बिहार बोर्ड एडमिशन ओएफएसएस एडमिशन : बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट जारी कर देने के बाद अब बिहार के सभी स्कूलों और कॉलेजों में इंटर व स्नातक में नामांकन की प्रकिर्या शुरू होगा जो की ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) वेबसाइट के मदद से कराया जा सकता है इसकी व्यवस्था बिहार बोर्ड के द्वारा किया जायेगा
बिहार बोर्ड ओएफएसएस के माध्यम से इस वर्ष पास हुए सभी छात्र एवं छात्रा से अगले क्लास में एडमिशन के लिए फॉर्म भरवायेगा. पिछले साल भी ओएफएसएस के माध्यम से ही इंटर का नामांकन प्रक्रिया किया गया था अगर ओएफएसएस से एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया होने का निर्णय होता है तो इसकी जानकारी शुरू होने से पहले सभी छात्र छात्रा को इसकी जानकारी बिहार बोर्ड के द्वारा दिया जायेगा
इस के अलावा बोर्ड बिहार की 11 यूनिवर्सिटियों में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए भी ओएफएसएस के माध्यम से एडमिशन फॉर्म भरवाया जा सकता है .
ओएफएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सत्र 2020-21 के 11वीं व स्नातक कक्षा में केंद्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है. वैसे अभी बिहार बोर्ड के द्वारा 11वीं व ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए तिथि बाद में तय होगी.
बिहार बोर्ड एडमिशन – मैट्रिक इंटर रिजल्ट 2020
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही 12वीं (इन्टरमीडिएट) का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया था। जिसमे 80.44 प्रतिशत छात्र/छात्रा सफल हुए थे। इस 80.44 प्रतिशत छात्र/छात्रा में से 43 हजार 284 प्रथम श्रेणी में पास हुए थे, 4 लाख 69 हजार 439 द्वितीय श्रेणी से और 56 हजार 115 तृतीय श्रेणी से पास हुए थे।
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। वही मैट्रिक परीक्षा 2020 में कुल 481 अंकों के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया है जो की 96.20 फीसदी मार्क्स होता है। वहीं समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर 478 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स है जिसमे भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी शामिल हैं।
ये भी पढ़े:
- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana 2022 Online Form apply
- Bihar Board Sent Up Exam 2021: बिहार बोर्ड इंटर सेंटअप परीक्षा तिथि जारी, ये है परीक्षा कार्यक्रम
- बिहार बोर्ड: ओएफएसएस के माध्यम से ही होगा इंटर और ग्रेजुएशन में एडमिशन
- Bestseller web series Download 1080p 720p 480p HD Amazoan
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा : 29 मई से स्क्रूटिनी के लिए आवेदन
- Jharkhand Matric-Inter exam 2022 schedule released Download Now
- MP Board – एमपी बोर्ड ने 12वीं की शेष परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया
- 24 February History in Hindi – 24 फरवरी का इतिहास, देखें उपयोगी एवम रोचक जानकारी
- UP Board : जानें कब आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट – मूल्यांकन लगभग पूरा 2