यूजीसी(University Grants Commission) ने कोरोना महामारी को देखते हुए एकेडमिक कैलेंडर 2020 ( Academic Calendar for the Universities) बदल दिया है जिसके लिए आयोग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी. इस अधिसूचना के जारी होने के बाद सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नयी कक्षाएं इस वर्ष एक सितंबर से शुरू होंगी. साथ ही सेमेस्टर एग्जाम, एडमिशन प्रक्रिया को लेकर कई दिशानिर्देश दिए गए हैं।
नए दिशानिर्देश में यूजीसी(UGC) ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को कहा है कि वे अपने पुराने सत्र की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच करा लें. इसके अलावा पुराने सत्र के छात्रों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू कराने के लिए भी यूजीसी ने निर्देश दिया है. वही गर्मी की छुट्टी 16 से 30 जून तक रखने के लिए यूजीसी की ओर से कहा गया है अगर बात करे रिजल्ट की तो यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को कहा है की 31 जुलाई से 14 अगस्त तक पुराने सत्र के सारे रिजल्ट जारी कर दे
ये भी पढ़े :- पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
यूजीसी की ओर से नये सत्र के दाखिला के लिए भी नये कैलेंडर जारी कर दिया है इस नये कैलेंडर के अनुसार नये सत्र में दाखिला एक से 31 अगस्त तक लिया जायेगा वही नये सत्र की पहली परीक्षा एक से 25 जनवरी 2021 तक होगी. और अगला एकेडमिक सत्र दो अगस्त, 2021 से शुरू होगा. अगले वर्ष गर्मी की छुट्टी एक से 30 जुलाई 2021 तक होगी.
तीन की जगह दो घंटे की परीक्षा यूजीसी
यूजीसी ने परीक्षा के लिए कहा है की विश्वविद्यालय तीन घंटे की जगह दो घंटे की परीक्षा लें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर संभव हो सके तो ऑनलाइन परीक्षा लेने की व्यवस्था करें.जो भी प्रैक्टिकल हों, वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कराये जाएं. इसके अलावा पीएचडी वाइवा भी स्काइप से करायी जाये. छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन जारी करें, जो परीक्षा संबंधी किसी भी परेशानी का हल कर सके.
UGC 2019-20 के लिए नया कैलेंडर
सेमेस्टर की शुरुआत | 1 जनवरी 2020 |
क्लासेस सस्पेंड | 16 मार्च 2020 |
ऑनलाइन क्लासेस | 16 मार्च 2020 से 31 मई 2020 |
डिजर्टेशन, प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नशिप, आदि | 1 जून से 15 जून 2020 |
समर वैकेशन | 16 जून से 30 जून 2020 |
टर्मिनल सेमेस्टर / ईयर एग्जाम | 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 |
इंटरमीडिएट सेमेस्टर / ईयर एग्जाम | 15 जुलाई से 31 जुलाई 2020 |
टर्मिनल सेमेस्टर / ईयर रिजल्ट | 31 जुलाई 2020 |
इंटरमीडिएट सेमेस्टर / ईयर रिजल्ट | 14 अगस्त 2020 |
2020-21 (नए सेशन) के लिए यूजीसी कैलेंडर
सेकंड व थर्ड ईयर क्लासेस शुरू | 1 अगस्त 2020 |
नया बैच शुरू | 1 सितंबर 2020 |
परीक्षाएं | 1 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 |
ईवन सेमेस्टर क्लासेस शुरू | 27 जनवरी 2021 |
ईवन सेमेस्टर क्लासेस खत्म | 25 मई 2021 |
परीक्षाएं | 26 मई 2021 से 25 जून 2021 |
समर वैकेशन | 1 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 |
नया सेशन | 2 अगस्त 2021 से |
इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए दिशानिर्देश
यूजीसी की और जारी किये गए दिशानिर्देश में कहा है कि जिन कॉलेजों में इंटरमीडिएट (11वीं) के एनुअल एग्जाम नहीं हुए हैं, वहां स्टूडेंट्स को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अगले सेशन में प्रमोट करे।
- 19 February History in Hindi- 19 फ़रवरी का इतिहास जानें देश विदेश की अहम घटनाओं के बारे में
- NEET और JEE Main 2020 परीक्षा की नई तारीख जारी
- यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के एडमिशन, एग्जाम और नया सेशन बदला
- पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 2022
- Bihar Driving License Online Banwaye 2022
- A Thursday Download filmymeet HD 1080p 480p 720p Hotstar
- 83 movie download 1080p 720p 480p filmyzilla filmywap
- Ambedkar University Delhi – डॉ. बी.आर. आंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली 2022
- Patliputra University Patna – Admission, Result, courses, Fees 2022
- Krishi Input Anudan Status Check Bihar 2022
ugc academic calendar 2020 21 pdf Download