- Date of Birth
- Alternate Number
- Address
- Pincode
- State
- City
- GST Number
- MSME number
BASIC INFORMATION में नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, अल्टरनेट मोबाइल नंबर, एड्रेस, पिन कोड, स्टेट, सिटी, और जीएसटी नंबर पूछा जाता है यह सभी जानकारी देने के बाद नीचे आकर दो बॉक्स पूछा जाए दो बॉक्स मिलेगा उसे ठीक कर देना है
- I hereby declare that my Annual Income is less than 20 Lakhs and I don’t possess any GST Number. In the future, If I become eligible to have GST registration, I’ll immediately inform PBPartners and Claim GST for future transactions only.
- I hereby declare that I am not registered under MSME Act.
और नीचे पैन से आधार लिंक का पूछा जाता है तो उसको भी यस कर देना है और उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है जैसे ही Next पर क्लिक करते हैं आपसे बैंक का इंफॉर्मेशन पूछा जाता है जो इस प्रकार है :-
- Bank Name
- Account Holder Name
- Account Number
- NEFT IFSC Code
- Pin Code
- Branch State
- Branch City
- Branch Address
ध्यान रखना है यहां पर बैंक इनफॉरमेशन सही-सही देना है क्योंकि इसी बैंक अकाउंट में आपका कमीशन आएगा इसलिए बैंक की सभी जानकारी यहां पर सही से भरे यहां पर आपको बैंक नाम, अकाउंट होल्डर नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, पिन कोड, ब्रांच स्टेट, ब्रांच सिटी और ब्रांच ऐड्रेस पूछा जाता है यह सभी जानकारी आपके कैंसिल चेक या बैंक पासबुक पर लिखा होगा जहां से देख कर दे देना है
अब आपसे PROFESSIONAL DETAIL पूछा जाता है कि आप क्या काम करते हैं आप जो भी काम कर रहे होंगे वह आपको लिस्ट में से चुन लेना है इसके अलावा आपसे पूछा जाता है कि आप Total कितना Policy महीने में कर सकते हैं वह आपको बता देना है
यह बस ऐसे ही एक इंफॉर्मेशन है कोई जरूरी नहीं है कि जो आप सिलेक्ट कर लेते हैं उतना ही करना पड़ेगा या उससे कम ज्यादा करना पड़ेगा, यह आप अपने काबिलियत के हिसाब से चुन सकते हैं इससे कोई लेना-देना नहीं है और कोई दिक्कत नहीं आएगा उसके बाद नीचे Type Of Insurance पूछा जाएगा कि आप किस तरीके का इंश्योरेंस करना चाहते हैं जैसे कार इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन इंश्योरेंस इनमें से जो भी आप करना चाहते हैं उन सब ऊपर ठीक कर देना है और उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है जब Next पर क्लिक कर देते हैं उसके बाद अगला पेज KYC DOCUMENTS का खुल जाता है
इस KYC DOCUMENTS पेज में आपसे जरूरी डाक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा तो जो भी जरुरी डॉक्यूमेंट से उन सबों को स्कैन कर jpg या pdf में बना लेना है और उसको आपको अपलोड यहां पर करना होगा अपलोड करने वाले डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है
- PAN Card : पैन कार्ड चुकी आप शुरू में ही अपलोड करते हैं इसलिए आपको यहां पर अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
- Cancel Cheque: कैंसिल चेक अपलोड करना होगा अगर आपके पास कैंसिल चेक नहीं होगा आप तो आप बैंक पासबुक भी अपलोड कर सकते हैं
- Address Proof: एड्रेस प्रूफ के रूप में आप बैंक पासबुक वोटर आईडी कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल रेंट एग्रीमेंट ड्राइविंग लाइसेंस लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल गैस कनेक्शन बिल वाटर बिल या पासपोर्ट में से कोई एक दे सकते हैं जो भी आप देना चाहते हैं उसे चुनना होगा और उस डाक्यूमेंट्स का नंबर देना होगा उदाहरण के लिए अगर आप वोटर आईडी कार्ड देते हैं तो वोटर आईडी कार्ड चुनना है और वोटर कार्ड नंबर अगले वाले बॉक्स में लिख देना है. अब आपको वोटर आईडी कार्ड का दोनों साइड का एक-एक कर अपलोड करना होगा जिसके लिए आपको ऑप्शन मिल जाएगा फ्रंट कवर और बैक कवर का.
- Partner Photo: यह आप शुरू में ही अपलोड करते हैं इसलिए आपको यहां पर अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
- उसके बाद जीएसटी सर्टिफिकेट मांगा जाता है अगर आपके पास जीएसटी सर्टिफिकेट है तो दे सकते हैं नहीं तो इसे छोड़ सकते हैं
- Highest Education: हाईएस्ट एजुकेशन इसमें कम से कम दसवीं का सर्टिफिकेट होना जरूरी है जिससे आपको स्कैन कर अपलोड करना पड़ेगा अगर आपके पास सर्टिफिकेट नहीं है तो आप मार्कशीट भी अपलोड कर सकते हैं
- Affidavit Document: एफिडेविट डॉक्युमेंट्स अगर कोई आफ एफिडेविट देना चाहते हैं तो वह देख करके अपलोड कर सकते हैं वैसे जरुरी नहीं है अगर आप नहीं देना चाहते हैं तो कोई इशू नहीं है
- GST Certificate : gst सर्टिफिकेट है तो दे सकते है नहीं तो जरुरी नहीं है
- MSME CertificateMSME Certificate है तो दे सकते है नहीं तो जरुरी नहीं है
जब यह सारे डाक्यूमेंट्स यहां पर अपलोड कर देते हैं उसके बाद नीचे वाले ऑप्शन बॉक्स में क्लिक कर देना है नीचे आकर प्लेस में अपने जगह का नाम बता देना है और उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप सबमिट करते हैं अब आपका Policy Bazaar Insurance Agent Registration की प्रक्रिया पूरा होता है.
अगर आपने मेरे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करते हैं या मेरा रेफरल कोड यूज करते हैं तो आप मेरा मोबाइल नंबर 8704 2098 पर संपर्क कर सकते हैं
आपका अकाउंट 48 घंटे में वेरीफाई होगा उसके बाद आपका अकाउंट चालू होगा ज्यादा जानकारी के लिए जैसा मैंने आपको बताया मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।
Policybazaar POS Agent Certificate Download – पॉलिसी बाजार सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
जब आप Policybazaar Agent Registration कर लेते हैं उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आईआरडीए की ओर से किया जाता है अगर आपका सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको आईआरडीए की ओर से वेरीफा होने के बाद पॉलिसी बाजार आपको POS कोड जारी करता है जिसका सर्टिफिकेट भी आप अपने PB Partners website में डाउनलोड कर सकते हैं
Policybazaar POS Agent Certificate Download करने के लिए PB Partners के वेबसाइट पर लॉग इन करना है लॉग इन करने के बाद ऊपर में My Account सेक्शन के नीचे डाउनलोड सर्टिफिकेट का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक कर आप अपना पॉलिसी बाजार एजेंट पीएसपी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं
PB Partner वेबसाइट कैसे इस्तेमाल करें
जब आप PB Partner Agent बन जाते हैं उसके बाद आप PB Partner वेबसाइट इस्तेमाल करना जरूर सीखे ताकि आपको सभी जानकारी मिल जाए, जिससे किस तरीके से काम करना है जिसके लिए हमने कंप्लीट एक वीडियो बना रखा है जिसका लिंक नीचे दिया गया है तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं और सारा जानकारी पा सकते हैं कि Policybazaar Agent Registration 2022 का वेबसाइट कैसे इस्तेमाल करना है
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन क्या है?
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस एजेंट बनने का रजिस्ट्रेशन है जिसे करने के बाद एक एजेंट के रूप में आप काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं
Policybazaar एजेंट बनकर कितना पैसा कमा सकते हैं
पॉलिसी बाजार एजेंट बनकर अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितना इंश्योरेंस महीने में करते हैं जितना इंश्योरेंस आफ करेंगे उतने पर कंपनी की ओर से निर्धारित परसेंट परसेंटेज कमीशन आपको मिलेगा
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन कौन करवा सकता है
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन कोई भी व्यक्ति कर सकता है जो दसवीं पास हो
Policybazaar एजेंट बनने के बाद काम करना जरूरी है
पॉलिसी बाजार एजेंट बनने के बाद आपको आईआरडीए से ऑथराइज लाइसेंस मिल जाता है उसके बाद अगर आप काम नहीं करते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन आपको कोई भी कमीशन नहीं मिलेगा इसलिए अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको काम करना पड़ेगा अगर नहीं करते हैं तो कोई भी कमाई आपको नहीं होगा
Policybazaar एजेंट बनने के लिए उम्र सीमा क्या है
पॉलिसी बाजार एजेंट बनने के लिए उम्र कम से कम 18 साल निर्धारित किया गया है
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पैन कार्ड एड्रेस प्रूफ और एजुकेशन सर्टिफिकेट जरूरी है
पॉलिसी बाजार का Referral Code क्या है
Policybazaar Agent Registration का referral code ISA30286 है
इस तरीके से मैंने आपको कंप्लीट डिटेल बता दिया कि किस तरीके से आप Policybazaar Agent Registration कर सकते हैं और Policy Bazaar Insurance Agent बन सकते हैं उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गया होगा अगर किसी भी तरह का प्रश्न है या कुछ और आप जाना चाहते हैं तो अब हमारे मोबाइल नंबर 87350 42098 पर कॉल कर सकते हैं या नीचे दिए गए बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं