BSC Nursing course details in hindi | बीएससी का फुल फॉर्म | salary of bsc nursing | syllabus of bsc nursing | bsc nursing admission | bsc nursing fees | बीएससी नर्सिंग कोर्स
किसी भी देश को विकसित तब माना जाता है जब उस देश में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो, भारत एक विकासशील देश की श्रेणी में आता है लेकिन भारत में भी बहुत विकास हो चुका है। भारत की मेडिकल साइंस इसी बात का प्रमाण है।
जैसे-जैसे भारत में मेडिकल क्षेत्र मा विकास हो रहा है वैसे ही इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी मिल रहे हैं। अगर आप भारत में मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बहुत से कोर्स कर सकते हैं जिनमें से प्रमुख एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस आदि है।
इन सभी कोर्स के साथ-साथ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कोर्स में से एक कोर्स बीएससी नर्सिंग भी है। इस आर्टिकल में आप बीएससी नर्सिंग के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
Bsc nursing course क्या होता है?
बीएससी नर्सिंग एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है, भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज मौजूद हैं जिनसे आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स कुल 4 साल का कोर्स होता है जिसमें पाठ्यक्रम को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है और प्रत्येक सेमेस्टर लगभग 6 महीने का होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। ज्यादातर महिलाएं हैं बीएससी नर्सिंग कोर्स करते हैं हालांकि पुरुष भी इस कोर्स को कर सकते हैं।
Bsc nursing course करने के लिए योग्यता क्या है?
आपको पता ही होगा कि बीएससी नर्सिंग कोर्स मेडिकल के क्षेत्र में एक बेहतरीन कोर्स है और इस कोर्स को करने के बाद आप भी अच्छी जॉब पा सकते है, हालांकि इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ क्वालिफिकेशन अवश्य होनी चाहिए।
अगर आप बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपने 12वीं विज्ञान विषय से पास की होनी चाहिए और आपके पास फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के साथ-साथ इंग्लिश विषय भी होना चाहिए। इसी के बाद आप बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन कर पाएंगे।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने के साथ-साथ आपके कम से कम 70% अंक होने चाहिए।
न्यूनतम शिक्षा की आवश्यकता | अधिकतम शिक्षा की आवश्यकता |
---|---|
शिक्षा स्तर Post-Higher Secondary विवरण Diploma / Certificate Programs for which the minimum eligibility is a pass in Higher Secondary / Class XII School Leaving examination. | शिक्षा स्तर Post-Higher Secondary विवरण Diploma / Certificate Programs for which the minimum eligibility is a pass in Higher Secondary / Class XII School Leaving examination. |
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए उम्र सीमा क्या है?
BSC नर्सिंग कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें एज लिमिट इंडियन नर्सिंग काउंसिल के द्वारा निर्धारित की गई है, अगर आप इस कोर्स में रुचि रखते हैं और इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब भी आप इस कोर्स के लिए आवेदन करें तो आपकी उम्र 35 वर्ष से ज्यादा ना हो। इस कोर्स के लिए एज लिमिट 17 से 35 वर्ष के बीच है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
भारत में लाखों बच्चे मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं हालांकि हर साल कुछ ही बच्चे इन परीक्षा में सफल हो पाते हैं, बीएससी नर्सिंग कोर्स भी एक मेडिकल कोर्स है और अगर आप इस कोर्स को किसी अच्छे कॉलेज यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्रवेश परीक्षा का भी सहारा ले सकते हैं। भारत में बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए आप निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं –
- JIPMER
- AJEE
- AUAT
- BHU UET
- AIIMS Nursing Exam
- NEET
- MNS Entrance Exam
entrance exam for bsc nursing
Exam name | Conducting body |
---|---|
AIIMS Nursing | All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi |
PGIMER Nursing | Post Graduate Institute of Medical, Education, and Research (PGIMER), Chandigarh |
CMC Ludhiana BSc Nursing | Christian Medical College Ludhiana Society |
Indian Army Nursing | Directorate General of Medical Services (Indian Army) |
JIPMER Nursing | Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research (JIPMER), Puducherry |
KGMU Nursing | King George’s Medical University, Lucknow |
RUHS Nursing | Rajasthan University of Health Sciences, Jaipur |
BHU Nursing | Banaras Hindu University, Varanasi |
Jamia Hamdard Nursing | Jamia Hamdard University, New Delhi |
टॉप कॉलेज बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए
भारत में विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बहुत अच्छी मेडिकल सुविधाएं दी जाती हैं यह इसलिए मुमकिन हो पाया है क्योंकि भारत में बहुत से अच्छे-अच्छे मेडिकल और पैरामेडिकल कॉलेज हैं, बीएससी नर्सिंग कोर्स भी एक ऐसा ही कोर्स है जिसको करने के लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज को चुनना होगा, बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए भारत के कुछ टॉप कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई है –
- All India Institute of Medical Sciences
- Jamia Hamdard University
- GD Goenka University
- Lady Hardinge Medical College
- Pt. Bhagwat Dayal Sharma Post Graduate Institute of Medical Sciences
- Bangalore Medical College and Research Institute
- Bhartiya Shiksha Parishad
- Mahatma Jyoti Rao Phoole University
syllabus of bsc nursing
BSc Nursing 1st Year Syllabus | BSc Nursing 2nd Year Syllabus |
---|---|
English | Sociology |
Anatomy | Pharmacology |
Physiology | Pathology |
Nutrition | Genetics |
Biochemistry | Medical-Surgical Nursing |
Nursing Foundation | Community Health Nursing – 1 |
Psychology | Microbiology |
Introduction to Computers | Environmental Science |
BSc Nursing 3rd Year Syllabus | BSc Nursing 4th Year Syllabus |
Medical-Surgical Nursing | Midwifery and Obstetrical Nursing |
Child Health Nursing | Community Health Nursing – II |
Mental Health Nursing | Nursing Research |
Communicational and Educational Technology | Management of Nursing Service and Education |
Bsc nursing course कैसे करें?
भारत में बहुत से लोग बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं और उन्हें इस कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन के साथ-साथ कुछ और जरूरी चीजों की जानकारी नहीं होती जिसके कारण वे इस कोर्स को नहीं कर पाते हैं। बीएससी नर्सिंग कोर्स भी अन्य कोर्सो के जैसा ही एक कोर्स है और इस कोर्स को करने के लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया को समझना होगा –
#1. फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं पास करें
अगर आप नर्सिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और बीएससी नर्सिंग कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और इंग्लिश विषय के साथ 12वीं पास करनी होगी। 12वीं पास करने के बाद ही आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर पाएंगे।
#2. प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें/ डायरेक्ट एडमिशन की तैयारी करें
बीएससी नर्सिंग एक ऐसा कोर्स है जिसमें आप प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं। अगर आप किसी अच्छे या सरकारी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होगी और प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। हालांकि डायरेक्ट एडमिशन के लिए आपको कॉलेज के संपर्क में रहना होगा।
#3. कॉलेज में एडमिशन लीजिए
अगर आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार करना होगा रिजल्ट आने के बाद अगर आपका किसी कॉलेज में चयन हो जाता है, तो आप अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ उस कॉलेज में पहुंचकर एडमिशन ले सकते हैं हालांकि डायरेक्ट ऐडमिशन में आप दस्तावेज ले जाकर तुरंत एडमिशन पा सकते हैं।
#4. 4 वर्ष की पढ़ाई करना
जैसे ही आप किसी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन ले लेंगे तो इसके बाद आपको 4 वर्ष तक पढ़ाई करनी होगी, समय-समय पर आपकी वार्षिक या अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं होंगी और आपको इन सभी परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे।
#5. डिग्री प्राप्त करें।
अगर आप 4 वर्ष की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और आप इस कोर्स के दौरान हुई सभी परीक्षाओं में अच्छे अंक पाकर पास हुए हैं तो आपको इस कोर्स के बाद कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री दी जाएगी, जैसे ही आप कोर्स की डिग्री को ले लेंगे तो आपका बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा हो जाएगा और आप आसानी से किसी भी जगह पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर इंटरव्यू दे सकते हैं।
Also read..
- BCA Course Details in Hindi syllabus- बीसीए कोर्स करने के फायदे और पात्रता
- B.Ed course details fees syllabus duration in hindi – बीएड कोर्स क्या है कैसे करे
- Entrepreneur kaise bane in hindi – एंटरप्रेन्योरशिप क्या है और कैसे करें?
- IAS Officer kaise bane in hindi – आईएएस ऑफिसर कैसे बने?
डिजिटल मार्केटिंग – Digital Marketing kya hai Course Job Internship in Hindi
Bsc nursing course के बाद का क्या काम होता है?
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप किसी भी मेडिकल सेवा देने वाली संस्था में काम कर सकती है, इस कोर्स को करने के पश्चात आप सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, या फिर किसी एनजीओ के साथ जोड़कर अलग-अलग काम कर सकती है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप क्लीनिक नर्स स्पेशलिस्ट, नर्स एनेस्थेटिस्ट, नर्स एजुकेटर, स्टाफ नर्स या फिर प्रैक्टिशनर नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं। संक्षेप में कहें तो इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए मेडिकल क्षेत्र में बहुत सी जगह पर काम उपलब्ध होगा।
- Rojgar Rin Yojana Bihar upto 5 lakh Apply online
- Indian Army Registration online apply
- फसल सहायता योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन करे
- UIDAI E learning portal for Aadhar enrollment & update certificate
- BCA Course Details in Hindi syllabus- बीसीए कोर्स करने के फायदे और पात्रता
- B.Ed course details fees syllabus duration in hindi – बीएड कोर्स क्या है कैसे करे
salary of bsc nursing
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप बहुत सी जगहों पर काम कर सकते हैं और इस कोर्स को करने के बाद अच्छी खासी सैलरी भी पा सकते हैं। बीएससी नर्सिंग कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी आपके काम करने के स्थान पर निर्भर करती है इसी के साथ अगर आप सरकारी नौकरी पा लेते हैं तो आपको इसमें प्राइवेट नौकरी से अधिक सैलरी मिलेगी।
मिडवाइफरी क्षेत्र में वेतन एक संस्था से दूसरी संस्था में अलग अलग हो सकता है। शुरुवाती मिडवाइफ के तौर पर, हर महीने 6,000 – 15,000 रुपये वेतन मिल सकता है। एएनएम अपना करियर हर माह 10,000 – 15,000 के वेतन से शुरू करेगी। जीएनएम हर महीने 15,000 – 20,000 कमाएँगी।
3-4 साल के अनुभव के बाद, हर माह 12,000 -30,000 रुपये तक वेतन बढ़ सकता है। ज़्यादा अनुभव वाली जीएनएम को ज़्यादा वेतन मिलता है। वेतन आप किस संस्था के लिए काम कर रहीं है उस पर भी निर्भर करता है।
12-15 साल के अनुभव के बाद , आप 20,000 से 50,000 रुपये तक अपनी काम की जगह और संस्था के आधार पर कमा सकते हैं।
रोज़गार के अवसर
- करियर की शुरुवात में, आप भारत और राज्य सरकार के अलग-अलग स्वास्थ्य विभागों में एक ऑक्सिलियरी नर्स/ जनरल नर्स के रूप में शुरू करेंगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भी महिलाओं की स्वास्थ्य की स्थिति और गर्भावस्था से संबंधित समस्याओं में सुधार के लिए अलग अलग शहरों और गाँवों में एएनएम भेजता है।
- अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, प्राइवेट क्लिनिक भी नई जीएनएम नर्स को नौकरी देते हैं।
- मेडिकल कोडर की भूमिका के लिए चिकित्सा कंपनियाँ और विभाग मिडवाइफरी को नौकरी देते हैं।
- मिडवाइफ स्वतंत्र रूप से और सामाजिक एंटरप्राइज योजनाओं के साथ भी काम कर सकती हैं।
- एएनएम और जीएनएम वरिष्ठ मरीज़ों की अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद में भी सेवा करती हैं।
आपको निम्नलिखित जगहों पर नौकरी के अवसर मिलेंगे :
- निजी अस्पताल
- सार्वजनिक अस्पताल
- मैटरनिटी अस्पताल
- क्लिनिक
- नेशनल रूरल हेल्थ मिशन
- यूएन हेल्थ डेवलपमेंट प्रोग्राम
- राज्य सरकार द्वारा मान्य स्वास्थ्य कार्यक्रम
- ग्रामीण स्तर की आँगनवाड़ी
- चिकित्सा के उपकरण और दवाईयाँ बनाने वाली कंपनियाँ
इस पोस्ट में हमने बताया की BSC Nursing course kaise kare और BSC Nursing course kaisa hota hai हमें उम्मीद है की आपको सभी जानकारी मिल गया होगा अगर BSC Nursing course से जुरु कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।