Bank Manager Kaise Bane in Hindi: वर्तमान के टाइम में लोग एक अच्छी नौकरी पाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत और संघर्ष कर रहे हैं और इसीलिए नौकरी पाने की इसी जद्दोजहत के कारण Competition काफी ज्यादा बढ़ गया है और इस प्रतियोगिता के दौर में कोई भी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है, जितना कि पहले था।
Bank Manager एक ऐसी नौकरी है,जिसे आज अधिकतर लोग करना चाहते हैं,क्योंकि प्रतिष्ठित पद होने के साथ साथ बैंक मैनेजर को बहुत ही अच्छी सैलरी मिलती है। इसके साथ ही बैंक की किसी एक ब्रांच का सारा कार्यभार उसके ऊपर ही होता है। इसीलिए बैंक मैनेजर को जिम्मेदारी के साथ अपना काम करना होता है।
बैंक मैनेजर कैसे बने? Bank Manager Kaise Bane
यह बात तो तय है कि अगर किसी को Bank Manager बनना है, तो उसे मेहनत करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा, क्योंकि जो व्यक्ति मेहनत करता है, उसे अपनी मंजिल अवश्य हासिल होती है। अगर आपको बैंक मैनेजर की नौकरी पानी है, तो सबसे पहले तो आपको यह तय करना होगा कि आप गवर्नमेंट बैंक में मैनेजर की पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं या फिर प्राइवेट बैंक में मैनेजर की पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं,क्योंकि दोनों की प्रोसेस अलग-अलग होती है।
बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें?
चाहे आपको गवर्नमेंट बैंक में बैंक मैनेजर बनना हो या फिर आपको प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनना हो, दोनों ही तरीकों में बैंक मैनेजर की पोस्ट पाने के लिए आपको एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और उस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद ही आप बैंक मैनेजर की पोस्ट गवर्नमेंट बैंक या फिर प्राइवेट बैंक में प्राप्त कर सकेंगे।
Join Bullet Train Movie Telegram Channel
बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता क्या है? Bank Manager eligibility in hindi
- जो भी व्यक्ति इंडिया में किसी बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहता है उसके पास भारत की नागरिकता होना आवश्यक है।
- गवर्नमेंट बैंक में नौकरी पाने के लिए व्यक्ति को अपनी ग्रेजुएशन इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से कम से कम 60% अंकों के साथ पास करना जरूरी है।
- बैंक मैनेजर बनने के लिए अभ्यर्थी के पास पीजीडीएम या फिर एमबीए की डिग्री होनी जरूरी है।
- कम से कम 55% अंकों के साथ अपनी ग्रेजुएशन को उत्तीर्ण करना आवश्यक है प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनने के लिए।
- bank manager banne ke liye अभ्यर्थी को कंप्यूटर की बेसिक इनफार्मेशन जैसे कि टेली और एकाउंटिंग की भी इंफॉर्मेशन होनी चाहिए।
Also Read…
- Naane Varuven Movie Download MovieRulz 720p, 480p Watch Online
- Bullet Train Movie Download Telegram 720p, 480p Watch Online
- Kantara Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- SBI Credit Card band kaise kare
- Diploma in ECG Technology course eligibility salary in Hindi
- Ponniyin Selvan Movie Download MovieRulz 720p, 480p Watch Online
- Why is Dhanteras celebrated ?
- Why Chhath Puja is celebrated and its story?
- What is the full form of love ?
- What is the full form of India?
बैंक मैनेजर बनने के लिए एज लिमिट क्या है? Bank Manager Age Limit
- bank manager banne ke liye जनरल वर्ग के अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 20 साल और अधिक से अधिक 30 तक होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 35 साल होनी चाहिए।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 33 साल होनी चाहिए।
बैंक मैनेजर बनने की प्रक्रिया क्या है? Bank Manager Process
जैसा कि आप जानते हैं कि, किसी भी पोस्ट को प्राप्त करने के लिए एक सिस्टमैटिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है। इसीलिए bank manager banne ke liye भी आपको एक प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा। नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बैंक मैनेजर कैसे बने? इसकी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
1: MBA अथवा PGDM कंप्लीट करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आपको Bank Manager की पोस्ट प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको कम से कम 60% अंकों के साथ एमबीए या फिर पीजीडीएम की डिग्री को कंप्लीट करना पड़ेगा। तभी आप बैंक मैनेजर बनने के लिए पात्रता रखेंगे।
2: प्रारंभिक एग्जाम को पास करें
एमबीए/ पीजीडीएम की डिग्री को 60 परसेंट अंकों के साथ पास करने के बाद आपको तब तक इंतेजार करना है, जब तक बैंकों के द्वारा बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होती है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होती है, वैसे ही आपको ऑनलाइन अपना फॉर्म भरना है और एक निश्चित दिन बैंक मेनेजर की प्रारंभिक एग्जाम में शामिल होना है।
Bank Manager की प्रारंभिक एग्जाम में विद्यार्थियों से जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स, जनरल इंग्लिश, मैथमेटिक्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। यह एग्जाम लिखित होती है। बैंक मैनेजर बनने की मुख्य एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको इस एग्जाम को पास करना आवश्यक होता है।
3: मुख्य एग्जाम को पास करें
bank manager banne ke liye प्रारंभिक एग्जाम को जो,अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, उन्हें इसकी मुख्य एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलता है। इसकी मुख्य एग्जाम में विद्यार्थियों से अलग-अलग कैटेगरी से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिसमें क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से रिलेटेड 35 क्वेश्चन, लॉजिकल थिंकिंग से रिलेटेड 35 क्वेश्चन और अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न होते हैं। इस एग्जाम में टोटल 3 क्वेश्चन होते हैं और यह एग्जाम टोटल 100 नंबर की होती है।
4:इंटरव्यू पास करें
ऐसे विद्यार्थी जो Bank Manager Banne ke liye प्रारंभिक एग्जाम और मुख्य एग्जाम को पास कर लेते हैं,उन्हें इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू में इंटरव्यू लेने वाले लोगों की टीम के द्वारा आपसे भारतीय अर्थव्यवस्था, बिजनेस, मार्केट, एग्रीकल्चर,वित्त,अवार्ड, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन, मीडिया, स्पोर्ट्स, इंडियन रिजर्व बैंक, पॉलिटिक्स से रिलेटेड घटना और गतिविधियों के बारे में क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
5: ग्रुप डिस्कशन
bank manager banne की प्रारंभिक एग्जाम, मुख्य एग्जाम और इंटरव्यू को पास करने के बाद सबसे आखिरी राउंड में आपके साथ ग्रुप डिस्कशन किया जाता है, जिसके तहत आपको एक सब्जेक्ट दिया जाता है और उस सब्जेक्ट के ऊपर आपको अपने विचार प्रकट करने होते हैं।
आपके विचारों के आधार पर आपकी योग्यता का आकलन किया जाता है और अगर आप एलिजिबिलिटी के पैमाने पर खरे उतरते हैं, तो आपका सिलेक्शन Bank Manager की पोस्ट के लिए हो जाता है।
बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है? Bank manager salary
अगर हम इंडिया में एक बैंक मैनेजर को शुरुआत में मिलने वाली महीने की सैलरी के बारे में चर्चा करें, तो इंडिया में जब कोई अभ्यर्थी नया-नया Bank Manager की पोस्ट प्राप्त करता है,तो उसे महीने में तकरीबन ₹20000 से लेकर ₹40000 तक की सैलरी प्राप्त होती है और एक्सपीरियंस बढ़ने पर तथा टाइम बढ़ने पर उसकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है।
वहीं विदेशों में एक बैंक मैनेजर को शुरुआत में महीने में तकरीबन ₹1,20,000 से लेकर ₹1,50,000 तक की सैलरी प्राप्त होती है और एक्सपीरियंस बढ़ने पर उनकी सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है।
गवर्नमेंट बैंक में बैंक मैनेजर की नौकरी कैसे मिलेगी?
ऐसे अभ्यर्थियों जो गवर्नमेंट बैंक में Bank Manager की पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन एग्जाम को पास करना पड़ेगा, इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप गवर्नमेंट बैंक में Bank Manager की पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि बैंक अपने हिसाब से एग्जाम की प्रिपरेशन करता है। ऐसे में गवर्नमेंट बैंक में मैनेजर की पोस्ट पाना थोड़ा सा कठिन हो सकता है, परंतु यह नामुमकिन नहीं है, क्योंकि गवर्नमेंट बैंक में आपको बहुत सारी सर्विस प्राप्त होती है और गवर्नमेंट बैंक में जो व्यक्ति Bank Manager होता है,उसकी सैलरी भी अच्छी होती है। इसीलिए अगर आप हार्ड स्टडी करने के लिए तैयार हैं, तो आप गवर्नमेंट बैंक में बैंक मैनेजर बन सकते हैं।
प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर की नौकरी कैसे मिलेगी?
प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम को हर उस अभ्यर्थी को ज्वाइन करना पड़ेगा, जो प्राइवेट बैंक में Bank Manager की पोस्ट प्राप्त करना जाता है। प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम कंप्लीट होने के बाद आपको प्राइवेट बैंक में मैनेजर की पोस्ट प्राप्त हो जाती है। देश के कुछ प्रमुख प्राइवेट बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक , आईसीआईसीआई बैंक के बैंक मैनेजर को काफी अच्छी सैलरी प्राप्त होती है।
bank manager kaise bane after 12th
bank manager kaise bane after 10th
bank manager kaise bane salary
bank manager kaise bane quick support
bank manager kaise bane 12th ke bad