Voter Slip Download : अभी चुनाव होने वाला है ऐसे में अगर आप मतदान करने जा रहे हैं तो एक बात सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है की नहीं. ये सब पता चल सकता है “Voter Slip” से. तो आज मै आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की किस तरह से बिहार विधान सभा चुनाव के लिए वोटर स्लिप डाउनलोड ( Voter Slip Download) कर सकते है।
वोटर स्लिप डाउनलोड ( Voter Slip Download) करने का फायदा यह है की आपको पता चल जाता है की आपका नाम वोटर लिस्ट में है की नहीं. अगर है तो किस विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में साथ ही मतदान केंद्र का भी पता चल जाता है जहाँ आपको वोट देने जाना है. इस वोटर स्लिप की मदद से और भी बहुत कुछ जानकारी मिलेगा जिसके बारे में मै आगे बताऊंगा. तो चलिए, अगर आपने अभी अब तक वोटर स्लिप डाउनलोड ( Voter Slip Download) नहीं किया है तो हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इसे वोटर स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( https://voters.eci.gov.in/) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
जहाँ ‘Search Your Name in Electoral Roll’ ऑप्शन पर क्लिक करें. जिस पर क्लिक करने के बाद https://electoralsearch.eci.gov.in/ वेबसाइट खुल जायेगा।
जहाँ आप अपना सभी जानकारी दे कर सर्च कर सकते है जानकारी में आप अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुन कर सर्च कर सकते है जिसके बाद खोजे गए जानकारी के अनुसार नाम नीचे आ जायगा. उसमे से जो भी आपका होगा उसमे Action के नीचे View Details पर क्लिक करना होगा.
जिसके बाद वोटर से जुड़े सभी जानकारी आ जायेगा जिसके सबसे नीचे “मतदाता सूची प्रिंट करे” पर क्लिक कर वोटर स्लिप डाउनलोड ( Voter Slip Download) कर सकते है इस वोटर स्लिप में राज्य, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, वोटर नाम,लिंग, पहचान पत्र क्रमांक/EPIC No , पिता का नाम, भाग संख्या,भाग का नाम, मतदाता क्रमांक, मतदान केंद्र, मतदान की तारीख और नवीनतम अपडेट का समय लिखा होगा.
वोटर स्लिप डाउनलोड के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर वोटर स्लिप डाउनलोड से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
वोटर आईडी नंबर होने पर आसानी से डाउनलोड करे वोटर स्लिप
वोटर आईडी नंबर/EPIC Number होने पर “पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.” वाले टैब पर क्लिक कर मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No. , राज्य/State , कोड / Code * दे कर आसानी से सर्च कर सकते है तो Voter slip डाउनलोड कर सकते है
डिजिटल वोटर कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) स्लिप फोटो के साथ डाउनलोड करें
Voter Slip Download मतदान केंद्र की जानकारी कैसे ले?
मतदान केंद्र की जानकारी आप ऊपर दिए गए वोटर स्लिप की मदद से भी जान सकते है इसके अलावा SMS से पा सकते है जिसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में EPIC लिखकर स्पेस दे कर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है जिसको EPIC नंबर भी कहते है उसके बाद इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है. आपको कुछ मिनट में ही एक SMS मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए 1950 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं
- Aadhar card se sim ki jankari : आधार कार्ड से कितने सिम चालू है पता करें 2023
- जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश ऑनलाइन शिकायत करें और स्टेटस देखें 2023
- Bolly4u 2023 Free Movies Hindi Dubbed 300MB Dual Audio Download
- Indian Navy Tradesman Recruitment 2023 Notification PDF & Apply Process
- UWatchFree 2023 – Bollywood, Hollywood Movies Download
- JioRockers 2023 New Movies Download Tamil, and Telugu Movies
- 7StarHD 2023 – Movies 300MB Hollywood Hindi Download
- PagalMovies 2023 – Telugu, Tamil Hindi Dubbed Movies Download
- Gandhi Godse Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Movie Review
Voter Slip Download