डेंटल असिस्टेंट कोर्स | Dental Assistant Course details | डेंटल डिप्लोमा कोर्स | dental assistant course fees in India | डेंटल कोर्स | dental assistant course fees | dental assistant course eligibility | dental assistant course in india
Dental Assistant Course: भारत को मेडिकल सुविधाओं में सबसे ज्यादा विकसित देश माना जाता है, वैसे तो भारत में बहुत से मेडिकल कोर्स कराए जाते हैं लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोर्स डेंटल कोर्स भी है। भारत के मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले लोगों की जरूरत भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी होती है और अन्य देशों में भी नौकरी के लिए आप भारत से की हुई पढ़ाई की डिग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे तो हमारे देश में डेंटल कोर्स में बीडीएस अर्थात बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स को एक अच्छा कोर्स माना जाता है इसी के साथ साथ अगर आप यह कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा इन डेंटल असिस्टेंट कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे इस आर्टिकल से।
Dental Assistant Course Importent point
Programme Name | Dental Assistant Course |
Programme Level | Diploma/Certificate |
Programme Duration | 6 to 24 month |
Specialisation | Dental |
Related Field | Medical/ Dental Science |
Minimum Eligibility | 10th or 10+2 |
Examination Type | Semester |
Job Types | Dental Assistants |
certificate in dental assistant course क्या होता है?
सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट कोर्स ऐसा कोर्स होता है जिसके बाद आप एक डेंटिस्ट के यहां असिस्टेंट का काम कर पाएंगे, यह कोर्स मेडिकल के फील्ड में किया जाने वाला एक बेहतरीन कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं। डेंटल असिस्टेंट बनने के लिए आफ डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं और अगर आप इन दोनों में से किसी भी कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस कोर्स को करने के क्वालीफिकेशन और एज लिमिट के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
Dental assistant का क्या काम होता है?
अगर आप डेंटल असिस्टेंट का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद आप समय-समय पर निकलने वाली सरकारी भर्तियों में भाग ले सकते हैं और एक सरकारी नौकरी पा सकते हैं इसी के साथ आप प्राइवेट हॉस्पिटल में भी काम कर सकते हैं या फिर डेंटिस्ट के क्लीनिक में भी काम कर सकते हैं। डेंटल असिस्टेंट के अलग-अलग काम होते हैं, इनमें से कुछ मुख्य है –
- डेंटल हाइजीनिस्ट
- सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट
- मेडिकल असिस्टेंट आदि।
यहां से करें डेंटल असिस्टेंट कोर्स
- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली।
- सेठ जी.एस. मेडिकल कॉलेज, मुंबई।
- आई.टी.एस. सेंटर फॉर डेंटल स्टडीज एंड रिसर्च, गाजियाबाद।
- नैयर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज, मुंबई।
- पटना डेंटल कॉलेज, पटना।
certificate in dental assistant course करने के लिए क्वालीफिकेशन क्या है?
अगर आप भारत में किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डेंटल असिस्टेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आप दो प्रकार के कोर्स कर सकते हैं, इनमें से पहला कोर्स है
सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट
सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसमें आपको 6 महीने या 1 साल तक डेंटल असिस्टेंट से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती हैं, इस कोर्स को करने के बाद आप एक डेंटल असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं। इस कोर्स में आवेदन करने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है।
डिप्लोमा इन डेंटल असिस्टेंट कोर्स
डिप्लोमा इन डेंटल असिस्टेंट कोर्स एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है, अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपने 12वीं पास की होनी चाहिए और ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटी उन्हें विद्यार्थियों को अपने कॉलेज में एडमिशन देते हैं जिन्होंने 12वीं विज्ञान के साथ पास की होती है। यह कोर्स 2 साल का होता है जिसमें आपको 4 सेमेस्टर मैं पढ़ाई करनी होती है।
- BCA Course Details in Hindi syllabus- बीसीए कोर्स करने के फायदे और पात्रता
- B.Ed course details fees syllabus duration in hindi – बीएड कोर्स क्या है कैसे करे
- Entrepreneur kaise bane in hindi – एंटरप्रेन्योरशिप क्या है और कैसे करें?
- IAS Officer kaise bane in hindi – आईएएस ऑफिसर कैसे बने?
- BSC Nursing course salary syllabus- बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी
certificate in dental assistant course उम्र सीमा
अगर आप डेंटल असिस्टेंट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं और अभी आपकी आयु थोड़ा अधिक भी है तो इसमें कोई चिंता वाली बात नहीं है, डेंटल असिस्टेंट में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और इस कोर्स को करने के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है। हालांकि इस कोर्स को रेगुलर मोड पर कराया जाता है और इस कोर्स को करने के लिए आपको कॉलेज जाना होगा।
certificate in dental assistant course top college
भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज हैं जिनसे आप डेंटल असिस्टेंट कोर्स कर सकते हैं हालांकि इन सभी कॉलेजों में से कुछ प्रमुख कॉलेज के नीचे दिए गए हैं –
- इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड हाइजीन, न्यू दिल्ली
- दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, दिल्ली
- ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हरियाणा
- कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च मणिपुर
पैरामेडिकल क्या है और पैरामेडिकल कोर्स कैसे करे?
certificate in dental assistant course कैसे करें?
आज बहुत से लोग डेंटल असिस्टेंट का कोर्स कर के बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं, यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि यह कोर्स एक उचित अथवा महत्वपूर्ण कोर्स नहीं है। अगर आप भी इस कोर्स को करना चाह रहे हैं और इस कोर्स को करने की प्रक्रिया आपके समझ नहीं आ रही है और आप इस प्रक्रिया को समझना चाहते हैं तो आप नीचे आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जो कि इस काम में आपकी बहुत सहायता करेगी।
#1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास करें।
ऊपर बताया गया है कि आप दो प्रकार के डेंटल असिस्टेंट कोर्स कर सकते हैं, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट। अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं तो आपको अच्छे अंकों के साथ दसवीं पास करनी होगी वहीं अगर आप डिप्लोमा कर रहे हैं तो आपको 12वीं में विज्ञान के साथ परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद ही आप इस कोर्स को कर पाएंगे।
#2. एप्लीकेशन फॉर्म भरे
भारत में कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं जिनमें मेरिट के आधार पर इस कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है इसी के साथ कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहां आपको डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है। अगर आप इन दोनों में से किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
#3. एडमिशन लीजिए
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको उस कॉलेज के संपर्क में रहना होगा, अगर उस कॉलेज की कोई वेबसाइट है तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कॉलेज में एडमिशन लेने में आसानी होगी और आप जान पाएंगे कि कब जाकर आप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। जैसे ही आप एडमिशन ले लेंगे तो उसके बाद आपको अलग-अलग विषयों की जानकारी दी जाएगी।
#4. परीक्षाएं पास कर डिग्री लीजिए
इन दोनों ही कोर्सों में आपको समय-समय पर परीक्षाएं देनी होगी और अगर आप सभी परीक्षाओं में सफल रहते हैं तो आपको उस कॉलेज से एक डिग्री दी जाएगी। जैसे ही आप डिग्री ले लेंगे आप एक डेंटल असिस्टेंट के तौर पर काम कर पाएंगे।
certidental assistant salary
अगर आप डेंटल असिस्टेंट में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो इसके बाद आप किसी सरकारी या निजी अस्पताल के साथ-साथ किसी डेंटिस्ट के क्लीनिक में भी आसानी से काम कर सकते हैं, इस कोर्स को करने के बाद शुरुआत में आपको 10 से 15 हजार तक की सैलरी मिल सकती है, अगर आप किसी अच्छी जगह पर नौकरी करते हैं या फिर सरकारी विभाग या अस्पताल में काम कर रहे हैं तो धीरे-धीरे आपकी सैलरी बढ़ाई जाएगी।
Job Profile | Initial Salary (Annual) | Median Salary (Annual) | Senior-Level Salary (Annual) |
Dentist Assistant | ₹80,000 – ₹1,00,000 | ₹1,10,000 – ₹1,40,000 | ₹2,50,000 – ₹4,00,000 |
Dentist Hygienist | ₹96,000 – ₹1,10,000 | ₹1,90,000 – ₹2,50,000 | ₹3,45,000 – ₹5,50,000 |
ऊपर दिए में गए दिए गए सैलेरी सिर्फ reference purposes के लिए दिया गया है वास्तविक salary कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे एजुकेशन, संगठन का प्रकार, नौकरी प्रोफ़ाइल आदि। इस लिए वास्तविक वार्षिक ऊपर दिए गए तालिका से कम ज्यादा हो सकता है
डेंटल असिस्टेंट कोर्स फीस | डेंटल असिस्टेंट कोर्स