Loan on land 2023: बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा एक नया पोर्टल जारी किया गया है जिससे लोग आसानी से ऑनलाइन जान पायेंगे की जमीन पर लोन है या नहीं. इसके अलावा अगर जमीन बंधक में होगा तो वो भी पता चल जायेगा। इस व्यवस्था के ऑनलाइन हो जाने से लोग खुद से चेक कर सकते हैं कि जो जमीनों खरीदने जा रहे हैं
क्या उस पर किसी तरीके का लोन या वह जमीन बंधक तो नहीं है जिससे खरीद बिक्री में होने वाले धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है साथ ही लोगों को जमीन पर लोन लेने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होगा क्योंकि पहले बैंक द्वारा अंचल कार्यालय में पता करना पड़ता था तब जाकर के उस जमीन पर लोन मिल पता था
जमीन पर लोन चेक करने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा एक नया वेबसाइट रिकॉर्डिंग ऑफ एन्कम्ब्रन्सेस ( Recording of Encumbrances on Land) जारी किया गया है इस वेबसाइट को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने किया है
बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की अपील की उन्होंने कहा कि लोगों को पहले जानकारी के अभाव में जमीन खरीद लेते थे जो बैंक के पास गिरवी होता था ऐसे में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसके लिए विवाद होता रहता था और ऐसा मामला काफी देखा जाता था अब इन सबसे काफी हद तक छुटकारा मिलेगा इसके अलावा धोखाधड़ी होने की संभावना भी काफी कम हो जाएगा
जमीन पर लोन चेक करने की व्यवस्था का उद्देश्य
इस जमीन पर लोन व्यवस्था के ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य जमीन खरीद बिक्री में धोखाधड़ी और विवाद को कम करना है इस व्यवस्था के हो जाने से लोग कुत्ते चेक कर सकते हैं की जो जमीन खरीदने जा रहे हैं उस पर किसी तरह का कोई लोन तो नहीं चल रहा है या किसी बैंक के पास बंद तो नहीं है या व्यवस्था नहीं होने के कारण पहले लोग बिना जानकारी के जमीन खरीद लेते थे और जब बाद में पता चलता था तो यह विवाद का नया मामला बन जाता था जो अब इस व्यवस्था के लागू होने से खत्म हो जाएगा।
बिहार जमीन सर्वे 2023 ऑनलाइन फॉर्म – Bihar Jamin Survey Form PDF
जमीन पर लोन ऑनलाइन कैसे चेक करें?
जमीन पर लोन ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी वेबसाइट Recording of Encumbrances on Land पर जाना होगा। इस http://land.bihar.gov.in/Encumbrances वेबसाइट पर कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर मांगा जाएगा जो आपको देकर सर्च करना होगा। अगर आपको जमीन का कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर नहीं निकालने आता होगा तो नीचे जानकारी दिया गया है उसको ध्यान से पढ़ें सभी जानकारी मिल जाएगा
जब आप जमीन का कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर सर्च करते हैं तो उस जमीन का सारा जानकारी नीचे आ जाता है उस जमीन पर अगर कोई लोन चल रहा होता है तो उसकी भी जानकारी देखने को मिल जाएगा इस तरीके से आपको पता चल जाएगा कि जो जमीन आप खरीदने जा रहे हैं या जिस जमीन की जानकारी आप जानना चाहते हैं उस पर किसी तरीके का कोई लोन तो नहीं चल रहा है और यह सब जानकारी यहां आपको घर बैठे ऑनलाइन पता चल जाएगा.
- दस्तावेज (बिक्रीनामा ), रेंट एग्रीमेंट या स्टाम्प पेपर पर लिखना सीखे
- caste residence income certificate Bihar online from Service Plus RTPS
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू, मिलेगा 10,000 रुपया
- e shramik registration 2021 Apply : ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन UAN Card
जमीन का कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर कैसे निकाले?
जमीन का कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर निकालने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि ऑफिस वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ViewJamabandi पर जाने के बाद “जमाबंदी पंजी देखें” का ऑप्शन मिल जाएगा।
इस बटन पर क्लिक करने के बाद जमाबंदी का एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज में जमीन से संबंधित जानकारी पूछा जाएगा जैसे जमीन किस जिला में है इसके अलावा उस जमीन का अंचल हल्का मौजा आदि पूछा जाएगा
जब यह सभी जानकारी दे देते हैं उसके बाद आपको सर्च करने के लिए कई सारे ऑप्शन दिया जाता है जो इस प्रकार है
- भाग बर्तमान
- पृष्ट संख्या बर्तमान
- रैयत का नाम से खोजे
- प्लाट नंबर से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- जमाबन्दी संख्या से खोजे
इनमें से जो भी जानकारी आपके पास होगा उसे चुनने के बाद और जानकारी देकर सर्च करना होगा उदाहरण के लिए अगर आपके पास जमीन मालिक का नाम है तो आप “रैयत का नाम से खोजे” वाला ऑप्शन चुनना है। उसके बाद जमीन मालिक का नाम लेकर नीचे सर्च का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है जैसे ही सर्च करते हैं नीचे jamin ka jamabandi का सारा लिस्ट आ जाता है
जहां रैयत का नाम खाता संख्या भाग वर्तमान पृष्ठ संख्या वर्तमान जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या लिखा होता है इसके अलावा एक और ऑप्शन मिलेगा देखे का जहाँ आंख का आइकॉन बना रहेगा। जमाबंदी निकालने या डाउनलोड करने के लिए आंख के आईकॉन पर क्लिक करना है
जैसे इस पर क्लिक करते हैं एक नया पेज खुल जाता है जो जमाबंदी पंजी प्रती होता है इसमें जमीन से संबंधित सभी जानकारी होता है जो जमाबंदी पंजी प्रती निकल कर आएगा उसमें ऊपर में जमीन का कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर लिखा हुआ होता है तो यहां से आपको पता चल जाएगा।
- जमीन पर लोन ऑनलाइन चेक करें बिहार – loan on land check online 2023
- Bihar Police Mobile number – बिहार पुलिस मोबाइल नंबर एसपी, एसडीपीओ और एसएचओ का निकाले 2023
- Selfiee Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- IAS Officer kaise bane in Hindi 2022- आईएएस ऑफिसर कैसे बने?
- Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 Online Registration Application Status Check
- Pilot Kaise Bante Hain 2023- पायलट कैसे बने पूरी जानकारी Pilot in Hindi
- Almost Pyaar with DJ Mohabbat Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Movie Review
- TamilGun 2023 – Malayalam Dubbed Movies Download Online Free
- Doctor G Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Doctor G Movie Download MP4Moviez 720p, 480p Watch Online
बैंक की ओर से काफी पहले से थी जमीन पर लोन चेक करने की व्यवस्था की मांग
भूमि एवं राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि बैंकों की ओर से काफी पहले से इस व्यवस्था की मांग थी बैंक की ओर से कहा गया था कि एलपीसी को ऑनलाइन करने का और दूसरा जमीन को रेहान मतलब बंधक होने की जानकारी ऑनलाइन करने की सुविधा देने के लिए.
इस मांग में से एलपीसी की सुविधा बिहार के भूमि सुधार विभाग के द्वारा पहले ही दिया जा चुका है जिससे लोग आसानी से ऑनलाइन अपने किसी भी जमीन का एलपीसी के लिए आवेदन कर लेते हैं और पा लेते हैं इसके अलावा दूसरा व्यवस्था भी दे दिया गया है जिससे लोग आसानी से चेक कर सकते हैं या बैंक भी चेक कर सकता है कि जो जमीन पर लोन देने जा रहे हैं वह जमीन पर पहले से किसी तरीके का कोई लोन तो नहीं चल रहा है
इन दोनों मांगों के पूरा हो जाने से बैंकों के द्वारा मांगे जाने वाले मांगे पूरी हो गई है अब आसानी से अपने जमीन पर बिना किसी लेटने के लोन ले सकेंगे और बैंक के लिए भी आसान हो जाएगा सभी प्रक्रिया लोन आसानी से दे पाएंगे