UP Board: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है। जिसमे “ग्रीन जोन में, 57,11,692 (99.80%) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है वही ऑरेज जोन में 1,28,37,725 (95.67 प्रतिशत) और रेड जोन में 47,19,122 (52.39 प्रतिशत) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है है।
अब तक कुल 2.32 करोड़ (2,32,68,539) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है, इस प्रकार पेपर चेकिंग प्रक्रिया का 82.66 प्रतिशत पूरा हो गया है. ऐसे में यूपी बोर्ड जल्द से जल्द हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तैयारियों में लगा हुआ है
ग्रीन जोन में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया 5 मई से शुरू हुई थी और ऑरेंज जोन में 12 मई से जबकि रेड जोन में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हुई थी
यूपी बोर्ड ने एक बयान में कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और इस प्रकार केवल रेड जोन में शेष है जो की इस सप्ताह पूरी हो जाने की उम्मीद है। और परिणाम जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई में जारी हो सकता है।
ये भी पढ़े: यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के एडमिशन, एग्जाम और नया सेशन बदला
यूपी बोर्ड ने 6 मार्च को परीक्षा समाप्त की थी.जिसमे 56 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे जिसका परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित होने थे। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते इसमें काफी देरी हो गई है।
UP Board – पिछले साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट
आपके जानकारी के लिए बता दे की पिछले साल यूपी बोर्ड ने 27 अप्रैल 2019 को 10वीं और बारहवीं कक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे। जिसमे 10वी में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे जिसमे लड़कियां 83.98 प्रतिशत पास हुई हैं जबकि लड़के 76.66 प्रतिशत पास हुए वही इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी जिसमे लड़कियां 76.46 फीसदी और लड़के 64.40 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए थे।
ये भी पढ़े :
- Bihar Board Book- बिहार बोर्ड की पहली से 12वी तक का किताब डाउनलोड करे
- vksu Admission 2020 : ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन शुरू
- जेएनयू ने लॉकडाउन के बाद के लिए जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर
- UGC ने समस्या समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर और ईमेल
- JEE Advanced परीक्षा की तिथि जारी, जाने तिथि और भी बहुत जानकारी
कानपुर के गौतम रघुवंशी ने (583/600- 97.17% ) ने ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज से 10वी में टॉप किया था जबकि यूपी बोर्ड इंटर में श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की तनु तोमर (489/500, 97.80%) ने टॉप किया था।
- Jharkhand Matric-Inter exam 2022 schedule released Download Now
- 24 February History in Hindi – 24 फरवरी का इतिहास, देखें उपयोगी एवम रोचक जानकारी
- UP Board : जानें कब आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट – मूल्यांकन लगभग पूरा
- शाकिब सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडी बने: छोड़ा मलिंगा को पीछे
- पाकिस्तानी भी खेलेंगे “टीम इंडिया” लिखा हुआ टी शर्ट पहनकर – पाकिस्तान टीम जर्सी
- टीम इंडिया में धोनी का शानदार वेलकम, देखे फोटो
- Russia-Ukraine dispute & What is NATO? Know Everything 2022
- Punjab Labour Card Registration Online Apply 2022
- policybazaar bike insurance third party zero depreciation download renew 2022
- Mithya web series download 1080p 720p 480p HD