Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: दादा-परदादा के नाम कितना जमीन ऑनलाइन चेक करें Bihar Land record – 2023
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > Property > दादा-परदादा के नाम कितना जमीन ऑनलाइन चेक करें Bihar Land record – 2023

दादा-परदादा के नाम कितना जमीन ऑनलाइन चेक करें Bihar Land record – 2023

06/10/2023

दादा-परदादा के नाम कितना जमीन ऑनलाइन चेक करें: अगर आप बिहार के निवासी है और आप जाना चाहते हैं कि आपके नाम से कितना जमीन है या दादा-परदादा के नाम कितना जमीन है तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं कि कैसे आप चेक कर सकते हैं कि आपके या आपके दादा-परदादा के नाम से कितना जमीन है

Contents
दादा-परदादा के नाम कितना जमीन हैं कैसे निकालेदादा-परदादा के नाम जमीन खतियान ऑनलाइन निकालेस्टेप 1 – जिले अंचल और गांव का नाम चुनेस्टेप 2 – खाता, खेसरा, मौजा या खाताधारी के नाम से खोजेस्टेप 3 – देखे पर क्लिक कर खतियान निकाले और डाउनलोड करेंदादा-परदादा के नाम से जमीन रजिस्ट्री की दस्तावेज कॉपी निकालेबिहार भूमि की एडवांस सर्च वेबसाइट पर जाएजमीन रजिस्ट्री की जानकारी दे कर सर्च करेरजिस्ट्री की जानकारी निकालेस्टेप-3 – दादा-परदादा के नाम जमीन जमाबंदी निकालें

आप घर बैठे बिहार भूमि से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि कितना जमीन आपके नाम से हैं जमीन का रकबा कितना है खाता खेसरा कितना है वह आप चेक कर सकते हैं इन सभी जानकारी को जाने के लिए हमारे पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपको सारा जानकारी मिल सके .

 काफी बार देखा गया है कि लोग जानना चाहते हैं कि उनके दादा परदादा या पिता के नाम से कितना जमीन था वह जाना चाहते हैं ऐसी स्थिति में मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं कि कैसे आप जान सकते हैं कि आप के दादा परदादा या आपके पिता के नाम से कितना जमीन है  साथ ही उसका स्थिति क्या है इसके अलावा क्या और जमीन उन्होंने बेच दिया है या अभी भी उनके नाम से है यह सारी चीजें जो है आप बड़े आसानी से कर सकते हैं

दादा-परदादा के नाम कितना जमीन हैं कैसे निकाले

बिहार सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जमीन विवाद को कम करने के लिए काफी काम किया गया है जिसमे  जितने भी जमीन है उन सभी का डिटेल ऑनलाइन अपलोड किया गया है जिससे कि लोग घर से चेक करें  और जान सके कि जमीन का असली मालिक कौन है इसी सुविधा का लाभ उठाकर आप आप यह जानकारी पा सकते हैं इस पोस्ट में मैं आपको 3 तरीके से चेक करना बताऊंगा जिससे आप जान पाएंगे की आपके दादा-परदादा या आपके पिता के नाम से कितना जमीन है

बिहार जमीन सर्वे 2023 ऑनलाइन फॉर्म 

दादा-परदादा के नाम जमीन खतियान ऑनलाइन निकाले

सबसे पहले बिहार के खतियान निकाल कर के आप चेक कर सकते हैं कि आप के दादा परदादा या आपके पिता के नाम से कितना जमीन था क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा जितने भी पुराने जमीन था उन सभी का नया खतियान बनाया गया था और उस खतियान को बिहार सरकार के द्वारा अपलोड किया गया था

ताकि जो है सभी लोग जान सके कि उनके नाम से कितना जमीन है उसके लिए आप बिहार सरकार के राजस्व राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल वेबसाइट बिहार भूमि के मदद से चेक कर सकते हैं उसके लिए जो है डायरेक्ट लिंक मैं यहां पर दे रहा हूं तो आप यहां से भी जा सकते हैं  – http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx

दादा-परदादा के नाम से कितना जमीन हैं

स्टेप 1 – जिले अंचल और गांव का नाम चुने

bihar khatiyan online वेबसाइट पर जाने के बाद यहां बिहार का मैप दिखेगा जिसमें सभी जिले का नाम होगा तो इसमें से आपको अपना जिला चुनना होगा जिस जिला में वह जमीन है जब आप जिला चुन लेते हैं उसके बाद जो है उस जिला का मैप खुल जाता है इस मैप में उस जिला में मौजूद सभी ब्लॉक का नाम होता है इन सभी ब्लॉक में से आपको अपना ब्लॉक चुनना होता है

jamin ka khatiyan kaise nikale

ब्लॉक का नाम चुनने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज में आपको मौजा के नाम वाला बॉक्स में गांव का नाम सुना होगा जिस गांव  का जमीन जाना चाहते हैं उसके बाद नीचे कुछ विकल्प दिया गया है खोजने का उसमें से आपको कोई एक चुना होगा।

डिजिटल मार्केटिंग – Digital Marketing kya hai Course Job Internship in Hindi

स्टेप 2 – खाता, खेसरा, मौजा या खाताधारी के नाम से खोजे

1. सबसे पहला होगा मौजा के समस्त खातों के नाम अनुसार देखें-  मतलब यह है कि जिस भी गांव को आपने सुना है उस गांव में जितने भी  व्यक्ति के नाम से खतियान है उन सभी का आप नाम देख सकते हैं और उनके नाम से कितना जमीन है वह चेक कर सकते हैं इसमें या होगा कि उस गांव में जितने भी लोगों का जमीन होगा उस सभी का नाम आ जाएगा तो आपको चेक करने में परेशानी हो सकता है तो अगर आपको कोई और तरीका जैसे आप खाता नंबर खेसरा नंबर या यह सब चीजें पता नहीं है तब जो है आप इसका इस्तेमाल कर एक-एक करके चेक करें यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा

2. दूसरा ऑप्शन आता है मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें –  मतलब यह है कि  गांव के जितने भी खतियान हैं मतलब जितने भी लोगों के नाम से है उन सभी लोगों के नाम से ना देख कर के आप उसके खेसरा नंबर के मदद से देख सकते हैं अगर आपको नहीं पता कि केसा नंबर क्या होता है वह मैं आपको बता देता हूं जो नक्शा में लिखा हुआ होता है वह किसका नंबर होता है जिसको आप प्लॉट संख्या कह सकते हैं कुछ लोग प्लॉट संख्या भी कहते हैं जो नक्शा में लिखा होता है वो खेसरा  नंबर होता है

3. तीसरा विकल्प जो आपको मिलता है खाता संख्या से देखें – मतलब यह है कि अगर आपके पास जमीन का खाता संख्या है तो आप जो है यह ऑप्शन क्यों सकते हैं और खाता नंबर लिख कर के खाता खोजे पर क्लिक करेंगे तो आपको जो है उस जमीन का असली मालिक कौन है याद किसके नाम से वह खतियान है वह सब दिखा देगा

4.चौथा  विकल्प आता है खाताधारी के नाम से देखें– मतलब यह है कि अगर आपके पास खेसरा संख्या है मतलब जो आपका जमीन है उसका प्लॉट नंबर अगर आपके पास है तो आप यह वाला ऑप्शन करके और अपना खेसरा नंबर जमीन का आप जाना चाहते हैं उसका खेसरा नंबर लिख कर के आपको जो है सर्च करना होगा।

5 .पांचवा जो आपको ऑप्शन मिलता है वह मिलता है खाता धारी के नाम से देखें – मतलब यह है कि जिसके नाम से जमीन है उसके नाम से अगर आप सच करना चाहते हैं तो यह वाला ऑप्शन क्यों सकते हैं इस ऑप्शन को चुनने के बाद आपको जिसके नाम से जमीन है उसका नाम लिखना होगा और उसके बाद जो है खाता खोजे पर क्लिक करके सर्च करना होगा

bihar khatian search

 ऊपर में जो मैंने आपको 5 तरीके बताए हैं इन 5 तरीकों से जान सकते हैं कि कितना जमीन आपके नाम से है या आप के दादा परदादा के नाम से है या आपके पिता के नाम से हैं जिसके भी नाम से आप जाना चाहते हैं वह जान सकते हैं तो आपको क्या करना होगा पांचों में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा और उसका आंसर देना होगा

जैसे उद्धरण  के लिए बता देता हूं अगर आप खाता संख्या से देखें विकल्प चुनते हैं तो आपको खाता संख्या देख कर के और नीचे एक बटन मिलता है जिसमें लिखा हुआ होता है खाता को जो आपको क्या करना है खाता संख्या देना है और खाता खोजे पर क्लिक कर देना है जिसके बाद जो है उस खाता संख्या से जितने भी जमीन होगा उन सभी कार्य लिस्ट नीचे आ जाएगा 

policybazaar bike insurance third party zero depreciation download renew

स्टेप 3 – देखे पर क्लिक कर खतियान निकाले और डाउनलोड करें

अब आपको यहां पर रैयती का नाम देखने को मिलेगा उसके पिता का नाम देखने को मिलेगा खाता संख्या देखने को मिलेगा इसके अलावा क्षेत्र संख्या भी देखने को मिलेगा यह जानकारी तो होता है लेकिन अगर आपको खतियान निकाला है तो लास्ट में एक ऑप्शन मिलता है देखें का आपको क्या करना होता है इस देखे पर क्लिक करना होता है जिसके बाद जो है एक नया पेज खुल जाता है  जो डिजिटल रूप में खतियान होता है 

इस खतियान में सभी रे यादों का नाम होता है मतलब यह कि सभी जमीन मालिक के नाम लिखा हुआ होता है इसके अलावा उनके पिता का नाम लिखा होता है साथ ही खेत नंबर खेत का चौहद्दी खेत का प्रकार और जमीन कितना एकड़ में है या कितना डिसमिल में है या कितना हेक्टेयर में है  यह सारा जानकारी लिखा हुआ होता है 

इस तरीके से आपको पता चल जाएगा कि आप के दादा परदादा या आपके पिता या आपके नाम से कितना खतियान है और उसमें कितना जमीन आपका है तो या हो गया पहला तरीका जिससे आप सारी चीजें चेक कर सकते हैं अब मैं आपको दूसरा तरीका के बारे में बताने जा रहा हूं तो आप उस तरीके से भी आप जरूर चेक करें

दादा-परदादा के नाम से जमीन रजिस्ट्री की दस्तावेज कॉपी निकाले

दूसरा तरीका जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह है जमीन रजिस्ट्री की कॉपी निकाल कर के – इसके लिए आपको जो है बिहार सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा बनाए गए वेबसाइट पर आना होगा जिसका लिंक जो है मैं यहां पर दे दे रहा हूं – http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx

bihar-bhumi-advanced-search

बिहार भूमि की एडवांस सर्च वेबसाइट पर जाए

बिहार भूमि की एडवांस सर्च वेबसाइट पर आने के बाद आपको सारा डिटेल देकर सर्च करना है यहां पर आपको जो भी जानकारी मिलेगा वह सभी जमीन रजिस्ट्री से जुड़ा हुआ होगा मतलब की जो जमीन रजिस्ट्री होता है उसका जो है के रूप में बिहार सरकार के द्वारा अपलोड किया गया है जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं इसको कुछ लोग दस्तावेज कहते हैं इसके अलावा कुछ लोग बैनामा कहते हैं यह दस्तावेज ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

जमीन रजिस्ट्री की जानकारी दे कर सर्च करे

बिहार जमीन रजिस्ट्री सर्च के इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेगा पहला ऑप्शन जो आपको मिलता है वह मिलता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और यहां पर लिखा हुआ होता है Online Registration (2016 To Till Date) मतलब यह है कि 2016 के बाद जितना भी रजिस्ट्री हुआ है

उसका डिटेल अगर आपको निकालना है तो आपको याद चुनना होगा और उसके बाद जो है जो जानकारी पूछा जाता है जैसे रजिस्ट्री ऑफिस कौन सा है प्रॉपर्टी का लोकेशन क्या है  सरकल कौन सा है मौजे कौन सा है इसका मतलब होता है आपका गांव कौन सा है वह आपको बताना होगा इसके अलावा अगर आपको पता है कि किस डेट से रजिस्ट्री हुआ है तो वह भी आप बता सकते हैं 

jamin-registry-dastavej-download-bihar

इसके अलावा अगर आपको सीरियल नंबर मतलब कि दस्तावेज का सीरियल नंबर अगर आपको पता है तो उससे भी सर्च कर सकते हैं  इसी तरीके से आपको तीन नंबर पार्टी नेम फादर नेम हसबैंड नेम एरिया खाता नंबर प्लॉट नंबर लैंड वैल्यू आदि ऑप्शन मिलता है इन सभी ऑप्शन में से आपको जो भी पता है सिर्फ वही दे करके सर्च कर सकते हैं

लेकिन जितना ज्यादा आप जानकारी देंगे उतना जल्दी जो है आपको रिजल्ट मिलेगा और आसानी से मिल जाएगा क्योंकि अगर आप ज्यादा जानकारी आपके पास नहीं है ऐसी स्थिति में आपके पास ज्यादा लिस्ट खुल करके आ जाएगा और उस लिस्ट में से आप को चुनना होगा कि कौन सा आपका है

इनमें से जो भी आपको जानकारी पता है आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है आप जानकारी देते हैं उस से मिलता हुआ जो भी रजिस्ट्री का जानकारी होगा वह सभी डिटेल आ जाएगा 

आपको क्लिक हेरे टो व्यू डिटेल क्लिक करना है उसके बाद जो है उसने सर्च किया होगा वह सभी आ जाएगा

रजिस्ट्री की जानकारी निकाले

इनमें से जो भी आपका होगा उसमें व्यू डिटेल पर क्लिक कर देना है जिसके बाद जो है एक नया टैब खुल जाएगा उसमें उस जमीन का सभी जानकारी होगा जैसे कि जमीन का बेचने वाला कौन है जमीन खरीदने वाला कौन है इसके अलावा जमीन कितना है किस साल में रजिस्ट्री हुआ था दस्तावेज केयर नंबर क्या है वह जमीन कितने में खरीदा गया था यह सारा जानकारी वहां में लिखा हुआ होता है इसके अलावा उस जमीन का खाता खेसरा रकबा जानकारी मौजूद होता है

jamin registy bihar search- दादा-परदादा के नाम से कितना जमीन हैं

अब आपको अगर इसका प्रिंट लेना है मतलब इसका दस्तावेज निकालना है तो आपको क्या करना है नीचे में एक पीडीएफ फाइल का ऑप्शन मिलेगा . Click here to View Deed पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद जो है जमीन के रजिस्ट्री का कॉपी मतलब दस्तावेज आपको डाउनलोड होने लगेगा अगर आप कंप्यूटर में खोलते हैं तो वहीं पर वह दस्तावेज का कॉपी केन क्या हुआ आपको मिल जाएगा जिसको आप चाहे तो डाउनलोड कर सकते हैं प्रीत कर सकते हैं और अपने पास 7 के रूप में रख सकते हैं.

bihar jamin registry record

एक दूसरे तरीके से आप जमीन का रजिस्ट्री के कॉपी निकाल सकते हैं और मैं आपको बताता हूं तीसरा तरीका जिसकी मदद से आप जमीन का सारा डिटेल निकाल सकते हैं कि किसके नाम से कितना जमीन है जो तरीका बताने जा रहा हूं इसमें जमीन का जमाबंदी निकालना आपको बताऊंगा .  जितना भी जमीन आप के दादा परदादा या आपके नाम से जमाबंदी किया हुआ होगा उसका डिटेल आपको यहां पर मिलेगा 

B.Ed course details fees syllabus duration in hindi – बीएड कोर्स क्या है कैसे करे

स्टेप-3 – दादा-परदादा के नाम जमीन जमाबंदी निकालें

 जमाबंदी से जानकारी निकालने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जारी वेबसाइट बिहार भूमि के ऑफिशियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर ऑप्शन मिलेगा जमाबंदी पंजी देखें इस पर क्लिक करना है 

jamabandi-panji-bihar

इस http://parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/ViewJamabandi वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको जिला अंचल हल्का मौजा चुना होगा या छू लेने के बाद कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसके वजह से सर्च कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है 

  • भाग बर्तमान
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • रैयत का नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें

 ऊपर दिए गए ऑप्शन में से जो भी जानकारी आपके पास होगा वह देख करके आपको सर्च करना होगा उदाहरण के लिए अगर आपके पास किसी का नाम से सर्च करना है तो आपको रजत के नाम से खोजे वाला आप को चुनना होगा उसके बाद जो भी रजत होगा उसका नाम आपको लिखना होगा और नीचे में आपको सर्च का बटन मिलेगा

उस पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करते हैं उस नाम से जितना भी जमीन होता है उसका सारा लिस्ट आ जाएगा जो लिस्ट आएगा उसमें से जो भी आपका होगा उसको आपको क्या करना है देखिए के ऑप्शन में लाल कलर का आंख का बटन बना हुआ होता है उस पर क्लिक करना है 

jamin panji online check

एक अलग खुल जाएगा जो की जमाबंदी पंजी पढ़ती होगा मतलब वह जमाबंदी का  रशीद होगा।  इस जमाबंदी पंजी में खाता नंबर खसरा नंबर रकबा नंबर चौहद्दी और जितना लगान बाकी है वह सभी जानकारी होता है इसके अलावा उस जमीन का जो भी मालिक है उसका नाम लिखा होगा उसके पिता का और उसका जाति भी लिखा हुआ होता है  सभी जानकारी यहां पर लिखा हुआ होता है

 इस 3 तरीके से आप सर्च कर सकते हैं कि आप के दादा परदादा या आपके पिता के नाम से कितना जमीन है और उस जमीन का खाता खेसरा कितना है जमीन का रकबा कितना है साथ ही वह जमीन कहां है सारा जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगा उम्मीद है

दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करूंगा 

  • Income Tax Inspector या Income Tax Officer (आयकर अधिकारी ) कैसे बनें 2023?
  •  Hotel Management course Full Details 2023
  •  Footwear designing course for footwear designer 2023
  •  Zindagi Shatranj Hai Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
  •  Mission Majnu Movie Download leaked in 1080p, 720p and 480P.
  •  LIC ADO Recruitment 2023 For 9394 Post
  •  Tiger 3 Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
  •  Mission Majnu Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Movie Review
  •  Plane Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
  •  Table lamp for study price, rechargeable etc… 2023
Rate this post
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
Leave a Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

Property

jamin ka batwara अब बहुमत के आधार पर भी मान्य 2023 बिहार सरकार की नई व्यवस्था

06/10/2023

New up bhulekh khatauni 2023

06/10/2023
Chakbandi-Bihar
Property

Chakbandi Bihar : फिर से होगा शुरू चकबंदी बिहार 2023

26/09/2023
Batavaara-vaala-sampatti-ka-dakhil-kharij-kaise-karaye-2023
Property

जमीन दाखिल ख़ारिज करने से पहले जान ले कि कितना लगान या जमाबंदी बाकी है

26/09/2023
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?