बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल तथा पारा मेडिकल डेंटल कोसों के साथ अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. बीसीइसीइबी ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर कहा कि COVID-19 और लॉकडाउन को देखते हुए DECE(LE)-2020 से सम्बन्धित सभी तिथियो को बढ़ायी जाती है परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में जारी की जायेगी
नए नोटिस के अनुसार BCECEB की महत्वपूर्ण तिथियां :
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 24 मई तक (11:59 pm)
- आवेदन फी चालान के साथ बैंक में जमा कराने की आखिरी तारीख – 25 मई तक
- शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख – 26 मई तक
- भरे गए फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख – 27 से 30 मई तक
क्या होता है बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB)
Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) एक स्टेट लेवल का टेस्ट है जिसके जरिए राज्य के सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में चलाए जा रहे फार्मेसी, एग्रीकल्चर और अन्य कई कोर्सेज में दाखिला मिलता है।
बिहार राज्य के सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में चलाए जा रहे फार्मेसी, एग्रीकल्चर और अन्य कई कोर्सेज में दाखिला के लिए Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board(BCECEB) के द्वारा BCECE (Bihar Combined Entrance Competitive Examination) का आयोजन किया जाता है यह एक स्टेट लेवल का टेस्ट है जिसमे सफल होने बाले छात्रों को चयनित कोर्स में एडमिशन मिलता है
BCECE के लिए योग्यता
आवदेन करने वाले उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। जबकि आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को मार्क्स में 5 फीसदी की छूट मिलेगी। यानी उनके लिए 40 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। अगर उम्र के बात करे तो वो निम्न है
मेडिकल कोर्स- 31 दिसंबर 2020 तक उम्मीदवार की उम्र 17 वर्ष से जायदा होना चाहिए।
फार्मेसी कोर्स – इसकी कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है।
एग्रीकल्चर कोर्स- 31, 2020 तक छात्र की आयु 16 वर्ष से कम न हो।
जिन छात्रों ने अभी तक [D.E.C.E. (L.E.)-2020] के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वैसे छात्र अपना आवेदन BCECEB के आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 देने के बाद:
BCECB परीक्षा होने के बाद मेधा सूची जारी की जाएगी उसके बाद उस मेधा सूची के अनुसार आवेदकों को कॉउन्सेलिंग के लिए उचित समय पर डाक द्वारा या बी.सी.ई.सी.ई. बोर्ड के वेबसाइट ” bceceboard.bihar.gov.in” पर एवं समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। जिसके बाद छात्रो को अपनी प्राप्तांक अंक के आधार पर स्वेच्छानुसार संस्थान चुनने का अवसर दिया जायेगा।
- Pradhan Mantri Gramin Ujala Yojana 2022 Apply Online
- BCECEB प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन करने की तिथि 24 मई 2020 तक बढ़ी
- आयुष्मान कार्ड लिस्ट ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड स्टेटस चेक- Ayushman card status 2022
- मध्यमा परीक्षा (मैट्रिक) 2020 एवं 2021 का रूटीन जारी- बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड
- CBSE 10th 12th Exam की तिथि जारी- सिर्फ 29 विषयो की होगी परीक्षा
- BRABU Part 1 Exam Form online Apply – आज से भरे जायेंगे बीआरए ग्रेजुएशन पार्ट 1 परीक्षा फॉर्म
- JEE Advanced परीक्षा की तिथि जारी, जाने तिथि और भी बहुत जानकारी
- Umeed Career Portal Online Registration 2022 Login Process
- बिहार बोर्ड स्क्रूटिनी के लिए आवेदन 8 मई से – मार्क्स से असंतुष्ट छात्र करे आवेदन
- Maharashtra Ramai Awas Yojana List 2022 List
ये भी पढ़े:
- यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के एडमिशन, एग्जाम और नया सेशन बदला
- JEE Advanced परीक्षा की तिथि जारी, जाने तिथि और भी बहुत जानकारी
- बिहार बोर्ड स्क्रूटिनी के लिए आवेदन 8 मई से – मार्क्स से असंतुष्ट छात्र करे आवेदन
- vksu Admission 2020 : ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन शुरू