old age pension up scheme, old age pension, old age pension up, old age pension list, old age pension status, up old age pension, old age pension scheme, old age pension list up,
old age pension up: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कई पेंशन योजना चलाया जाता है (old age pension scheme) जिसमे वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना शामिल है इन सभी योजना का उदेश्य जरुरत मंदो को आर्धिक सहायता देना है जिससे उत्तर प्रदेश के गरीब नागरिक को जीवन यापन करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
आज के इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना (old age pension up) के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके आलावा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या प्रकिर्या होगा वो भी पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा तो ध्यान से इस पोस्ट को पढ़े. A तो Z जानकारी आपको मिल जायेगा और पेंशन योजना (old age pension up) का लाभ ले पाएंगे.
old age pension up 2023 Important Point
योजना का नाम | वृद्धावस्था पेंशन योजना |
किस ने लांच की | उत्तर प्रदेश सरकार |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक |
उद्देश्य | सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग करना |
आवेदन | सिर्फ ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.sspy-up.gov.in |
साल | 2022 |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 419 0001 |
old age pension up scheme क्या है?
वृद्धावस्था पेंशन योजना को इंग्लिश में Old Age pension scheme कहते है उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युपी के प्रत्येक वृद्ध व्यक्तियों को जीवन यापन के लिए प्रत्येक महीना आर्थिक सहयता के रूप में एक निश्चित राशि उनके बैंक खाता में DBT के माद्यम से दिया जाता है जिससे उनके जीवन यापन में थोड़ा हेल्प हो जाता है और दूसरों पर निर्भर भी रहना पड़ता है।
नीचे उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना (old age pension up) के बारे में बताने जा रहा हूँ की कैसे इस उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (old age pension online) कर सकते है इसके अलावा पेंशन पात्रता और आवेदन प्रक्रिया क्या होगा. सभी जानकरी इस पोस्ट में दूंगा.
उत्तर प्रदेश के किसी भी सम्पत्ति का बैनामा (सेल डीड, दस्तावेज) निकाले
old age pension up का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को आर्थिक सहायता दे कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग करना है इस वृद्धावस्था पेंशन योजना /Old Age pension scheme की शुरुआत उत्तर प्रदश सरकार के द्वारा किया गया है इस old age pension up Scheme के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर लाभार्थी का आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है उसके बाद उनके पेंशन की राशि DBT के माध्यम से प्रत्येक महीना 500 रूपये की धन राशि उनके खाता में भेज दिया जाता है.
Also Read,
kushal yuva karyakram bihar 2023, (KYP)में रोज़गार के लिए स्किल सीखें
UP Awas Vikas Yojana 2023: Uttar Pradesh Chief Minister Housing Scheme List
New bihar ration card 2023 : बिहार राशन कार्ड लिस्ट निकालना डाउनलोड करना सीखे
Bihar Marriage Certificate 2023 online application
New pradhan mantri kaushal vikas yojana 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – PMKVY online Apply
New jai bhim mukhyamantri pratibha vikas yojana 2023 registration
New pradhan mantri garib kalyan yojana 2023, जाने क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
New jal sanchayan yojana 2023, जल संचयन योजना में मिलेगा 75,000 रुपया करे ऑनलाइन आवेदन
New cm krishi ashirwad yojana 2023 : किसानों के लिए सालाना 25 हजार रुपये की मदद
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के की मुख्य बातें | old age pension up
- आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए तथा उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे हो.
- आवेदक की वार्षिक आय अधिकतम शहरी क्षेत्र में रू0 56460/- व ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080/- तक हो, उनको वदधावस्था पेंशन योजना का लाभ ले सकते है
- योजनान्तर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष तक के पात्र आवेदक को रू0 500/- (रू0 300/-राज्यांश एवं रू0 200/केन्द्रांश) एवं 80 वर्ष या उससे अधिक आय के पात्र आवेदक को रू0 500/-(शत्-प्रतिशत केन्द्रांश) प्रतिमाह पेंशन धनराशि दी जाती है।
- आवेदक लाभ लेने के लिए http://sspy-up.gov.in वेब पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाणपत्र (वोटर आई0डी0/राशन कार्ड/आधार कार्ड), बैंक पासबुक की छायाप्रति, आय प्रमाणपत्र आदि स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है।
- ऑनलाइन आवेदक में भरे गये फार्म में आवेदक की फोटो साइज 20 के0बी0 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वही अन्य अपलोड किये गये प्रपत्र पी0डी0एफ0 में 500 के0बी0 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- वृद्धावस्था पेंशन योजना (old age pension up) के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाये जाने के उददेश्य से योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों का सत्यापन प्रत्येक वर्ष मे माह मई एव जून में कराया जाता है। सत्यापनोपरान्त चिन्हित मृतक एव अपात्र पेंशनरों को पेंशन सूची से हटाकर उनके स्थान पर नये लाभार्थियों का चयन किया जाता है।
जनसुनवाई -समाधान पोर्टल उत्तर प्रदेश ऑनलाइन शिकायत करें और स्टेटस देखें
वृद्धावस्था पेंशन योजना पात्रता, old age pension up
आयु | न्यूनतम 60, अधिकतम 150 |
आय | ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 |
पेंशन | यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है |
मासिक अनुदान की धनराशि | Rs 500 |
प्रपत्र अपलोड | आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो आवेदक का आय प्रमाण-पत्र |
uttar pradesh vridhavastha pension yojana online apply
उत्तर प्रदेश वृद्वस्था पेंशन योजना (old age pension up yojana) का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जाना होगा और वृद्वस्था पेंशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है . जिसके बाद जो नया पेज खुलेगा वहाँ “ऑनलाइन आवेदन करें ” पर क्लिक करना है
अब आपको “समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन-पत्र भरे” का पेज खुल जायेगा जो की उत्तर प्रदेश वृद्वस्था पेंशन योजना का ऑनलाइन फॉर्म है . इस द्वस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में पूछी गयी ” व्यक्तिगत विवरण”, “बैंक का विवरण”, “आय का विवरण”, “वृद्वस्था पेंशन का विवरण” और दस्तावेज़(Document) अपलोड करना है.
vridha pension up document size
जो डॉक्यूमेंट आप अपलोड करेंगे उसमे फोटो 20KB ,आयु प्रमाण पत्र , (200 KB) का अपलोड करना होगा. सभी जानकारी को सही भरने पे एवं सभी दस्तावेज अपलोड किय जाने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा. submit करने के बाद अब आपको आपका पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा.
जब आपको पंजीकरण संख्या मिल जायेगा उसके बाद ये न समझे की आपका आवेदन हो गया है अभी और भी प्रोसेस है जिसको करना होगा उसके लिए पंजीकरण संख्या के नीचे ही “कृपया आवेदन की स्थिति के लिए यहाँ क्लिक कर के लॉगिन करें” लिखा मिल जायेगा जिस पर क्लिक करना है. जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. जिसमे अपना स्कीम ,पंजीकरण संख्या , मोबाइल नंबर दर्ज कर “SEND OTP” बटन पे क्लिक करना है.
अब आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको निचे दिए गए बॉक्स में दर्ज कर LOG IN बटन पर क्लिक कर लॉगिन करना है . जिसके बाद लॉगिन हो कर आपका डैशबोर्ड देखा देगा. यहाँ आवेदन की स्थिति वाले बॉक्स में स्टेप -1 पे हरे कलर का सही का निशान लगा होगा बाकि स्टेप 2 पर स्टेप 3 पर लाल निशान होगा मतलब इसके पूरा करना होगा.
जिसके लिए बाये हाथ पे दिए विकल्प ” EDIT /LOCK APPLICATION FORM ” मिल जायेगा जिस पर क्लिक करना है. अब यहाँ यदि भरे हुए आवेदन में किसी प्रकार का गलती हो तो वो सुधर करने के लिए UPDATE बटन क्लिक कर सुधार कर सकते है, यदि कोई संशोधन नहीं है तो FINAL SUBMIT बटन पे क्लिक करे’
विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2021 आवेदन, Shadi Anudan Yojana
वृद्वस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश में संशोधन नहीं किया जा सकता
फाइनल सबमिट पर क्लिक करने पे एक बार आपसे कन्फर्मेशन लेगा , एक बार आवेदक को कन्फर्म कर देते है तो उसके पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता है आवेदन सबमिट होने की स्तिथि में आवेदन का स्तिथि में स्टेप 2 ,हरे रंग में टिक हो जायेगा तीसरे स्टेप में आवेदक अपने आधार कार्ड का सत्यापन करेगा, उसके लिए आधार कार्ड में अंकित उसका नाम ,आधार नंबर एवं लिंग सही सही भरना होगा | जिसके लिए आपको अधिकतम 3 प्रयास मिलेगा आधार सत्यापन के लिए आपसे कन्फर्मेशन लेगा , OK बटन पे क्लिक करने के बाद आपका आधार ऑथेंटिकेट हो जायेगा और फाइनल प्रिंट के लिए पूछा जायेगा जिसको ok कर देना है जिसके बाद आधार सत्यापन होने की स्तिथि में आवेदन का स्तिथि में स्टेप 3 ,हरे रंग में टिक हो जायेगा, और आपका आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी को अग्रसरित हो जायेगा .
अपने आवेदन की स्तिथि जानने के लिए आप कभी भी आवेदक लॉगिन में क्लिक कर सकते है और अपना आवेदन से सम्बंधित विवरण दर्ज कर स्थिति देख सकते है.
- Mkvmoviespoint movies download Hindi dubbed 300MB
- Tamilrockers New Link Tamil Movie Download 720p
- SkymoviesHD Bollywood Hindi Web Series Download
- FF Stylish Nicknames Best Free Fire Nicknames List check
- Merry Christmas Movie Download link Leaked in 720p
ऑनलाइन आवेदन के बाद का प्रक्रिया
जब आप ऑनलइन आवेदन कर देते है उसके बाद यह चार चरणों में कम्पलीट किया जाता है. सबसे पहले आप द्वारा किये गए आवेदन का बीडीओ या एसडीएम स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाता है आपके जानकारी के लिए बता दू ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ के द्वारा स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाता है और शहरी क्षेत्र में एसडीएम के द्वारा स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाता है.
बीडीओ या एसडीएम दवरा स्वीकृत किये जाने के बाद समाज कल्याण अधिकारी उत्तर प्रदेश के द्वारा आवेदक को चेक कर स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाता है उसके बाद पीएफएमएस में बैंक खाता की जांच किया जाता है सही पाए जाने के बाद समाज कल्याण अधिकारी खाता विवरण का पुनः सत्यापन पीएफएमएस के द्वारा किया जाता है इस अंतिम स्टेज में सभी कुछ सभी पाए जाने पर लाभार्थी को वृद्धावस्था पेंशन मिलना शुरू हो जाता है
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन सूची
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 की सूचि देखने के लिए समाज कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर पेंशनर सूची वाले बॉक्स में सभी साल का ऑप्शन मिल जायेगा. जिस भी साल का लिस्ट जानना चाहते है उस पर क्लिक करना होता है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा
इस पेज में सभी जनपद का लिस्ट दिया होता है आपका एरिया जिस भी जनपद में आता है उस पर क्लिक करना होगा. उसके बाद उस जनपद में जितने भी विकासखण्डं होगा उसका लिस्ट खुल जायेगा. इस लिस्ट में जो भी आपका विकासखण्डं होगा उस पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद ग्राम पंचायत खुल जाता है अब आपको अपना ग्राम panchayat या नगर निगम चुनना होगा. जिसके बाद Quarter बाय कुल पेंशनर्स का नंबर आ जायेगा. इस नंबर पर क्लिक करते ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन सूची दिख जायेगा. इस युपी वृद्धा पेंशन सूची को प्रिंट भी le सकते है
इस पोस्ट में मैंने बताया वृद्धावस्था पेंशन उत्तर प्रदेश क्या है और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते है साथ ही वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन करने वाले का क्या लाभ दिया है और वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट कैसे निकल सकते है इन सभी सवालो का जबाब मैंने इस पोस्ट में दे दिया है हमे उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गया होगा फिर भी आपके मन का कोई सवाल रहता है तो कमेंट कर के नीचे पूछ सकते है
- वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन
- वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2021 लिस्ट
- वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2021 List
- मुख्यमंत्री पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2021
- वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश PDF
- वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें
- ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट
- old age pension list
- वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2021 list
- sspy.gov.in pension