what are the paramedical course, what is paramedical course, which paramedical course has highest salary, which paramedical course is best, how to apply paramedical course, which is the best paramedical course, paramedical course, paramedical course fees in government college, paramedical course fees in private colleges, paramedical course details, paramedical course fees
paramedical course: अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनना चाहते है तो इस क्षेत्र में डॉक्टरी सेवाओं के अलावा ऐसे भी कई पेशा हैं, जिन्हें चुनकर आप अपना करियर बना सकते है और जन सेवा के साथ साथ-देश हित में अपनी सेवाएं दे सकते हैं जी हा हम बात कर रहे है पैरामेडिकल कोर्स (paramedical course) का। पैरामेडिकल एक मेडिकल कोर्स है जिसे करने वाला विद्यार्थी अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य करता है जो मूल रूप से प्राथमिक चिकित्सा और ट्रॉमा सेवाएं प्रदान करता है। इसके आलावा इमरजेंसी स्थिति में मेडिकल केयर प्रोवाइडर के रूप में कार्य करता है। अगर आपका रुचि मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का है और आप एक अच्छे कोर्स की तलाश कर रहे है जो की आपको मेडिकल के क्षेत्र में अच्छी जगह दिला सके तो आपके लिए पैरामेडिकल (paramedical course) एक अच्छा कोर्स रहेगा।
what are the paramedical course
जब भी हम कभी अस्पताल जाते है तो डॉक्टर के अलावा जितने भी लोग उन्हें उनके काम में सहायता कर रहे होते है उन्हे पैरामेडिकल स्टाफ कहते है (what is paramedical course) और इसीलिए इन्हें सहायक चिकित्सक भी कहा जाता है। पैरामेडिकल स्टाफ एमरजेंसी कंडिशन में मरीज को पहली ट्रिटमेंट भी देता है जिसे ‘फर्स्ट एड’ कहा जाता है। अस्पताल में इमरजेंसी कंडिशन में ज्यादातर पैरामेडिकल स्टाफ हि मौजूद रहते है।
मेडिकल के क्षेत्र में पैरामेडिकल एक नौकरी युक्त शैक्षणिक कोर्स हैं। (what are the paramedical course) यह पैरामेडिकल का क्षेत्र उन युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प है जो कि विज्ञान एवं अस्पताल दोनो के कार्यों में रुचि रखने वाले होते हैं। इस क्षेत्र को चुनकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित एवं बेहतर बना सकते हैं। मुख्य रूप से हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, टेस्ट लैबोरेट्रीज, क्लीनिक और चिकित्सा विज्ञान के दूसरे तमाम क्षेत्रों में इनकी बड़ी जरूरत रहती है। ऐसी स्थिति में एक कैरियर के रूप में अगर आप paramedical course को चुनते हैं तो निश्चित रूप से आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।
Also read. नर्स कैसे बने, कोर्स और कॉलेज के बारे में भी जानें
(paramedical course kya hota hai) अगर पैरामेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना है, तो यह आपका पेशा नहीं, जुनून होना चाहिए। यहां काम कभी भी आ सकता है। डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े इस तरह के लोगों के लिए काम के घंटे निर्धारित करना मुश्किल होगा। इस फील्ड में जितना अधिक प्रैक्टिकल पर फोकस करेंगे, उतना ही बेहतर होगा।
पैरामेडिकल स्टाफ का प्रमुख कार्य :-
- मरीज़ के उपचार के लिए डॉक्टरों और चिकित्सा की टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करना होता है।
- रोगियों को विशेषज्ञ देखभाल देना, विशेष क्षेत्रों में विशेष तकनीकी कर्तव्यों को निष्पादित करना शामिल है, जैसे ऑपरेशन थिएटर आदि।
- सेंपल प्राप्त करना, लेबल करना और विश्लेषण करना शामिल है।
- मानक प्रक्रियाओं के अनुसार प्रयोगशाला परीक्षण को डिजाइन करना और निष्पादित करना भी शामिल है।
पैरामेडिकल का कोर्स कैसे करे :- How to do paramedical courses
पैरामेडिकल कोर्स (paramedical course) करने के लिए भारत में बहुत से डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेस करवाए जाते है। कुछ ऐसे paramedical course है जिसे आप दसवीं कक्षा के बाद कर सकते है (paramedical courses after 10th) वहीं कुछ ऐसे भी कोर्सेस है जिसे आप बारहवीं कक्षा में विज्ञान में (पीसीबी) यानी बायोलॉजी को लेने वाले विद्यार्थी कर सकते है। भारत में paramedical course को करने के लिए प्रवेश परीक्षाए आयोजित करवाई जाती है तो वही बहुत से यूनिवर्सिटी पैरामेडिकल कोर्स के लिए मेरिट बेस पर ही दाखिला ले लेती है।
अगर आप पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो आपको मैं बताना चाहता हूं, कि इसमें बहुत से कोर्स होते हैं जिसे आप अपनी योग्यता के अनुसार कर सकते हैं। जो विद्यार्थी पैरामेडिकल में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको मैं बताना चाहता हु कि भारत में paramedical course 3 मुख्य स्वरूपों में उपलब्ध हैं –
- सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम
- डिप्लोमा कोर्सेस
- बैचलर डिग्री कोर्सेस
- पोस्टग्रेजुएट कोर्स
paramedical courses after 10th
10 वीं कक्षा के बाद दो प्रकार के पैरामेडिकल कोर्स (paramedical courses after 10th) कर सकते हैं जिसमे पहला सर्टिफिकेट कोर्सेज वही दूसरा डिप्लोमा कोर्स होता है. सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्सेज की अवधि आमतौर पर 3 महीने से लेकर एक वर्ष तक होती है। वही paramedical diploma course की अवधि एक साल से लेकर 2 साल तक की होती है
Also Read…..
New pradhan mantri garib kalyan yojana 2025, जाने क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
New jal sanchayan yojana 2025, जल संचयन योजना में मिलेगा 75,000 रुपया करे ऑनलाइन आवेदन
New cm krishi ashirwad yojana 2025 : किसानों के लिए सालाना 25 हजार रुपये की मदद
Up shadi anudan yojana 2025, के लिए आवेदन करे
New ujjwala yojana 2.0 : उज्ज्वला योजना में फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए आवेदन
New pradhan mantri awas yojana 2025, घर बनाने के लिए मिलेगा 1.50 लाख रुपये
New pm svanidhi yojana 2025 online apply
New bihar fasal sahayata yojana 2025, ऑनलाइन आवेदन करे
Paramedical Certificate Courses After 10th
अगर आपने 10 वीं या 12 वीं को पूरा कर लिया है तो आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्सेस करने की समय सीमा 6 महिने से लेकर 2 साल तक कि होती है।
MRI टेक्निशियन | सर्टिफिकेट इन होम बेस्ड हेल्थ केयर |
नर्सिंग केयर असिस्टेंट | सर्टिफिकेट इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट |
होम हेल्थ आइडे (HHA) | सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंट |
सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट | सर्टिफिकेट इन डायलिसिस टेक्नीशियन |
सर्टिफिकेट इन रूरल हेल्थ केयर | सर्टिफिकेट इन टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट |
सर्टिफिकेट इन x-Ray टेक्नीशियन | सर्टिफिकेट इन ECG एंड CT स्कैन टेक्नीशियन |
सर्टिफिकेट इन होम बेस हेल्थ केयर | सर्टिफिकेट इन एच आई वी एंड फेमिली एजुकेशन |
Paramedical Diploma Courses After 10th
पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स को आप किसी भी Recognised बोर्ड से दसवीं मे मिनिमम मार्क्स प्राप्त कर दसवीं के बाद भी कर सकते है। इस कोर्स की समय सीमा 1-3 साल तक कि होती है। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप किसी भी अस्पताल, क्लीनिक, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सा प्रयोगशालाओं में प्रयोगशाला तकनीशियन या सहायक के रूप में काम कर सकते है।
डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट | डिप्लोमा इन X-Ray टेक्नोलॉजी |
डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक नर्सिंग | डिप्लोमा इन ओ.टी टेक्निशियन |
डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर | डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी |
डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी | डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट |
डिप्लोमा इन ECG टेक्नोलॉजी | डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी |
डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निक्स |
पैरामेडिकल बैचलर डिग्री कोर्सेस :-
देश से लेकर विदेशों तक पैरामेडिक्स लोगो की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में पैरामेडिकल में बैचलर डिग्री पाने के लिए कक्षा 12 वीं के बाद दाखिला ले सकते है। जिन छात्रों ने साइंस बायोलॉजी के साथ 12 वीं कक्षा में 50% मार्क्स से उत्तीर्ण की है, वे पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। पैरामेडिकल बैचलर कोर्स की समय सीमा 3 से 4 साल तक कि होती है।
B.Sc. इन नर्सिंग | B.Sc. इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी |
B.Sc. इन ओप्टामीटर | B.Sc. इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी |
बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी | B.Sc. इन एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी |
B.Sc. इन X-Ray टेक्नोलॉजी | बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी |
बैचलर ऑफ़ रेडिएशन टेक्नोलॉजी | बैचलर आफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी |
बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी | बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी |
B.Sc. इन डायलिसिस थेरेपी | B.Sc. इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी |
B.Sc. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी | B.Sc. इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी |
बेचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद आप सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती में भाग ले सकते है। और इन पदों के लिए सरकार निकाल सकती हैं सरकारी नौकरियो की भरती :-
- हेड कांस्टेबल (मैराथन)
- उप-निरीक्षक (स्टाफ नर्स)
- उप-निरीक्षक (फिजियोथेरेपी)
- हेड कांस्टेबल (नर्स / एएनएम)
- सहायक उप-निरीक्षक (फार्मासिस्ट)
- सहायक उप-निरीक्षक (इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी तकनीशियन)
Also Read… डॉक्टर कैसे बने?
पैरामेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज :-
पोस्ट ग्रेजुएट पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को विज्ञान विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से स्नातक की डिग्री होना जरुरी है। इसके अलावा, कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET PG, AIIMS M.Sc आदि में से कोई एक प्रवेश परीक्षा भी देना होता है और इन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के अनुसार ही एडमिशन मिलता हैं। ग्रेजुएशन के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए कई राज्य और संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। और इस कोर्स को करने की अवधि 2 से 3 साल तक की होती है।
मास्टर ऑफ़ रेडिएशन टेक्नोलॉजी | मास्टर ऑफ़ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी |
मास्टर ऑफ़ ओप्टामीटर एंड ओफ्थल्मिक टेक्नोलॉजी | मास्टर ऑफ़ पैथोलॉजी टेक्नोलॉजी |
PG डिप्लोमा इन मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ | PG डिप्लोमा इन Geriatric मेडिसिन |
एम.एस.सी इन नर्सिंग | मास्टर ऑफ फार्मेसी |
मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी | मास्टर ऑफ वैटनर्री एंड पब्लिक हेल्थ |
मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी | पी.जी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट |
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन Anaesthesiology | M.Sc. इन साइकियाट्रिक नर्सिंग |
प्रवेश परीक्षाएं
पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए हर साल अप्रैल-मई के बीच में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। paramedical course में एडमिशन के लिए छात्र CPNET यानी संयुक्त पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा आप जिपमर (JIPMER), नीट-पीजी (NEET-P), एमएचटी सीईटी (MHT-CET), नीट-यूजी (NEET-UG) की बड़ी प्रवेश परीक्षाओं के साथ ही निजी व सरकारी कॉलेजों में सीधा मेरिट के आधार पर भी एडमिशनले सकते हैं। कुछ संस्थान स्वयं का एंट्रेंस एग्जाम करवाकर एडमिशन देते हैं।
यूनिवर्सिटी कि सूची जहा से आप पैरामाडिकल कोर्स कर सकते है :-
- दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, दिल्ली
- एम्स, नई दिल्ली • डेंटल कॉलेज, लखनऊ
- प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स, सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली
- इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकली हैंडिकैप्ड, नई दिल्ली
- स्कूल ऑफ फिजियोथेरेपी, मुंबई
- उपाधि पैरामेडिकल कॉलेज, इटावा
- राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
पैरामेडिकल कोर्स (paramedical course) करने के बाद इन पदों पर कर सकते है काम :-
वैसे तो पैरामेडिकल के अंतर्गत युवाओं द्वारा हर एक कोर्स में रोजगार के भरपूर साधन है पैरामेडिकल स्टाफ अस्पताल में जिन क्षेत्रों में कार्य करते है वह कुछ इस प्रकार हैं :-
डैगोनेसिसलेबोरेट्री टेक्नीशियन,डैगोनेसिस | रेडियोग्राफी, |
फिजियोथेरेपी, | लेबोरेट्री टेक्नीशियन, |
एम. आर. आई (MRI) टेक्नीशियन, | नर्सिंग केयर असिस्टेंट |
रेडियोलॉजी असिस्टेंट | नर्सिंग असिस्टेंट |
एंबुलेंस असिस्टेंट | डेंटल असिस्टेंट |
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट। |
1.लैब टेक्नोलॉजी :-
पैरामेडिकल के क्षेत्र में लैब टेक्नोलॉजी का नाम सबसे ऊपर आता है, जिसे क्लीनिकल लेबोरेटरी साइंस के नाम से भी जाना जाता है। इसमें मुख्य रूप से टेक्नोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन होते हैं। टेक्नोलॉजिस्ट ब्लड बैंकिंग, क्लीनिकल टेक्नोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, हेमैटोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित कार्य करते हैं, जबकि मेडिकल टेक्निशियन लैब में रूटीन टेस्ट का काम करते हैं।
2.मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी/रेडियोलोजी/रेडियोग्राफ :-
यह पैरामेडिकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिमांड वाले क्षेत्रों में से एक है। जैसे की आप लोग जानते है की रेडियोग्राफी के माधयम से ही शारीरिक के तमाम विकारों को सामने लाया जाता है। जिसमे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्सरे, एमआरआई इत्यादि इसी क्षेत्र से संबंधित हैं। ऐसे में अगर आप यह पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करते हैं तो एक रेडियोग्राफर के रूप में करियर बना सकते हैं।
इस कोर्स के बाद आप एक्सरेटेक्नीशियन, सीटी स्कैनटेक्नीशियन के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं। इससे जुड़े अन्य कोर्स भी हैं जैसे कि बीएससी मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी, बीएससी रेडियोग्राफी टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा एंड सर्टिफिकेट इन रेडियोग्राफी। आप डिप्लोमा इन सीटी स्कैन, डिप्लोमा इन एक्स रे टेक्नीशियन कोर्स भी कर सकते हैं।
एक रेडियोग्राफर बनने के लिए आपको साइंस स्ट्रीम से बाहरवीं उत्तीर्ण करना होगा और इसके बाद बीएससी इन रेडियोग्राफी कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स का भी ऑप्सन हैं। एक रेडियोग्राफर सरकारी या प्राइवेट चिकित्सालय, नर्सिग होम तथा डायग्नोस्टिक सेंटर में नौकरी पा सकता है।
3.ऑप्टोमेट्री :-
इसी प्रकार एक तीसरा क्षेत्र ऑप्टोमेट्री का है। इसमें आंखों से जुड़ी तकलीफों के प्रारंभिक लक्षण, लेंस का प्रयोग एवं अन्य परेशानियों की जांच की जाती है। और आंखों के प्रारंभिक लक्षण, लेंस का प्रयोग एवं अन्य परेशानियों को परखा जाता है। आप ऑप्टोमेट्रिक्स में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसमें बैचलर ऑफ क्लीनिकल ऑप्टोमेट्री, डिप्लोमा इन ऑप्थलमिक टेक्नीक प्रमुख कोर्स में आते हैं।इसके बाद नेत्र चिकित्सालय तथा क्लिनिक में नौकरी आसानी से मिल जाता है।
4.माइक्रोबायोलॉजी :-
माइक्रोबायोलॉजी टेक्नोलॉजी को बेहद महत्पूर्ण माना जाता है। क्योकि इसमें सही तरीके से बीमारियो की पहचान किया जाता है और उसी हिसाब से दवा देकर बीमारी का इलाज किया जाता है।
5.फिजियोथेरेपी :-
फिजियोथेरेपिस्ट तरह तरह की मसाज, एक्सरसाइज और कुछ उपकरणों की मदद से ऊष्मा, रेडिएशन, पानी, इलेक्ट्रिकल एजेंट्स आदि के जरिये क्षतिग्रस्त मांसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों के संचालन को ठीक करने का काम करते हैं।
फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए आपको बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) 6 महीने की इंटर्नशिप के साथ एक 4 साल का कोर्स करना होगा। फिजियोथेरेपिस्ट को अस्पतालों में कहीं भी रोजगार मिल सकता है आईसीयू या गेरियाट्रिक्स निजी प्रैक्टिस के लिए भी अवसर है।
6 डायग्नोस्टिक सेंटर्स :
इस कोर्स के बाद आप सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सालय, ब्लड डोनेशन सेंटर, इमरजेंसी सेंटर, क्लिनिक या पैथोलॉजी लैब्स या हॉस्पिटल्स में लैब टेक्नीशियन के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
7. ऑक्यूपेशनल थेरेपी
ऑक्यूपेशनल थेरेपी मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की जिंदगी में जान डाल देती है। ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, एडल्ट डे केयर, रिहैबिलिटेशन सेंटर, मेंटल हॉस्पिटल आदि में नौकरी के अवसर हासिल कर सकते हैं। कुछ समय नौकरी के बाद आप खुद का क्लिनिक भी खोल सकते हैं।
इसी प्रकार पैरामेडिकल कोर्स में और भी रोजगार है जिसे आप अपने हिसाब से चुन कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है।
पैरामेडिकल स्टाफ की सैलरी कितनी होती हैं :-high salary paramedical course
पैरामेडिकल करने का बाद आपकी सैलरी आपके किए गए कोर्स और आपके अनुभव और आपकी स्किल्स पर निर्भर करता है। आपका सैलरी पैकेज 2,00,000 से 5,00,000 प्रति साल तक हो सकता है। अलग अलग जॉब की सैलरी अलग अलग होती है।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया की पैरामेडिकल क्या होता है? और पैरामेडिकल कोर्स कैसे कर सकते हैं हमें उम्मीद है की paramedical course के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गया होगा अगर paramedical job पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।