Jharkhand Jamin ka khatiyan झारखण्ड जमीन का खतियान – खाता एवं रजिस्टर-II Download 2023 : झारखण्ड सरकार के झारखण्ड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन जमीन का खतियान (Jharkhand Jamin ka khatiyan) निकालने की सुविधा दिया है जिसकी मदद से लोग घर बैठे अपने जमीन का खतियान ऑनलाइन निकाल सकते हैं आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि किस तरीके से आप झारखण्ड के किसी भी जमीन का खतियान निकाल और डाउनलोड ( Jharkhand Jamin ka khatiyan Download ) कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें सारे जानकारी आपको मिल जाएगा.
झारखण्ड सरकार के द्वारा झारभूमि के नाम से वेबसाइट जारी किया गया है इस वेबसाइट की मदद से Jharkhand Jamin ka khatiyan निकाल सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके दादा परदादा पिता या पूर्वज के नाम से कुल कितना जमीन है और उस जमीन का रकबा कितना है साथी उस जमीन से संबंधित सभी जानकारी जैसे लगान आदि जानकारी आसानी से मिल जाएगा.
Jharkhand Jamin ka khatiyan ऑनलाइन खतियान होने से लोगो को खतियान निकलने के लिए किसी भी रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और आसानी से झारखण्ड के किसी भी Jamin ka khatiyan निकाल सकते है और खतियान को डाउनलोड भी कर सकते है वही इन सबसे कालाबाजरी पर भी लगाम लगेगा.
Jharkhand Jamin ka khatiyan Main Points
टॉपिक | झारखण्ड खतियान निकालना और डाउनलोड |
राज्य | झारखण्ड |
विभाग | राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग |
खतियान | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | jharbhoomi.jharkhand.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 06512446066 |
खतियान क्या होता है – what is Jharkhand Jamin ka khatiyan?
खतियान जमीन का एक रिकॉर्ड होता है जिसमें उस जमीन मालिक का सभी जमीन के बारे में जानकारी होता है उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति के नाम से 10 प्लॉट है तो उस सभी दस प्लॉटों का जानकारी खतियान में एक साथ मिल जाएगा। खतियान में जमीन मालिक के नाम के साथ-साथ उसके पिता का नाम, जाति, मौजूद होता है इसके अलावा थाना नंबर,अंचल का नाम, जिला और राज्य का नाम, खाता नंबर खसरा नंबर जमीन रकबा चौहद्दी जमीन का प्रकार आदि जानकारी मौजूद होता है
जो खतियान ऑनलाइन निकाल लेंगे उसमें जमीन की सभी जानकारी होगा जैसे जमीन का खाता नंबर, खेसरा नंबर, रकवा और कुछ जमीन में मौजूद हिस्सेदार का नाम होगा। अगर आप भी अपने किसी भी पूर्वज के नाम से है जमीन का खतियान निकालना चाहते हैं तो घर बैठे निकाल सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और आप घर बैठे Jharkhand Jamin ka khatiyan निकाल पाएंगे इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें सारा जानकारी आपको मिल जाएगा कि किस तरीके से आप Jharkhand Jamin ka khatiyan ऑनलाइन निकाल पाएंगे।
दादा परदादा के नाम जमीन जानकारी निकाले
- जमाबंदी बिहार ऑनलाइन खाता खेसरा जमाबंदी नंबर निकाले- Jamabandi Bihar
- Post Matric Scholarship Bihar 2023 Online Apply – pfms bihar nic in
- Pan Card Link With LIC Policy Online- पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी से लिंक करें
- Kanya Utthan Yojana : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जल्दी अप्लाई करे
- Jan Vitran Ann Online Ration Card bihar – बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
- Bihar Ration Card : बिहार राशन कार्ड लिस्ट निकालना डाउनलोड करना सीखे
झारखण्ड खतियान कितने प्रकार के होता है- jharkhand khatiyan Type
झारखण्ड में कई प्रकार में बांटा गया है सभी की जानकारी नीचे दिया गया है
- रैयती खतियान : – रैयती खतियान सभी प्रकार के खतियान में से सबसे महत्वपूर्ण खतियान होता है इसके अंतर्गत झारखण्ड के निवासी के जितने भी जमीन हैं वह सभी रैयती खतियान कहलाता है. इस रैयती खतियान खतियान में भूमि धारी व्यक्ति का सभी जानकारी लिखा होता है.
- सिकमी खतियान : – बटाई हुंडा अथवा चौथाई के रूप में दिए गए जमीन का बना हुआ खतियान को सिकमी खतियान कहते हैं इस खतियान में बटाई हुंडा अथवा चौथाई मैं मिले जमीन के बारे में सभी जानकारी लिखा हुआ होता है
- मुस्त्वाहा खतियान:- पहले के समय में लोगों को दान, इनाम या उपहार के रूप में भूमि दी जाती थी इस तरीके से मिले जमीन का जो खतियान बना उसे मुस्तफा खतियान कहां जाता है
- मुक्त तनाजा खतियान:- विवादित जमीन का जितना भी खतियान बनाया गया उन सभी खतियान को मुक्त तनाजा खतियान का जाता है इस खतियान में सिर्फ ऐसे जमीर को शामिल किया गया जो विवादित है मतलब जिस जमीन पर दो पक्षों में विवाद चल रहा है और अभी फैसले होने का इंतजार है तो ऐसे जमीन का फैसला होने तक मुक्त राजा खतियान बनाया गया था
- झारखण्ड सरकार खतियान- झारखण्ड सरकार के अंतर्गत जितने भी सरकारी जमीन था उन सभी का जो खतियान बनाया गया उसे झारखण्ड सरकार खतियान कहा गया है इसके अंतर्गत सरकारी जमीन जंगल नदी पर्वत समुद्री क्षेत्र आदि आता है यह सभी जमीन सरकारी थे जो कि राज्य सरकार के अंतर्गत आता है
- भारत सरकार खतियान :- भारत सरकार खतियान में भारत सरकार के पास जितने भी सरकारी जमीन थे उन सभी को भारत सरकार खतियान कहा गया है इसके अंतर्गत जंगल नदी बांध पर वाद समुद्री क्षेत्र टापू आदि आता है ऐसे खतियान में इन सभी का जानकारी मौजूद होता है
झारखण्ड खतियान कैसे निकाले?
झारखण्ड में किसी भी Jamin ka khatiyan निकालने के लिए या किसी के नाम से खतियान निकालने के लिए सबसे पहले jhar bhoomi के ऑफिशियल वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/ पर चले जाना है
इस वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर “आपना खाता देखें” का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है जिसके बाद jharkhand का नक्शा खुल जाएगा जो नक्शा खुलेगा इसमें सभी जिला का अलग-अलग कलर में बॉक्स दिखेगा जो भी आपका जिला होगा वह आपको चुना है
यह जिला वो चुनना है जहां का जमीन की जनकारी जानना चाहते हैं जब आप जिला चुन लेते हैं उसके बाद उस जिला का नक्शा खुल करके आ जाता है जिसमें सभी अंचल का नाम रहता है जो भी आपका अंचल होगा उस पर क्लिक करना है अंचल पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जाएगा जिसमें कुछ और जानकारी मांगा जाएगा
हल्का और मोजा चुने
जिसमें सबसे पहले हल्का पूछा जाता है जो भी आपका हल्का होगा वो चुन लेना है और हल्का चुन लेने के बाद आपको किस्म जमीन बताना है मतलब की जिस जमीन का आप जानकारी जानना चाह रहे हैं वह जमीन का प्रकार कैसा है आपके जानकारी के लिए बता दूं जमीन कई प्रकार के होते हैं जैसे कुछ सरकारी जमीन होता है कुछ रेलवे का जमीन होता है इसी तरीके से अगर आपका जमीन है तो वो रैयती कहलाता है
मतलब यह है कि झारखण्ड में अगर किसी व्यक्ति का अपना जमीन है तो वह जमीन रैयती कहलाएगा। इसलिए आपको इसमें से रैयती ही चुनना है अब आपको “मौजा का नाम” चुनने का ऑप्शन मिलेगा मतलब आपको अपने गांव का नाम चुनना है जब यह सारी चीजें चुन लेते हैं उसके बाद आप को खोजने के लिए कई सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसा नीचे दिया गया है इनमें से कोई एक को चुनना होता है
झारखण्ड पंचायत चुनाव तिथि नॉमिनेशन फॉर्म
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
- खाता संख्या से देखें:
- खाताधारी के नाम से देखें
जैसे उदाहरण के लिए अगर आप नाम से सर्च करना चाहते हैं तो आपको खाता धारी के नाम से देखे वाला ऑप्शन चुनना होगा उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा इस बॉक्स में जिसके भी नाम से आप जमीन सर्च करना चाहते हैं उसका नाम लिखना होगा और नीचे सर्च का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना होगा जैसे आप सर्च पर क्लिक करते हैं उस नाम से जो भी जमीन होगा उसका सारा डिटेल नीचे आ जाएगा।
Jharkhand Jamin ka khatiyan में मौजूद जानकारी
जो जानकारी निकल कर आएगा उसमें रैयती का नाम, उनके पिता का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर और एक ऑप्शन “देखे” का मिलता है आप जिस भी व्यक्ति के नाम से जमीन की जानकारी निकालना चाहते हैं उनका नाम दिखेगा उनके पिता का नाम से आप मिलान कर ले और अगर मिलता है तो आप यह समझ ले की जमीन उन्हीं का है
खतियान निकालने के लिए आपको क्या करना है अधिकार अभिलेख वाले बॉक्स में “देखे” पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जो कि खतियान होगा
इस खतियान में सभी जानकारी लिखा हुआ होता है जो जमीन का खाता नंबर क्या है खेसरा नंबर क्या है कितना जमीन है और उसका चौहदी में कौन-कौन लोग है जो खतियान खुलता है इसमें जितना भी जमीन उस व्यक्ति के नाम से होता है उन सभी का खेसरा नंबर मतलब कि प्लॉट संख्या लिखा हुआ होता है और इसमें मौजूद सभी जमीन का मालिक जिसके नाम से ख़ातियान होता है वही होता है
Jharkhand Jamin ka khatiyan District List
District Name |
Garhwa |
Palamu |
Latehar |
Chatra |
Hazaribagh |
Koderma |
Giridih |
Ramgarh |
Bokaro |
Dhanbad |
Gumla |
Lohardaga |
Simdega |
Ranchi |
Khunti |
West Singhbhum |
Saraikela Kharsawan |
East Singhbhum |
Jamatra |
Deoghar |
Dumka |
Pakur |
Godda |
Sahebganj |
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि किस तरीके से झारखण्ड के किसी भी Jamin ka khatiyan online निकाल सकते हैं और उसे डाउनलोड कर रख सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं Jharkhand Jamin ka khatiyan के इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करूंगा और प्रॉपर्टी से संबंधित इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट विजय सलूशन से जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद।