UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने लोगो के सुविधा के लिए “आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस” की शुरुआत की है जिससे लोग अब घर बैठे मोबाइल से SMS भेज कर आधार से जुड़े कई सुविधा का लाभ ले सकते है
इस “आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस” सुविधा शुरू करने का मुख्य उदेश्य वैसे लोगो को आधार सेवा का लाभ देना है जो जो इंटरनेट, UIDAI वेबसाइट और एम-आधार अप्प का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे लोगो आसानी से सामान्य फोन का इस्तेमाल कर भी इस सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं ये भी पढ़े : mAadhaar App में जोड़ी गई नयी सेवाएँ
लोग अपने सामान्य फोन से भी एसएमएस भेज कर वर्चुअल आईडी बनाना, आधार को लॉक या अनलॉक करना , बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक करना जैसे इत्यादि सेवा का फायदा उठा सकते हैं. इस “आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस” सेवा का लाभ लेने के लिए आधार यूजर का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है जिन लोगो का मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर है वैसे लोग आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद इसका लाभ ले सकते है
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अब सीएससी (CSC) से करे ऑनलाइन आवेदन
कैसे कर सकते है Virtual ID जेनरेट?
सबसे पहले आधार यूजर को अपने रजिस्टर्ड नंबर से GVIDAadhaar-Number-last-4-digits लिख कर 1947 पर SMS करना होगा .जिसे बाद मैसेज के रूप में वर्चुअल आइडेंटिटी (VID) नंबर मोबाइल पर प्राप्त होगा साथ ही SMS से ही वर्चुअल आइडेंटिटी (VID) नंबर जेनरेशन करने के साथ साथ वर्चुअल आइडेंटिटी नंबर रिट्राइव भी कर सकते हैं
ये भी पढ़े : Aadhaar Address Update : बिना किसी प्रमाण पत्र के आधार कार्ड में पता बदले
उदाहरण के लिए अगर आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो SMS में GVID 9123 लिख कर 1947 पर भेज कर र्चुअल आइडेंटिटी नंबर पा सकते है ये भी पढ़े : आधार कार्ड (AADHAAR CARD) अपडेट और प्रिंट करवाने की प्रक्रिया
अगर आधार को लॉक करना चाहते है तो GETOTP Aadhaar-Number-last-4-digits (आधार नंबर के लास्ट के 4 अंक) लिख कर 1947 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेजे. जिसके बाद आपको मोबाइल पर 6 अंकों का OTP मिलेगा.
इस OTP को के इस्तेमाल से लॉक करने के लिए LOCKUID Aadhaar-Number-last-4-digits (आधार नंबर के लास्ट के 4 अंक) OTP लिखकर 1947 पर भेजे. जिसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा. साथ ही UIDAI की ओर से आपको एक कंफर्मेशन कॉल आएगी. जिसमे आपसे आधार नंबर लॉक के बारे में पूछा जायेगा. ध्यान रखे आधार नंबर लॉक करने के बाद आप बायोमीट्रिक या OTP के जरिए आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. अगर कभी जरुरी पड़ने पर सबसे पहले unlock करना होगा
ऐसी तरह से सभी सेवा का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए तरीके से 1947 पर SMS करे
Retrieve – Virtual ID:
RVIDAadhaar-Number-last-4-digits
To Get OTP
- GETOTPAadhaar-NUMBER-last-4-digits
- GETOTPVirtual ID-NUMBER-last-6-digits
To Lock Aadhaar :
SMS 1 : GETOTPAadhaar NUMBER-last-4-digits
SMS 2 : LOCKUIDAadhaar NUMBER-last 4-digitsOTP-6-digits
एक ही मोबाइल नंबर एक से ज्यादा आधार में रजिस्टर होने पर
LOCKUIDAadhaar NUMBER-last 8-digitsOTP-6-digits
To Unlock Aadhaar
- SMS 1: GETOTPVirtual-ID-last-6-digits
- SMS 2: UNLOCKUIDVirtual-ID-last-6-digitsOTP-6-digits
एक ही मोबाइल नंबर एक से ज्यादा आधार में रजिस्टर होने पर
UNLOCKUIDVirtual-ID-last-10-digitsOTP-6-digits
To Enable Biometric Lock
- SMS 1: GETOTPAadhaar-Number-last-4-digits
- SMS 2: ENABLEBIOLOCKAadhaar-Number-last-4-digitsOTP-6-digits
- In case if Virtual ID is used –
- SMS 1: GETOTPVirtual-ID-last-6-digits
- SMS 2: ENABLEBIOLOCKVIrtual-ID-last-6-digitsOTP-6-digits
एक ही मोबाइल नंबर एक से ज्यादा आधार में रजिस्टर होने पर
- ENABLEBIOLOCKAadhaar-Number-last-8-digitsOTP-6-digits
- ENABLEBIOLOCKVirtual-ID-last-10-digitsOTP-6-digits
To Disable Biometric Lock
- SMS 1: GETOTPAadhaar-Number-last-4-digits
- SMS 2: DISABLEBIOLOCKAadhaar-Number-last-4-digitsOTP-6-digits
- In case if Virtual ID is used –
- SMS 1: GETOTPVirtual-ID-last-6-digits
- SMS 2: DISABLEBIOLOCKVIrtual-ID-last-6-digitsOTP-6-digits
एक ही मोबाइल नंबर एक से ज्यादा आधार में रजिस्टर होने पर
- DISABLEBIOLOCKAadhaar-Number-last-8-digitsOTP-6-digits
- DISABLEBIOLOCKVirtual-ID-last-10-digitsOTP-6-digits
To Temporarily Unlock Biometrics
- SMS 1: GETOTPAadhaar-Number-last-4-digits
- SMS 2: UNLOCKBIOAadhaar-Number-last-4-digitsOTP-6-digits
- In case if Virtual ID is used –
- SMS 1: GETOTPVirtual-ID-last-6-digits
- SMS 2: UNLOCKBIOVIrtual-ID-last-6-digitsOTP-6-digits
एक ही मोबाइल नंबर एक से ज्यादा आधार में रजिस्टर होने पर
- UNLOCKBIOAadhaar-Number-last-8-digitsOTP-6-digits
- UNLOCKBIOVirtual-ID-last-10-digitsOTP-6-digits>
आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।