bihar ration card : राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है (ration card) जिसके होने से लोग बिहार सरकार द्वारा चयनित डीलर से कम दाम पर खाद्य पदार्थ जैसे गेहूँ, चावल केरोसीन, दाल इत्यादि लोग लेते है । इसके अलावा लोग ration card का प्रयोग पहचान पत्र दस्तावेज के रूप में एबं अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाने में भी किया जा सकता है।
Types of Ration Card In Bihar, bihar ration card
बिहार राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड (bihar ration card) होते हैं।
APL कार्ड : – यह ration card गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवार को जारी किया जाता है। यह एपीएल कार्ड केसरिया रंग का होता है।
BPL कार्ड :- यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार को जारी किया जाता है। यह राशन कार्ड गुलाबी या लाल रंग में होते हैं।
AAY कार्ड : यह ration card आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाये जाते हैं। यह कार्ड पीले रंग का होता है।
इस पोस्ट में बिहार राशन कार्ड का लिस्ट निकालना (bihar ration card list) और साथ ही ration card download करना बताऊंगा
ये भी पढ़े : SDO level Caste, Residence and Income Certificate
How to Make Ration Card in Bihar । bihar ration card kaise banaye
राज्य में राशन कार्ड अभी ऑनलाइन (bihar ration card online) नहीं बन रहा है लेकिन आप चाहे तो ऑफलाइन अपने ब्लॉक या RTPS कार्यालय में बनवा सकते है।
Ration card list कैसे निकाले?
Ration card download करने के लिए सबसे पहले http://epds.bihar.gov.in पर जाना होगा जहाँ मेनू ऑप्शन में RCMS का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद http://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx का नया पेज खुलेगा जहाँ सभी जिला का नाम दिख जायेगा।
जिले के नाम के सामने दो नंबर देखेंगे जिसमे पहला Rural (गांव) के लिए है वही दूसरा Urban (शहर) के लिए है अगर आपका एरिया गांव में आता है तो Rural वाले लाइन में लिखे नंबर पर क्लिक करे और अगर शहर में है तो Urban वाले लाइन में लिखे नंबर पर क्लिक करे।
जिसके बाद उस जिले में जितना भी ब्लॉक आता है उन सब का नाम दिख जायेगा जिसमे से जिस ब्लॉक में आपने एरिया आता है उस ब्लॉक पर क्लिक करे। ब्लॉक चुनने के बाद पंचायत का नाम दिखेगा जिसमे से अपने पंचायत के नाम पर क्लिक कर करने के बाद अनाज बितरण करने वाले डीलर का नाम दिख जायगा और अंत में डीलर के नाम पर करते ही सभी लोगो का नाम उसके राशन कार्ड नंबर , नाम , पिता का नाम और कार्ड का प्रकार के साथ आ जाता है इस लिस्ट में से अपना नाम सर्च करना कर लेना है
ये भी पढ़े : RTPS Bihar Caste, Income and Residence certificate online
अगर अपने देखे लिस्ट में नाम ना हो तो नीचे 12345… से लिखे नंबर पर क्लिक करे जिसके बाद और भी लोगो का नाम आ जायेगा।
Also Read….
- How to watch IPL live match 2023?
- New mera ration app 2023 : दूसरे राज्य के कार्ड धारकों के लिए मेरा राशन ‘एप’ शुरू
- Bihar Marriage Certificate 2023 online application
- Faadu A Love Story Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Natalia Dyer Age, Married, Children, Boyfriend 2023 know Everything
- VIP Fancy Vehicle Number 2023 : कार या बाइक के लिए VIP गाड़ी नंबर ऑनलाइन ऐसे ले।
- land record jharbhoomi Jharkhand 2023 – दादा परदादा के नाम जमीन जानकारी निकाले
- Ayushman Mithra Registration 2023 – आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन खुद से करें
- Govinda Naam Mera Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Release on OTT Platform Hotstar
- New pradhan mantri kaushal vikas yojana 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – PMKVY online Apply
राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? Ration card download
जब आपका नाम दिख जाय तो अपने नाम के सामने वाले राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे जिसके बाद सभी जानकारी आ जायेगा जिसमे राशन कार्ड में मौजूद मुख्यया का नाम , राशन कार्ड नंबर , परिवार के लोगो का नाम और पुरे परिवार का फोटो भी लगा होता है।
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे
Bihar ration card download या राशन कार्ड लिस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर कर पूछ सकते है और ये राशन कार्ड से जुड़ा पोस्ट कैसा लगा जरूर बताये।
Bihar Student Credit Card : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई करे
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |