Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: footwear design course kaise kare 2025 – फुटवियर डिजाइनर कैसे बनें?
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > career > footwear design course kaise kare 2025 – फुटवियर डिजाइनर कैसे बनें?

footwear design course kaise kare 2025 – फुटवियर डिजाइनर कैसे बनें?

06/05/2025

footwear designer jobs | footwear designer jobs| footwear design courses | footwear designer jobs in india | footwear designer salary | footwear design courses in india | footwear designer salary in india | footwear designer course

Contents
रोज तैयार होते हजारों फुटवियर डिजाइंस footwear design course10+2 पास होना है जरूरीफुटवियर डिजाइनिंग कोर्सप्रमुख फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स संस्थानफुटवियर डिजाइन ऐंड डेवलॅपमेंट इंस्टीटयूट (एफडीडीआई)फुटवियर डिजाइनर आवेदन के लिए जरूरी योग्यताफुटवियर डिजाइनिंग प्रवेश परीक्षाटेस्ट का पाठ्यक्रम एवं पैटर्नफुटवियर डिजाइनिंग में यहां पा सकते हैं नौकरीसैलरी पैकेज

Footwear Design फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स : हम जब बाजार में अपने लिए जूते या फुटवियर से जुड़े कोई भी सामान खरीदने जाते हैं तो फुटवियर की दुकानों पर सजे एक से एक डिजाइन वाले और रंग-बिरंगे जूते-चप्पल, सैंडल्स देख कर हमारी आंखें चौंधिया जाती हैं। यह जल्द फैसला नहीं कर पाते कि इन सब में बेहतर कौन सा है।

हमारे लिए कौन वाला अच्छा रहेगा। हालांकि हम यहां बात केवल फुटवियर डिजाइन्स के बारे में नहीं करेंगे बल्कि इसे आप कैसे डिजाइन कर सकें और फुटवियर की दुनिया में अपना नाम कैसे बना सकें, इस बारे में हम आपको पुरी जानकारी देंगे। तो आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि फूटवियर डिजाइनर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए।

रोज तैयार होते हजारों फुटवियर डिजाइंस footwear design course

हमारे पूर्वजों के जमाने में फुटवियर केवल लेदर यानी चमड़े से ही बनाए जाते थे, लेकिन बदलते समय के साथ फुटवियर की दुनिया ने काफी तरक्की की। अब प्लास्टिक, जूट, रबड, यहां तक की कपड़े से भी फुटवियर बनाए जाने लगे हैं। हालांकि लाखों डिजाइंस तैयार होने के बावजूद यह इंडस्ट्री लोगों को मांग पूरी नहीं कर पा रही है। यहीं कारण है कि इस फुटवियर डिजाइनिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं सौ फीसदी हैं।

10+2 पास होना है जरूरी

इस फुटवियर के क्षेत्र में कदम रखने के लिए कम से कम 12th पास होना चाहिए और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। किसी भी विषय से इंटर पास छात्र फूटवियर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं और फुटवियर डिजाइनर बन अपने लिए रोजगार का अवसर बना सकते हैं।

हम यहां अवसर की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग में चीन के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है। हमेशा आकर्षक और प्रभावशाली दिखते रहने चाहने वाले भारतीयों में स्टाइलिश फुटवियर के प्रति एक अलग ही क्रेज है। तो आइए जान लेते हैं कि आपकी क्रिएटिविटी फुटवियर मार्केट की शान कैसे बन सकती है।

फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स
फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स

फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स

12th करने के बाद आप फुटवियर डिजाइनिंग के कोर्स में अंडर ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। फुटवियर डिजाइनिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के लिए किसी भी संकाय से  ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। यह कोर्स एक साल से लेकर तीन साल तक की होती हैं

इस फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स के दौरान छात्रों को जूते बनाने वाले मैटीरियल, पैटर्न, डिजाइन कॉन्सेप्ट, डिजाइन सॉफ्टवेयर व फैशन टेंडस आदि की विस्तृत जानकारी दी जाती है।

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन शू डिजाइनिंग एंड पैटर्न कटिंग
  • डिप्लोमा इन फुटवियर डिजाइनिंग एंड प्रोडक्शन
  • डिप्लोमा इन लेदर गुड्स एंड एक्सेसरीज डिजाइन
  • Diploma इन फुटवियर टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफलेदर डिजाइन
  • बीटेक इन फुटवियर टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन

प्रमुख फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स संस्थान

  • फुटवियर डिजाइन ऐंड डेवलॅपमेंट इंस्टीटयूट (एफडीडीआई), नोएडा
  • सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीटयूट, आगरा
  • द सेंटर लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई
  • अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • इंस्टीटयूट ऑफ गवर्नमेंट लेदर वर्किग स्कूल, मुंबई
  • मुजफ्फरपुर इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुजफ्फरपुर
  • एवीआई स्कूल ऑफ फैशन ऐंड शू टेक्नोलॉजी, चंडीगढ
  • नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
  • कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी,कोलकाता

फुटवियर डिजाइन ऐंड डेवलॅपमेंट इंस्टीटयूट (एफडीडीआई)

फुटवियर इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में दाखिला हासिल करना. एफडीडीआई ने नोएडा, पटना, कोलकाता समेत अपने सभी 12 कैंपस में शैक्षणिक सत्र 2022 के बैचलर एवं मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आप अगर यहां प्रवेश हासिल करना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर एंट्रेंस के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. 

आपके जानकारी के लिए बता दू कि अकेले फुटवियर डिजाइन ऐंड डेवलॅपमेंट इंस्टीटयूट (एफडीडीआई) के देश भर में 12 कैंपस हैं, जिनमें स्कूल ऑफ फुटवियर, स्कूल ऑफ रीटेल, स्कूल ऑफ लेदर गुड्स एवं स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन संचालित होते हैं।

आप इन संस्थानों से फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन, लेदर गुड्स एवं एसेसरीज डिजाइन,फैशन डिजाइन में चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस), रीटेल एवं फैशन मर्चेडाइज में तीन वर्षीय बैचलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए-आरएफएम) कोर्स कर सकते हैं। वहीं मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए एफडीडीआइ के कई कैंपस में फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन में मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडेस-एफडीपी), रीटेल एवं फैशन मर्चेडाइज में एमबीए करने का भी विकल्प उपलब्ध है।

इस बार फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन में बीडेस प्रोग्राम की कुल 900 सीटें हैं, जिनमें नोएडा, फुरसतगंज, चेन्नई, कोलकाता, रोहतक, जोधपुर, छिंदवाड़ा, गुना, अंकलेश्वर, पटना, हैदराबाद एवं चंडीगढ़ कैंपस में क्रमशः 75-75 सीटें शामिल हैं।

वहीं, बीडेस फैशन डिजाइन की गुना कैंपस को छोड़कर बाकी 11 कैंपस में कुल 660 सीटों यानी लगभग 60-60 सीटों में प्रवेश दिया जायेगा। नोएडा, पटना, हैदराबाद एवं चंडीगढ़ कैंपस में बीबीए एवं एमबीए की 240 एवं एमडेस की नोएडा एवं चेन्नई कैंपस में 150 सीटें हैं। लेदर गुड्स एवं एसेसरीज डिजाइन के बीडेस प्रोग्राम में नोएडा, कोलकाता, हैदराबाद कैंपस की कुल 180 सीटों में प्रवेश दिया जायेगा।

कर सकते हैं ये कोर्स

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

बीडेस एवं बीबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय में 12वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2022 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एमबीए (रिटेल एंड फैशन मचेंडाइज) के लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की इंग्लिश बोलने व लिखने में दक्षता होनी चाहिए. एमडेस के लिए निर्धारित योग्यता अधिसूचना से प्राप्त करें.

जानें किस कोर्स में हैं कितनी सीटें

फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन में बीडेस प्रोग्राम की कुल 720 सीटें हैं, जिनमें नोएडा, फुरसतगंज, चेन्नई, कोलकाता, रोहतक, जोधपुर, छिंदवाड़ा, गुना, अंकलेश्वर, पटना, हैदराबाद एवं चंडीगढ़ कैंपस की क्रमश: 60-60 सीटें शामिल हैं. वहीं बीडेस फैशन डिजाइन की गुना कैंपस को छोड़कर बाकी कैंपस में कुल 660 सीटें हैं.प्रत्येक कैंपस में क्रमश: 60-60 सीटों में प्रवेश दिया जायेगा.

नोएडा, पटना, हैदराबाद एवं चंडीगढ़ कैंपस में बीबीए एवं एमबीए की 240-240 एवं एमडेस की नोएडाएवं चेन्नई कैंपस में 120 सीटें हैं. लेदर गुड्स एवं एसेसरीज डिजाइन के बीडेस प्रोग्राम में नोएडा, कोलकाता, हैदराबाद कैंपस की कुल 180 सीटों में प्रवेश दिया जायेगा. 

पास करना होगा एंट्रेंस

टेस्ट बैचलर एवं मास्टर कोर्स दोनों में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट (एआईएसटी) 2022 देना होगा. टेस्ट के मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. एआईएसटी-2022 पेपर बेस्ड टेस्ट होगा.परीक्षा का माध्यम केवल इंग्लिश होगा. 

टेस्ट का पाठ्यक्रम एवं पैटर्न

 बैचलर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित टेस्ट में कुल 200 अंक के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर में चार सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, बी में वर्बल एबिलिटी (कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर आदि), सी में जनरल अवेयरनेस और डी में बिजनेस एवं एप्टीट्यूड टेस्ट पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. एमडेस एवं एमबीए के लिए भी अधिकतम 200 अंक का टेस्ट होगा.

जिसमें 150 प्रश्न होंगे.इसमें सेक्शन ए में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, बी में वर्बल एबिलिटी(कॉम्प्रिहेंशन,ग्रामर आदि), सी में जनरल अवेयरनेस एवं डी में बिजनेस एप्टीट्यूड टेस्ट एवं डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (बिजनेस एप्टीट्यूड, डिजाइन एप्टीट्यूड) पर केंद्रित प्रश्न होंगे. मास्टर कोर्स के टेस्ट पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

टेस्ट का पाठ्यक्रम एवं पैटर्न

 बैचलर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित टेस्ट में कुल 200 अंक के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर में चार सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, बी में वर्बल एबिलिटी (कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर आदि), सी में जनरल अवेयरनेस और डी में बिजनेस एवं एप्टीट्यूड टेस्ट पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. एमडेस एवं एमबीए के लिए भी अधिकतम 200 अंक का टेस्ट होगा.

जिसमें 150 प्रश्न होंगे. इसमें सेक्शन ए में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, बी में वर्बल एबिलिटी(कॉम्प्रिहेंशन,ग्रामर आदि), सी में जनरल अवेयरनेस एवं डी में बिजनेस एप्टीट्यूड टेस्ट एवं डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (बिजनेस एप्टीट्यूड, डिजाइन एप्टीट्यूड) पर केंद्रित प्रश्न होंगे. मास्टर कोर्स के टेस्ट पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

फुटवियर डिजाइनर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

  • बैचलर डिग्री प्रोग्राम : यहां से चार वर्षीय (8 सेमेस्टर) बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स कर सकते हैं. इन विषयों में फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन (बीडेस-एफडीपी), लेदर गुड्स एंड एसेसरीज डिजाइन (बीडेस-एलजीएडी), फैशन डिजाइन (बीडेस-एफडी) शामिल हैं. इसके अलावा यह संस्थान तीन वर्षीय (6 सेमेस्टर) बीबीए इन रिटेल एंड फैशन मचेंडाइजिंग (बीबीए-आरएफएम) भी संचालित करता है. 
  • मास्टर डिग्री प्रोग्राम : फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन में दो वर्षीय मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडेस) कर सकते हैं. इसके अलावा रिटेल एवं फैशन मचेंडाइजिंग में एमबीए करने का भी विकल्प है. 

आप इनमें से किसी भी संस्थान में अपने लिए फुटवियर कोर्स का चयन कर सकते हैं। बस बीडेस एवं बीबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं का सर्टिफिकेट और फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन, लेदर गुड्स, डिजाइन, फैशन, फाइन आर्ट्स, आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन, टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होने चाहिए। वहीं एमबीए (रिटेल एंड फैशन मर्चेडाइज) में किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की योग्यता रखनेवाले प्रवेश ले सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2021 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.मास्टर कोर्स में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

फुटवियर डिजाइनिंग प्रवेश परीक्षा

अभ्यर्थी को बैचलर एवं मास्टर कोर्स दोनों में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सलेक्शन टेस्ट (एआइएसटी) देना होगा। इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों की जानकारी, कौशल एवं योग्यता का आंकलन किया जायेगा। इसमें सफल होने के बाद ही आपको अपनी पसंद के कोर्स एवं कैंपस में एडमिशन मिल सकता है। एआइएसटी पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) होगा। इस टेस्ट का आयोजन देश के 31 शहरों में किया जाता है। इन शहरों में पटना, रांची, जमशेदपुर, कोलकाता भी शामिल हैं।

फुटवियर डिजाइनर -footwear-design-courses-online
footwear design courses

टेस्ट का पाठ्यक्रम एवं पैटर्न

बैचलर प्रोगम में प्रवेश के लिए आयोजित टेस्ट में कुल 200 अंक के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर में चार सेक्शन होंगे। सेक्शन-ए में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, बी में वर्बल एबिलिटी (कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर आदि), सी में जनरल अवेयरनेस और डी में बिजनेस एवं एप्टीट्यूड टेस्ट पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे। एमडेस एवं एमबीए के लिए भी अधिकतम 200 अंक का टेस्ट होगा, जिसमें 175 प्रश्न होंगे। इसमें सेक्शन-ए में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, बी में इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, सी में जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स और डी में मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एवं एनालिटिकल एबिलिटी पर केंद्रित प्रश्न होंगे।

फुटवियर डिजाइनिंग में यहां पा सकते हैं नौकरी

फुटवियर डिजाइंनिंग कोर्स करने के बाद आपके पास स्कोप ही स्कोप है। फुटवियर से जुड़े कई रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा ग्लोबल मंदी के बावजूद एफडीडीआई इंस्टीटयूट के स्टूडेंट्स को अच्छी कंपनियों में नौकरियां मिली हैं।

इसका कारण यह है कि यूरोप और अमेरिका की बडी फुटवियर कंपनियां अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भारत और चीन में शिफ्ट कर रही हैं, क्योंकि भारत में रॉ मैटीरियल की कोई कमी नहीं है। अकेले भारत की घरेलू फुटवियर इंडस्ट्री लगभग 320 करोड़ डॉलर मतलब 23,615 करोड़ रुपये की है और यह सालाना 11-12 फीसदी की दर से बढ़ रही है।

वैश्विक फुटवियर उत्पादन का 13 फीसदी भारत में होता है। भारत में चमड़े के करीब 90.9 करोड़ जोड़ी जूते और गैर चमड़े के करीब 105.6 करोड़ जूते सालाना बनते हैं। इसके अलावा 10 करोड़ चमड़े के जूते के टुकड़े तैयार किये जाते हैं यानी देश में करीब 206.5 करोड़ जोड़ी जूते निर्मित होते हैं और यहां से तकरीब 11.5 करोड़ फुटवियर का निर्यात होता है।

भारत में बाटा, लखानी, खादिम, एक्शन, सुपरहाउस और लिबर्टी जैसी देशी कंपनियों के साथ नाइक, रिबॉक, वुडलैंड, ली-कूपर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां फुटवियर को नया और खूबसूरत लुक देने का काम कर रही हैं। साथ ही साथ युवाओं को रोजगार के नए मौके भी उपलब्ध करा रही हैं।

फुटवियर डिजाइनर आमतौर पर ट्रेनी या असिस्टेंट के तौर पर जॉब शुरू करते हैं.एफडीडीआई से कोर्स करने वालों को बाटा इंडिया, खादिम इंडिया, लिबर्टी, एडिडास, एक्शन, प्यूमा, रिलैक्सो, जारा, वुडलैंड, रीबॉक, स्केचर्स, फैब इंडिया, लाइफ स्टाइल समेत देश-विदेश की कई कंपनियां अच्छा प्लेसमेंट देती हैं. इस दौरान न सिर्फ सीखने का मौका मिलता है, बल्कि अच्छी आय भी मिलती है. ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने पर मिड लेवल पोजीशन, जैसे पर्चेजिंग, स्टाइलिंग, स्केचिंग आदि के प्रभारी के तौर पर तरक्की पाते हैं. इसके बाद अपने रचनात्मक एवं व्यावहारिक ज्ञान के आधार पर आगे बढ़ते जाते हैं.

कुछ वर्षों के अनुभव के बाद आप देश के शीर्ष फुटवियर एवं फैशन डिजाइनर के साथ काम कर सकते हैं.आप बतौर डिजाइनर स्वतंत्र रूप से भी अपनी पहचान बना सकते हैं.इस इंडस्ट्री में आपफुटवियर डिजाइनर, फुटवियर प्रोडक्ट डेवलपर्स, फुटवियर ट्रेड एनालिस्ट, रिटेल स्टोर मैनजर (शूज), फुटवियर टेक्नीशियन, फुटवियर डेवलपमेंट मैनेजर, फुटवियर मर्चेडाइजर आदि के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं.आपके पास खुद का व्यवसाय शुरू करने का भी विकल्प है.

  • A Thursday Download filmymeet HD 1080p 480p 720p Hotstar
  • Tanhaji full movie download filmyzilla 1080p 720p 480p HD Hotstar
  • Baaghi 3 Download Movie Tamilrockers 1080p 720p 480p
  • Street Dancer 3d full movie Download Review Filmywap Ganduworld
  • Mithya web series download Review1080p 720p 480p HD

सैलरी पैकेज

दोस्तों आपको बता दें कि एक फुटवियर कंपनी (Footwear Company) में एकफुटवियर डिजाइनर का अहम रोल होता है। इसलिए वे सैलरी के लिए डील भी कर सकते हैं। हालांकि, शुरुआती दौर में डिजाइनर की सैलरी प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये हो सकती है। इसके बाद आप अपने अनुभव के अनुसार खुद का फुटवियर लेबल स्थापित कर सकते हैं।

चाहें तो, फुटवियर टेक्नीशियन, फुटवियर लाइन बिल्डर, ट्रेड एनालिस्ट, कॉस्ट एनालिस्ट, सीनियर प्रोडक्शन कोऑरडिनेटर या प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। एक फुटवियर कंपनी में तीन तरह की प्रक्रिया से काम होता है। डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग। अगर आप डिजाइनिंग के अलावा मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में भी रूची रखते हैं तो आपको इस इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम पाने से कोई नहीं रोकेगा।

  •  Supply Chain Management : लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कोर्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे?
  •  Bihar bhu naksha order online : बिहार जमीन का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन मंगवाए
  •  Income Tax Inspector या Income Tax Officer (आयकर अधिकारी ) कैसे बनें
  •  Hotel Management course Full Details
  •  Footwear designing course for footwear designer
  •  Zindagi Shatranj Hai Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
  •  Mission Majnu Movie Download leaked in 1080p, 720p and 480P.
  •  दादा-परदादा के नाम कितना जमीन ऑनलाइन चेक करें Bihar Land record
  •  LIC ADO Recruitment For 9394 Post
  •  Tiger 3 Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review

footwear design,footwear designer,footwear design course,footwear,footwear design courses,footwear design full course detail,footwear design courses in india,shoe design,footwear designer salary,footwear designing courses,best footwear designers,footwear design and development institute,shoe designer,footwear design full course detail in hindi,footwear designing course,footwear designers,footwear designer jobs,nike footwear designer,design

Rate this post
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
2 Comments

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

निगेटिव मार्किंग से परीक्षा में ऐसे बचे
career

निगेटिव मार्किंग से परीक्षा में ऐसे बचे

08/05/2025
Bhartiya Nausena Kaise Bane
career

भारतीय नौसेना में करियर कैसे बनाये? Bhartiya Nausena Kaise Bane

08/05/2025
Game Developer Kaise Bane Hindi
career

Game Developer Kaise Bane Hindi 2025 | video game development course, eligibility, and Colleges

06/05/2025
Nutrition-and-Dietetics-courses
career

Nutrition And Dietetics Course Kaise Kare 2025 पूरी जानकारी

06/05/2025
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?