इंटर एडमिशन: -पिछले कई सालो की तरह इस वार भी बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर में एडमिशन OFSS (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) के मदद से किया जायेगा, मैट्रिक के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्र इंटर में एडमिशन शुरू होने का इंतजार कर रहे है कोरोना वायरस और लॉकडाउन के करना रिजल्ट और एमिशन के देरी हुआ है लेकिन अब जल्द ही सभी स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में नामांकन की प्रकिर्या शुरू होगा जो की ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) वेबसाइट के मदद से कराया जायेगा।
इंटर में नामांकन के लिए छात्रों को ऑनलाइन OFSS के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के दौरान ही छात्रों को स्कूल या कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जायेगा। साथ की ऐसे छात्र जिनके हाई स्कूल में इंटर एडमिशन की सुविधा है वैसे छात्र चाहें तो अपने ही स्कूल में ही इंटर में नामांकन ले सकते हैं।
एडमीशन के लिए फॉर्म भरते वक्त सभी कोटि के विद्यार्थी को 300 रुपये शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग या वॉलेट से जमा करना होगा।छात्रों के सुविधा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एडमिशन ओर फॉर्म भरने में सहायता के लिए सभी जानकारी के साथ प्रॉस्पेक्टस भी जारी करेगा।
इंटर का फॉर्म भरते वक्त छात्र को मेट्रिक का रोल नंबर, रोल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन कर अपलोड करना होगा
अभी तक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट नहीं आया है ऐसे में जो भी छात्र इन बोर्ड से परीक्षा दिए है वैसे छात्र को भी मौका दिया जायेगा।
इंटर एडमिशन -OFSS पर सीटों की संख्या जारी:
बिहार बोर्ड की और से हाईस्कूल और कॉलेज में उपलब्ध सीटों की संख्या OFSS के वेबसाइट पर जारी कर दिया है जिससे छात्र जा कर पता कर सकते है की किस स्कूल/कॉलेज में किस किस विषय में कितना सीट है इन सीटों के आधार पर ही एडमिशन होता है इसलिए छात्र अपने प्राप्तक अंक के आधार पर अंदाजा लगा सकते है की उनका एडमिशन इन कॉलेज में होगा या नहीं।
वैसे बिहार बोर्ड की ओर से पिछले साल हुए एडमिशन का जानकरी भी वेबसाइट पर अपलोड करता है जिसमे कितने मार्क्स तक के स्टूडेंट का नामांकन हुआ था वो जानकारी उपलब्ध होता है
सीटों की संख्या जानने के लिए OFSS के ऑफिसियल वेबसाइट https://ofssbihar.in/ पर जाना होगा जहाँ College Information का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करना होगा जहाँ इंटरमीडिएट वाला ऑप्शन चुनना होगा. अगले पेज में College wise Consolidated Stream Strength पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे Academic Year , District चुन कर Show पर क्लिक करना होगा
जिसके बाद उस जिले में जितना भी स्कूल/कॉलेज में सीट होगा, सभी विषय का अलग अलग देख जायेगा, ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे
- Headmaster Vacancy in Bihar 2022 for 6421 post
- MP Board Result: आज दोपहर 12 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
- बिहार इंटर एडमिशन अब 8 जुलाई से करे ऑनलाइन आवेदन
- बिहार बोर्ड : इंटर में एडमिशन 10 जुलाई तक करे ऑनलाइन आवेदन
- UP Board Result : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
- OFSS की मदद से इंटर में एडमिशन जल्द, लगेगा फॉर्म शुल्क 300 रुपया बिहार बोर्ड
- UP board result 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट कल होंगे घोषित
- Diploma in Rural Health Care DRHC Course – डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर 2022
- Bihar Pump Set Yojana 2022 Online Apply
- Rudra the edge of darkness download 1080p 720p 480p filmymeet filmyzilla Review
ये भी पढ़े:
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि रहने पर छात्र नहीं दे पाएंगे बिहार बोर्ड परीक्षा
Dummy Registration Card : डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड निकलना शुरू , खुद से निकले
ofss bihar inter admission 2020 | ofss bihar inter admission 2020 sarkari result | ofss bihar inter admission 2020 date | ofss bihar inter admission 2020 apply online